भारत में भी लॉन्च होगा मारुति स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन - जानें खुबियां

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का थर्ड जेनरेशन इसी साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान लॉन्च किया था। अब गाड़ीवाड़ी ने रिपोर्ट किया है कि मारुति सुजकी स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन मारुति स्विफ्ट RS नाम से भारत में लॉन्च कर सकती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सुजुकी इसे पहले से ही बेच रहा है। भारत में स्विफ्ट RS को अब तक इसलिए नहीं लाया गया क्योंकि आम स्विफ्ट के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।

भारत में भी लॉन्च होगा मारुति स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन - जानें खुबियां

मारुति स्विफ्ट RS, बलेनो RS की तरह ही होगी जिसे मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि स्विफ्ट RS में भी वही 1-लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो बलेनो RS में लगा है। बता दें कि हाल ही में मारुति स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया गया है।

भारत में भी लॉन्च होगा मारुति स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन - जानें खुबियां

मारुति स्विफ्ट RS को बलेनो RS के नीचे प्लेस किया जाएगा, जिससे यह साफ हो जाता है कि इसकी कीमत भी बलेनो RS कम होगी। वर्तमान में स्विफ्ट पेट्रोल मैनुअल टॉप वेरिएंटी की कीमत 7.31 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) है और स्विफ्ट RS को 7.8 लाख से 8 लाख के एक्स-शोरूम के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में भी लॉन्च होगा मारुति स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन - जानें खुबियां

मारुति स्विफ्ट RS में 998 सीसी का बूस्टरजेट, थ्री-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो कि 101 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंनज को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा जो कि अगले पहियों में पावर सप्लाई करेगा।

भारत में भी लॉन्च होगा मारुति स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन - जानें खुबियां

अनुमान है कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नया मारुति स्विफ्ट RS कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और स्पोर्टी लुक के साथ आएगा। इसके फ्रंट में स्पोर्टी बंपर, साइड स्कर्ट और रूफ माउंटेड स्पॉइलर लगे होंगे। इसके अलावा लुक और स्पोर्टीनेस को बढ़ावा देने के लिए कार के एक्सटीरियर में बॉडी ग्राफिक्स भी लगाए जा सकते हैं।

भारत में भी लॉन्च होगा मारुति स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन - जानें खुबियां

नए मारुति स्विफ्ट RS के अन्य अपडेट की बात करें तो इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक और मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ा मजबूत सस्पेंशन दिया जा सकता है। इतना ही नहीं कार के इंटीरियर में भी स्पोर्टीनेस को बरकरार रखने के लिए कुछ एक्सेंट्स या इक्विपमेंट लगाए जा सकते हैं या फिर RS की ब्रैंडिंग से जुड़े कुछ चीजें जोड़ी जा सकती है।

भारत में भी लॉन्च होगा मारुति स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन - जानें खुबियां

जैसा कि ऊपर हमने बताया कि स्विफ्ट RS को ग्लोबल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है पर कीमत अधिक होने की वजह से इस अभी तक भारत में नहीं लॉन्च किया गया। अब आखिरकार कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने का निर्णय लिया है तो देखते हैं से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। हालांकि कंपंनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Considering The New Swift RS For India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 29, 2018, 16:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X