नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

हाल ही में मारुति सुजुकी ने अर्टिगा का नया 2018 वेरिएंट 7.44 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था।

हाल ही में मारुति सुजुकी ने अर्टिगा का नया 2018 वेरिएंट 7.44 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। इस सेकंड जेनरेशन अर्टिगा को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उतारा गया था और इसकी बुकिंग लॉन्च के कुछ हफ्तों पहले ही खोल दी गई थी। अब लॉन्च के कुछ महिने बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा अपनी पॉपुलर एमपीवी का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

लॉन्च के बाद से ही मारुति अर्टिगा काफी तेजी से बिक रही है। इस 7-सीटर एमपीवी में पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स जोड़े गए हैं और इसे ज्यादा कंफर्टेबल बनाया गया है। हाल ही में कंपनी ने बताया कि बुकिंग खोलने के एक हफ्ते में ही मारुति अर्टिगा ने 10,000 यूनिट की बुकिंग हासिल कर ली थी।

नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

बता दें कि पुरानी मारुति अर्टिगा भी सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध थी। पुरानी जेनरेशन मारुति अर्टिगा सीएनजी कुल 23 किलोमीर प्रति लीटर के आस-पास का माइलेज देती थी। ये मार्केट में काफी सफल भी रहा था।

नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

अब नए 2018 मारुति अर्टिगा में भी सीएनजी का विकल्प आ जाने से इसकी बिक्री में और तेजी आ जाने की उम्मीद है। नई मारुति अर्टिगा सीएनजी वेरिएंट में नया 1.5 लीटर के15 पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो कि 105 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है।

नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

जैसा की आप देख ही रहे होंगे की ये माजूदा रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा कम आउटपुट देता है लेकिन इसके बदले इसकी इंजन दक्षता बढ़ जाती है। जी हीं सीएनजी वेरिएंट रेग्यूलर पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है। हालांकि इसकी सीएनजी जुड़ जाने के कारण इसकी कीमतों मे 40,000 से 50,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। जहां तक उम्मीद है मारुति अर्टिगा के LXi और VXi ट्रिम में सीएनजी का विकल्प दिया जाएगा।

नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

रेग्यूलर मारुति अर्टिगा के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 19.34 किलोमीर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है जबकी इसके सीएनजी वेरिएंट में ये 23 या 24 किलोमीर प्रति लीटर के आस-पास होगा। हालांकि अनुमान है मारुति अर्टिगा सीएनजी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

बता दें कि नई मारुति सुजुकी अर्टिगा कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें चार वैरिएं पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, इस पेट्रोल इंजन वेरिएंट में (LXi, VXi, ZXi and ZXi+) शामिल है। वहीं डीजल इंजन के साथ भी चार वेरिएंट (LDi, VDi, ZDi and ZDi+) शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने अर्टिगा का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दो वेरिएंट (VXi AT and ZXi AT) पेश किया है। ये ऑटोमेटिक वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

कंपनी ने अपनी नई अर्टिगा को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा लंबा, चौड़ा और हल्का बनाया गया है। यदि आकार की बात करें को नई अर्टिगा की लंबाई 4395 एमएम, चौड़ाई 1735 एमएम और उंचाई 1690 एमएम है। हालांकि इसके व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका व्हीलबेस 2740 एमएम ही रखा गया है इसके अलावा इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को कंपनी ने थोड़ा कम किया गया है ये 180 एमएम है।

नए इंजन के साथ आएगा 2018 मारुति अर्टिगा का CNG वेरिएंट - 40,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें

बात करें भारत में नई मारुति अर्टिगा के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मोस्ट पॉपुलर और सफल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Maruti Ertiga CNG Variant To Come With The New 1.5-Litre Petrol Engine (Costlier By Rs 40,000). Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 24, 2018, 16:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X