Maruti Dzire का नया स्पेशल एडिशन लांच, कीमत और फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी लोकप्रिय मिड लेवल सिडान कार डिजायर के नये संस्करण को पेश किया था।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी लोकप्रिय मिड लेवल सिडान कार डिजायर के नये संस्करण को पेश किया था। अब कंपनी ने Maruti Dzire के नये स्पेशल एडिशन को बाजार में पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में लांच किया है। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वर्जन की शुरूआती कीमत 5.55 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 6.55 लाख रुपये तय की है।

Maruti Dzire का नया स्पेशल एडिशन लांच, कीमत और फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे

आपको बता दें कि, ​मारुति सुजुकी डिजायर लंबे समय से भारतीय सड़कों पर फर्राटा भर रही है और ये कार अपने सेग्मेंट में बेस्ट सेलिंग सिडान रह चुकी है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि, इसके नये संस्करण के लांच होने से पहले ही ये कार तकरीबन 7 महीनों की वेटिंग लिस्ट में शामिल हो चुकी थी।

Maruti Dzire का नया स्पेशल एडिशन लांच, कीमत और फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे

कंपनी ने डिजायर के नये स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये हैं जो कि इसके सामान्य मॉडल से अलग करता है। ये कार पेट्रोल और डीजल के केवल एंट्री लेवल यानी की LDi औ LXi ट्रीम में ही उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन डिजायर में 2 ब्लूटूथ स्पीकर स्टीरियो सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट पावर विंडोज़, व्हील कवर और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिये हैं। नई जेनेरेशन के प्लेटफार्म पर तैयार की गई डिजायर को कंपनी ने पिछले संस्करण के मुकाबले ज्यादा बड़ा आकार दिया है जो कि कार के भीतर बेहतर स्पेश प्रदान करता है। ये नया स्पेशल एडिशल मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है हालांकि विकल्प के तौर पर आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा रहा है।

Maruti Dzire का नया स्पेशल एडिशन लांच, कीमत और फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे

कंपनी को उम्मीद है कि, ये नया स्पेशल एडिशन मॉडल आगामी दिवाली तक बेहद ही शानदार बुकिंग दर्ज करेगा। क्योंकि दिवाली के मौके पर बहुतायत लोगों कारों की खरीदारी करते हैं। वहीं ​मिड लेवल सिडान सेग्मेंट में डिजायर का कोई जोड़ नहीं है। हालांकि कंपनी ने स्पेशल एडिशन के इंजन आदि में कोई भी बदलाव नहीं किये हैं। लेकिन कार के भीतर इंटीरियर को और भी बेहतर लुक दिया गया है।

Maruti Dzire का नया स्पेशल एडिशन लांच, कीमत और फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे

नई स्पेशल एडिशन डिजायर में कंपनी ने नये डैशबोर्ड, आरामदायर सीट, ड्यूअल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ज्यादा लेग रूम स्पेश और अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है। डिजायर के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर और डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। दोनों ही कारों में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

Maruti Dzire का नया स्पेशल एडिशन लांच, कीमत और फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे

इसके अलावा ग्राहकों के डिमांड पर आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का भी विकल्प कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि डिजायर का पेट्रोल वैरिएंट 22 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 28.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। आपको बता दें कि, नई डिजायर भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है।

Maruti Dzire का नया स्पेशल एडिशन लांच, कीमत और फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे

कंपनी ने नई स्विफ्ट और डिजायर दोनों को मिलाकर अब तक 42,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज की है। वहीं कंपनी इसकी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए नये सेल्स टार्गेट की तरफ आगे बढ़ रही है। जानकारों का मानना है कि, कंपनी आगामी 2020 तक 20 लाख कारों की बिक्री का रिकॉर्ड पूरा कर लेगी।

Maruti Dzire का नया स्पेशल एडिशन लांच, कीमत और फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे

तो यदि आप भी इस दिवाली पर नई कार घर लाने की सोच रहे हैं तो नई मारुति सुजुकी डिजायर स्पेशल एडिशन आपके लिए एक बेहतर विक​ल्प हो सकती है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये कार अपनी लोकप्रियता और उपयोगिता से पहले ही ग्राहकों का दिल जीत चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Dzire is already the best-selling car in the segment, as well as the country. To boost sales even further, Maruti Suzuki has now announced a new special edition of the Dzire sedan for those customers who want a little extra special treatment.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X