नई महिंद्रा स्कॉर्पियो नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ आएगी

भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी प्रतिष्ठित एसयूवी स्कॉर्पियो के नए वर्जन पर काम कर रही है, जिसे 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।

भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी प्रतिष्ठित एसयूवी स्कॉर्पियो के नए वर्जन पर काम कर रही है, जिसे 2020 तक लॉन्च किया जाएगा। स्कॉर्पियो एक उत्कृष्ट ऑफ-रोड और ऑन-रोड एसयूवी के तौर पर जानी जाती है।

नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ आएगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार कंपनी, नए स्कॉर्पियो के लिए BS-VI ऐमिशन मानदंड वाली इंजन विकसित कर रही है। हालांकी, अन्य ऑटोमोबाइल निर्माता भी BS-VI इंजन विकसित कर रही है क्योकि 2020 में यह अनिर्वाय हो जाएगा।

नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ आएगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

हमने हाल ही में एक लेख जारी किया था कि महिंद्रा, TUV3OO को भी अपडेट करेगी और उसके लिए भी BS-VI इंजन विकसित कर रही है। नए सरकारी नियम के अनुसार, 1 अप्रैल 2020 के बाद से बिकने वाली सभी वाहनों को भारत स्टेज VI के तहत होना अनिर्वाय होगा।

नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ आएगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

रिपोर्ट के मुताबिक नए स्कॉर्पियो की डिजाइन महिंद्रा की साथी और प्रतिष्ठित डिजाइनिंग कंपनी, पिनिनफरिना के द्वारा किया जाएगा और अपने नए डिजाइन के साथ स्कॉर्पियो आगामी टाटा हैरियर (एच 5 एक्स) एसयूवी और जीप कम्पास जैसे प्रतिद्वंद्वी को कड़ा मुकाबला देगी। नई डिजाइन के साथ स्कॉर्पियो में कई अन्य नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ आएगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

अगर इंजन की बात करें तो नए स्कॉर्पियो में नए डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। वर्तमान की महिंद्रा स्कॉर्पियो 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ आती है, जो की 140 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। जो की रीयर व्हील ड्राइव और टॉप मोडल ऑल-व्हील-ड्राइव सीसटम के साथ उपलब्ध है।

नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ आएगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

हाल ही में महिंद्रा ने अपने नए एमपीवी मराजो को काफी आक्रामक तरीके से लॉन्च किया है। मारजो एमपीवी केवल 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो की 121 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है और जल्द ही यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी लॉन्च होगी।

नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ आएगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

इन सबके अलावा, महिंद्रा अपने फ्लैगशिप XUV7OO या Y4OO (सैंग्यॉन्ग रेक्सटॅान पर आधारित) और S201 कॉम्पैक्ट-एसयूवी (सैंग्यॉन्ग टिवोली पर आधारित) को लॉन्च करने वाली है। दोनों वाहनों को कई बार सार्वजनिक सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है।

* सभी तस्वीरें केवल प्रतिनिधित्व उद्देश्यों के लिए हैं।

नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ आएगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

नए महिंद्रा स्कॉर्पियो पर विचार।

अभी तक, आगामी महिंद्रा स्कॉर्पियो मॉडल के बारे में हमे पूर्ण जानकारी नहीं है और हमने जो भी जानकारी साझा की है, वह मीडिया सुत्रों के अनुसार है। वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो के मुख्य प्रतिद्वंदि हैं XUV5OO और TUV3OO। इन दोनो की वजह से स्कॉर्पियो की बिक्री में गिरावट आयी है। आशा है कि 2020 में महिंद्रा स्कॉर्पियो पर्याप्त फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आएगी, ताकी स्कॉर्पियो फिर से ऑटोमोटिव बाजार में अपनी जगह सुनिश्चित कर पाए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mahindra Scorpio Coming In 2020 — BS-VI Engine, Better Looks & Enough To Rival The Tata Harrier. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X