अब ज्यादा सुरक्षित होगी महिंद्रा बोलेरो की सवारी - कई नए सेफ्टी फीचर्स से होगी अपग्रेड

By Abhishek Dubey

महिंद्रा जल्द ही अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी, बोलेरो एसयूवी में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स देने जा रही है। अगले साल से लागू होनेवाले अनिवार्य सुरक्षा पैमानों के मद्देनजर महिंद्रा जल्द ही बोलेरो में एयरबैग्स और एबीएस जोड़कर बड़ा अपग्रेडेशन करने जा रही है।

महिंद्रा बोलेरो: नए सेफ्टी फीचर्स से लैस - लज्द होगी लॉन्च

दरअसल अगले साल जुलाई 2019 से भारत में बीएनवीएसएपी यानी भारत न्यू वीइकल सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम लागू होगा। इसके तहत भारत में बिकने बाली हर कार के लिए न्यूनतम सुरक्षा मानक तय किए गए हैं। इनमें हर कार में एबीएस, एयरबैग्स, सीट बेल्ट वॉर्निंग लाइट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिया जाना अनिवार्य है।

महिंद्रा बोलेरो: नए सेफ्टी फीचर्स से लैस - लज्द होगी लॉन्च

फिलहाल बोलेरो महिंद्रा की एकमात्र ऐसी एसयूवी है जिसमें एयरबैग्स और एबीएस जैसे सुरक्षा फीचर्स नहीं दिए गए हैं। ऐसे में यदि जल्दी इस एसयूवी में एबीएस, एयरबैग्स, सीट बेल्ट वॉर्निंग लाइट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाते हैं तो यह पहले से काफी ज्यादा सेफ हो जाएगी। महिंद्रा की यह बहुउपयोगिता एसयूवी भारत के ग्रामीण इलाकों में पहले से ही काफी लोकप्रिय है, और यदि इसको एबीएस, एयरबैग्स, सीट बेल्ट वॉर्निंग लाइट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स से अपग्रेड किया जाता है तो यह शहरी इलाकों में भी अच्छा बिज़नेस कर सकती है।

महिंद्रा बोलेरो: नए सेफ्टी फीचर्स से लैस - लज्द होगी लॉन्च

फिलहाल महिंद्रा में सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडोस, कीलेस एंट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ MP3 प्लेयर, ड्राईवर इन्फोर्मेशन डिस्प्ले, वुड फिनिश सेंट्रल बेज़ल और रियर वाशर और वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। और अगर इसमें एबीएस और एयररबैग्स जैसे फीचर्स भी जोड़ दिए जाते हैं तो यह महिंद्रा के सेफेस्ट एसयूवीस में से एक होगी।

महिंद्रा बोलेरो: नए सेफ्टी फीचर्स से लैस - लज्द होगी लॉन्च

अभी महिंद्रा बोलेरो दो इंजन ऑप्शंस सब-4 मीटर 'पावर+' और रेगूलर मॉडल्स में उपलब्ध है। पावर+ में mHawk 1.5-लीटर, थ्री सिलिंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 70bhp की अधिकतम पावर और 195Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। रेगुलर बोलेरो वेरिएंट में m2DiCR 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जो 63bhp की पावर और 180Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है।

महिंद्रा बोलेरो: नए सेफ्टी फीचर्स से लैस - लज्द होगी लॉन्च

अभी बोलेरो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.2 लाख रुपए है। एबीएस, एयरबैग्स और अन्य सेफ्टी फीचर्स के जुड़ने के बाद इसकी कीमत संभवतः कम से कम 30 हजार रुपए तक ​बढ़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The new Mahindra Bolero with ABS and airbags will be introduced soon to comply with Bharat New Vehicle Safety Assessment Program (BNVSAP). Read full story in hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X