जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

नई हुंडई सैंट्रो 2018 टॉप फीचर्स: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार नई 2018 हुंडई सैंट्रो को रीविल कर दिया है। हालांकि अभी इसका लॉन्च होना बाकी है पर कंपनी ने इसके फीचर्स सार्वजनिक कर दिये हैं। कंपनी की तरफ से आधिकारिक तस्वीरें आना बाकि है लेकिन इंटरनेट पर वो भी लीक हो चुका है। नई हुंडई सैंट्रो 2018 में कंपनी ने इस बार ऐसा बहुत कुछ दिया है जो कि इस सेगमेंट में कार खरीदने के लिए मजबूर करेगा।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

बता दें कि हुंडई सैंट्रो का यह नया वर्जन कंपनी के पुराने सैंट्रो से ही प्रभावित है। ज्ञात हो कि हुंडई सैंट्रो को 2000 के शुरुआती सालों में उतारा गया था और ये काफी पॉपुलर और सफल रही। हालांकि 15 वर्षों तक बिकने के बाद इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था और अब इसे एक बार फिर उतारा जा रहा है।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

नई अपकमिंग सैंट्रो में बिल्कुल नया 1.1-लीटर फोर-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 68 बीएचपी की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। सैंट्रो हुडंई की पहली कार होगी जिसमें AMT का विकल्प मिलेगा।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

इसके अलावा हुंडई नई सैंट्रो का सीएनजी वेरिएंट भी उतारेगी जिसमें 1.1-लीटर का ही इंजन लगा होगा। सीएनजी वेरिएंट का आउटपुट थोड़ा कम होगा। ये इंजन 58 बीएचपी की पावर और 84 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरटे करता है। दावा है कि हुंडई सैंट्रो का पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर का माइलेज देती है वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

अब जानते हैं कि नई हुंडई सैंट्रो 2018 में कौन से ऐसे बेस्ट फीचर्स दिये गए हैं जो आपको जानने चाहिए:

नया डिजाइन

हुंडई सैंट्रो 2018 को कंपनी के नए डिजाइन लैंगवेज रिथमिकल टेन्शन पर बनाया गया है। इसकी मुख्य बात है कि इसका स्ट्रक्चर एक टॉल ब्यॉय जैसा है और इसमें कास्केडिंग ग्रिल भी मिलते हैं। हालांकि इसके डिजाइन की प्रतिक्रिया अभी मिली जुली है। कई लोग इससे प्रभावित हैं तो कई लोगों को इसमें कुछ भी नयापन नहीं लग रहा है।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई सैंट्रो में सेगमेंट का पहला 7-इंची टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड और रियर पार्किंग कैमरा भी इसी सिस्टम में मिलता है।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

पीछे के पैसेंजर के लिए विशेष AC वेंट्स

नई हुंडई सैंट्रो में बेहद ही कारगर एसी लगा होगा और इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए पीछे के रो में भी एसी वेंट्स लगाए गए हैं। ये भी सेगमेंट में पहला और इकलौता होगा।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT)

ड्राइवर के काम को और आसान बनाने के लिए नई 2018 हुंडई सैंट्रो में AMT का विकल्प भी दिया जाएगा। ये 5-स्पीड AMT ड्राइविंग को और भी आसान बनाएगा। वैसे और भी कई कारों में यह फीचर मिलता है लेकिन हुंडई सैंट्रो में इसे खासा प्रभावि ढंग से इस्तेमाल किया गया है। सैंट्रो में जो यह AMT दिया गया है उसे खुद हुंडई ने विकसीत किया है जिसे हुंडई ने स्मार्ट ऑटो AMT टेक्नोलॉजी नाम दिया है।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

CNG वेरिएंट

हुंडई नई सैंट्रो का सीएनजी वेरिएंट भी उतारेगी जिसमें 1.1-लीटर का ही इंजन लगा होगा। सीएनजी वेरिएंट का आउटपुट थोड़ा कम होगा। ये इंजन 58 बीएचपी की पावर और 84 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरटे करता है। ये सीएनजी वेरिएंट 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स

नई हुंडई सैंट्रो को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसके कारण कार पहले से ज्यादा हल्की और मजबूत हो गई है। इसके कारण कार सेफ तो होती ही है साथ ही इसका संतुलन भी बेहतर होता है। इसके अलावा एबीएस + ईबीडी और ड्राइवर-साइड एयरबैग सभी वेरिएंट में मिलेंगे। साथ ही सबसे महंगे वाले मॉडल में फ्रंट पैसेंजर के लिए भी एयरबैग लगा होगा।

जानें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के टॉप फीचर्स

हुंडई सैंट्रो के अन्य टॉप फीचर्स

इलेक्ट्रिकली-एडजेस्टेबल ORVMs

स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

पावर विंडो

रिवर्स पार्किंग सेंसर + कैमरा

इको कोटिंग टेक्नोलॉजी

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Santro 2018 Top Features — Tall-Boy Design, Touchscreen Unit, Rear AC Vents, AMT & More. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 10, 2018, 11:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X