विडियो: डीलरशीप पर पहुंचनी शुरू हुई नई हुंडई सैंट्रो

नई हुंडई सैंट्रो को 23 अक्टूबर 2018 को भारत में लॉन्च होना है। इसकी तौयारियां धीरे-धीरें पुरी हो चली है और अब इसे डीलरशीप तक डिलेवर किया जा रहा है। ऐसे ही हुंडई के एक डीलरशीपक के यहां से एक विडियो आया है जिससे कार को और भी अच्छे से जाना जा सकता है।

विडियो: डीलरशीप पर पहुंचनी शुरू हुई नई हुंडई सैंट्रो

सैंट्रो का जो नया विडियो आया है उसे देखकर पता चलता है कि नए सैंट्रो में पहले के मुकाबले बड़ा केबिन स्पेस दिया गया है। इसमें पीछे के यात्री सीट में पैसेंजर के लिए लेग रूम भी काफी कंफर्टेबल है। साथ ही इसमें बड़ा बूट दिया गया है। पीछे के पैसेंजर के लिए भी अलग से एसी वेंट्स लगे हैं जो कि इस सेगमेंट और कीमत पर पहली बार है।

विडियो: डीलरशीप पर पहुंचनी शुरू हुई नई हुंडई सैंट्रो

टॉप-स्पेक ट्रिमि में विशेष तौर पर 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा होगा जो कि एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक की कनेक्टिविटी के साथ आता है। साथ ही इसकी प्रीमियमनेस को और बढ़ाने के लिए AC वेंट्स के चारों तरफ सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।

विडियो: डीलरशीप पर पहुंचनी शुरू हुई नई हुंडई सैंट्रो

नई हुंडई सैंट्रो में जो इनफोटेनमेंट सिस्टम लगा है वो ढ़ेर सारी स्मार्ट कनेक्टिविटि के साथ आता है। इसमें टेक्नोमीटर से जुड़ी सभी जानकारियों के साथ MID (मल्टी इन्फॉरमेशन डिस्प्ले) दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील की डिजाइन ग्रैंड आई10 की तरह ही है और इसमें ऑडियो और ब्लूटूथ के फंक्शन मिलते हैं। इस स्टीयरिंग व्हील में भी सिल्वर एक्सेंट्स दिये गए हैं।

विडियो: डीलरशीप पर पहुंचनी शुरू हुई नई हुंडई सैंट्रो

कुल मिलाकर नई हुंडई सैंट्रो 2018 का डिजाइन शानदार है और एकदम फ्रेश लगता है। इसके फ्रंट में कास्केडिंग ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप और लैम्प और ग्रिल के आस-पास ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। कार की साइड प्रोफाइल भी काफी एलिगेंट है और पहले के मुकाबले ये ज्यदा स्पोर्टी लगती है।

विडियो: डीलरशीप पर पहुंचनी शुरू हुई नई हुंडई सैंट्रो

नई अपकमिंग सैंट्रो में बिल्कुल नया 1.1-लीटर फोर-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 68 बीएचपी की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। इसके अलावा मैग्ना और स्पोर्ट्ज ट्रिम में AMT का भी विकल्प होगा। सैंट्रो हुडंई की पहली कार होगी जिसमें AMT का विकल्प मिलेगा।

विडियो: डीलरशीप पर पहुंचनी शुरू हुई नई हुंडई सैंट्रो

इसके अलावा हुंडई नई सैंट्रो का CNG वेरिएंट भी उतारेगी जिसमें 1.1-लीटर का ही इंजन लगा होगा। CNG वेरिएंट का आउटपुट थोड़ा कम होगा। ये इंजन 58 बीएचपी की पावर और 84 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरटे करता है। CNG मॉडल भी सिर्फ मैग्ना और स्पोर्ट्ज ट्रिम में उपलब्ध होगा। दावा है कि हुंडई सैंट्रो का पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर का माइलेज देती है वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।

विडियो: डीलरशीप पर पहुंचनी शुरू हुई नई हुंडई सैंट्रो

सैंट्रो के सभी वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट वार्निंग और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलेगा। साथ ही टॉप-स्पेक सैंट्रो में विशेष तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

बात करें नई हुंडई सैंट्रो 2018 के भारत में प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति वैगनआर, मारुति सेलेरियो, रेनॉ क्विड और टाटा टियागो से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Santro Starts Arriving At Dealerships — More Details Revealed In New Video. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 17, 2018, 16:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X