मारुति वैगनआर के लिए खतरा बनी नई हुंडई सैंट्रो - बुकिंग 45,000 यूनिट के पार

लॉन्च होने से पहले ही हुंडई सैंट्रो ने अपना जलवा दिखान शुरू कर दिया था और अब नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। जी हा, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि नई हुंडई सैंट्रो को 21 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया गया, लेकिन इससे कुछ दिन पहले ही अर्थात 10 अक्टूबर को इसकी बुकिंग खोल दी गई थी। लॉन्च होने के दिन तक ही इसने 15,000 यूनिट की बुकिंग हासिल कर ली थी और अब लॉन्च के करीब दो महिने बाद इसने 45,000 यूनिट की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

मारुति वैगनआर के लिए खतरा बनी नई हुंडई सैंट्रो - बुकिंग 45,000 यूनिट के पार

45,000 यूनिट की बुकिंग के साथ ही हुंडई सैंट्रो, दो महिने में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कारों के टॉप 10 के लिस्ट में भी शामिल हो गई है। अगर ये सिलसिला जारी रहा तो ये टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में पहुंच जाएगी और इसका सबसे बड़ा खतरा मारुति वैगनआर को है। क्योंकि ये सबसे ज्यादा उसी के ग्राहक अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

मारुति वैगनआर के लिए खतरा बनी नई हुंडई सैंट्रो - बुकिंग 45,000 यूनिट के पार

हुंडई सैंट्रो को 3.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये इंट्रोडक्टरी कीमत थी और ये कीमत पहले 50,000 ग्राहकों पर ही लागू होता है। इसके बाद कीमतें बढ़ जाएंगी। नई हुंडई सैंट्रो 2018 कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें डीलाइट, एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा शामिल है। इसके अलावा नई सैंट्रो CNG में भी उपलब्ध होगी।

मारुति वैगनआर के लिए खतरा बनी नई हुंडई सैंट्रो - बुकिंग 45,000 यूनिट के पार

नई हुंडई सैंट्रो 2018 में बिल्कुल नया 1.1-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 68 बीएचपी की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको AMT का भी विकल्प मिलेगा जो कि हुंडई की किसी कार में पहली बार होगा। इसके अलावा नई हुंडई सैंट्रो 2018 सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

मारुति वैगनआर के लिए खतरा बनी नई हुंडई सैंट्रो - बुकिंग 45,000 यूनिट के पार

हुंडई का दावा है कि नई सैंट्रो का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर के ऊपर है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति-लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इसका मैनुअल सीएनजी वेरिएंट 30.5 किलोमीर प्रति किलोग्राम की शानदार माइलेज देती है।

मारुति वैगनआर के लिए खतरा बनी नई हुंडई सैंट्रो - बुकिंग 45,000 यूनिट के पार

सेफ्टी के मामले में भी हुंडई सैंट्रो लोगों को काफी आकर्षित करती है। इसमें इम्पैक्ट सेन्सिंग ऑटो डोर लॉक, स्पीड सेन्सिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, डुअल-एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, पेडेस्ट्रियन सेफ्टी नॉर्म्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं।

मारुति वैगनआर के लिए खतरा बनी नई हुंडई सैंट्रो - बुकिंग 45,000 यूनिट के पार

नई हुंडई सैंट्रो 2018 कुल 7 कलर में उपल्ध है जिसमें टायफून सिल्वर, वाइट, डार्क ग्रे, बेज, मरिन ब्लू, रेड और ग्रिन कलर शामिल है।

मारुति वैगनआर के लिए खतरा बनी नई हुंडई सैंट्रो - बुकिंग 45,000 यूनिट के पार

भारत में नई हुंडई सैंट्रो 2018 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से रेनो क्विड, मारुति सेलेरियो और टाटा टियागो से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai Santro clocks 45,000 bookings: Pulls customers from Maruti WagonR. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X