देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

हुंडई सैंट्रो पहले भी भारतीय बाजार में अपना शानदार कमाल दिखा चुका है। एक समय ये देश के मध्यम वर्गीय परिवार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में से एक रही है।

भारतीय बाजार में हैचबैक कारों का शुरू से ही बोलबाला रहा है। हैचबैक सेग्मेंट में देश की पहली कार मारुति 800 को पेश किया गया। उस दौरान इस कार ने जो तारीखें लिखीं वो आज भी कामयाबी की बेशुमार कहानिंया कहती हैंं। मारुति को इस सेग्मेंट में टक्कर देने के लिए कोरिया की वाहन निर्माता हुुंडई ने देश में कदम रखा और घरेलु बाजार में इस कंपनी ने पहली बार सेंट्रो को पेश किया।

इस कार ने बाजार में आते ही न केवल ग्राहकों के हाथों को उनके बटुए तक पहुंचाया बल्कि मारुति सुजुकी के माथे पर एक बल से दे दिया। हाल ही में हुंडई ने देश की सड़क पर एक बार फिर से अपनी लोकप्रिय कार सैंट्रो को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दायरे में दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को एक बार फिर से ग्राहकों से वही प्रतिक्रिया मिल रही है जो इसके पिछले मॉडल को मिल रही थी।

देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

हुंडई इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी इस छोटी हैचबैक कार सैंट्रो की शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपये एक्सशोरूम तय की है। कंपनी ने इस कार को पिछले मॉडल के मुकाबले और बेहतर और शानदार डिजाइन से सजाया है। इसके अलावा इसमें कुछ ऐसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार इस्तेमाल किये गये हैं।

देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

हुंडई सैंट्रो पहले भी भारतीय बाजार में अपना शानदार कमाल दिखा चुका है। एक समय ये देश के मध्यम वर्गीय परिवार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में से एक रही है। हुंडई सैंट्रो मारु​ति वैगनआर, रेनाल्ट क्वीड और दैटसन गो को खासी टक्कर दे रही है। आज हम आपको अपने इस लेख में हुंडई सैंट्रो से जुड़ी कुछ खास बाते बतायेंगे जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइये जानते हैं वो खास बातें -

देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

हुंडई सैंट्रो: वैरिएंट और कीमत

नई हुंडई सैंट्रो 2018 कुल 5 बेसिक ट्रीम में उपलब्ध है, जिसमें डी लाइट, ऐरा, मैग्ना, स्पोर्ट और एस्टा शामिल हैं। भारतीय बाजार में हुंडई सैंट्रो की शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपये तय की गई है। ये कीमत एंट्री लेवल वैरिएंट डी लाइट की है। वहीं टॉप एंड मॉडल स्पोर्ट सीएनजी की कीमत भारतीय बाजार में 5.64 लाख रुपये तय की गई है।

आप यहां नीचे सभी वैरिएंट्स और उनकी कीमत जान सकते हैं:

Variants Prices
DLite Rs 3.89 Lakh
Era Rs 4.24 Lakh
Magna Rs 4.57 Lakh
Magna AMT Rs 5.18 Lakh
Sportz Rs 4.99 Lakh
Sportz AMT Rs 5.46 Lakh
Asta Rs 5.45 Lakh
Magna CNG Rs 5.23 Lakh
Sportz CNG Rs 5.64 Lakh
देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

नई हुंडई सैंट्रो का पॉवर और टॉर्क

आपको बता दें कि, हुंडई ने सैंट्रो को केवल एक ही इंजन आॅप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। इस कार में कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा ये कार सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध है। ये ​केवल मिड ट्रीम यानि कि मैग्ना और स्पोर्ट के साथ आता है। इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल​ गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। हम यहां पर नीचे दोनों वैरिएंट यानि कि पेट्रोल और सीएनजी के पॉवर और टॉर्क के बारे में बता रहे हैं।

नई हुंडई सैंट्रो पेट्रोल और सीएनजी का पॉवर-

Variants Power (bhp) Torque (Nm)
1.1-litre Petrol 68

99

1.1-litre CNG 58

84

देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

नई हुंडई सैंट्रो 2018 का माइलेज और ईंधन क्षमता

कंपनी ने नई हुंडई सैंट्रो में 35 लीटर की धारिता का फ्यूल टैं​क दिया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया है जिससे ये कार अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करती है। पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी वैरिएंट भी आपके जेब पर पड़ने वाले बोझ को काफी हद तक कम करता है।

हम यहां नीचे पेट्रोल और सीएनजी का माइलेज दे रहे हैं -

Variants Mileage (km/l)
1.1-litre Pterol 20.3
1.1-litre CNG 30.48
देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

नई हुंडई सैंट्रो 2018 का आकार और ग्राउंड क्लीयरेंस

भारतीय सड़कों पर गौर करें तो यहां पर लांच किये जाने वाली कारों में ग्राउंड क्लीयरेंस को लेकर खासी उहापोह की स्थिति बनी रहती है। लेकिन नई हुंडई सैंट्रो में कंपनी ने बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान किया है। इस कार में कुल 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जो कि आपको किसी भी प्रकार के सड़क पर आसानी से ड्राइव करने की सुविधा प्रदान करता है।

हम यहां पर नई हुंडई सैंट्रो 2018 के आकार के बारे में बता रहे हैं-

Dimensions Scale (mm)
Length 3610
Width 1645
Height 1560
Wheelbase 2400
देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

नई हुंडई सैंट्रो 2018 का टॉयर साइज और बूट स्पेश

इस कार में कंपनी ने 13 और 14 इंच का टायर प्रयोग किया है। ये अलग अलग वैरिएंट के अनुसार प्रयोग किया गयाहै। लोअर ट्रीम में कंपनी ने छोटे 155/80 R13 टायर का इस्तेमाल किया है। वहीं बड़े ट्रिम में कंपनी ने बड़े 165/70 R14 टायर का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बूट स्पेश की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 265 लीटर की क्षमता का बूट स्पेश दिया है। जिसमें आप अपनी जरूरत के लगेज को रख सकते हैं। इतना ही बड़ा बूट स्पेश मारूति सेलेरियो में भी दिया गया है जो कि हुंडई सैंट्रो की कड़ी प्रतिद्वंदी है।

देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

हुंडई सैंट्रो के रंग:

नई हुंडई सैंट्रो 2018 भारतीय बाजार में कुल 7 अलग अलग रंगो में उपलब्ध है। जिसमें टाइफून सिल्वर, पोलॉर व्हाईट, स्टारडस्ट ग्रे, इम्पीरियल बीज, मरीन ब्लू, फेयरी रेड और डायना ग्रीन शामिल हैं। इन सभी रंग की कारों को कंपनी ने लांचिंग के दौरान पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और रंग के साथ हुंडई सैंट्रो को लोग खासा पसंद कर रहे हैं।

देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

नई हुंडई सैंट्रो 2018 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

हुंडई ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार को पेश किया है और ये कार अपने बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी के बूते एक बार फिर से खासी मशहूर हो रही है। आपको बता दें कि, इस कार के लांच होने के महज 15 दिनों के बीच ही कंपनी ने 28,000 नई हुंडई सैंट्रो की बुकिंग दर्ज की है जो कि स्वयं ही इसकी सफलता की कहानी बता रही है। इसके अलावा सैंट्रो पर लोगों का लंबे अर्से से विश्वास है। बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरूख खान लंबे अर्से से हुंडई सैंट्रो के ब्रांड अम्बेस्डर हैं, इस कार लांच होने के दौरान वो भी मौके पर मौजूद थें।

देश की सबसे मशहूर छोटी कार के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

नई सैंट्रो में ब्लैक प्लास्टिक रिफ्लेक्टर का भी प्रयोग किया गया है। यदि इस कार के ओवरआॅल डिजाइन की बात करें तो ये अपने प्राइज सेग्मेंट में एक बार फिर से सबको संतुष्ट करती है। इसके अलावा ग्राहकों के बीच इस मॉडल का वर्षो पुराना विश्वास भी कायम है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बजट हैचबैक कारों के सेग्मेंट में एक पुराने योद्धा की वापसी हो चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai India recently launched their all-new Santro in the Indian market. The Hyundai Santro 2018 comes with a starting price of Rs 3.89 lakh, ex-showroom (India). The 2018 Santro comes with an all-new design in-line with the current fluidic language of Hyundai while also featuring a host of equipment, including a few segment firsts. Here are the top things to know about the most popular hatchbacks in the Indian market, the new Hyundai Santro 2018.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X