लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

हुंडई अपनी न्यू जेन 2018 हुंडई सैंट्रो भारत में लॉन्च करने के लिए पुरी तरह तैयार है। इसे 26 अक्टूबर 2018 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कई तस्वीरें लीक हो गई हैं जिसमें कार की एक्स्टीरियर और इंटीरियर का खुलासा होता है।

लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

नई हंडई सैंट्रो का आगे का हिस्सा पुरा तरह से रिडिजाइन किया गया है। इसमें काले कलर के नए ग्रिल लगे हैं जिसके साइड में क्रोम वर्क किया गया है, फॉग लैंप, ग्रिल के आस-पास काले कलर की प्लास्टिक क्लैडिंग और फॉग लैंप के साथ ही स्पोर्टी बंपर भी लगे हैं। पहले के मुकाबले आगे से कार काभी आक्रामक और स्पोर्टी लगती है।

लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

कार के पीछे के हिस्से की बात करें तो इसमें नए डिजाइन के टेल लाइट क्ल्स्टर लगे हैं। हालांकि तस्वरों में इसका पीछे का बंपर नहीं दिख पाया क्योंकि इसे ढ़ंका गया था। इसके अलावा विंडशील्ड के ऊपर स्टॉप लैंप भी लगा है। कुल मिलाकर नए सैंट्रो की डिजाइन काफी आधूनिक और स्पोर्टी तो लगती है लेकिन साथ ही इसमें पुरानी सैंट्रो का अहसास भी होता है।

लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

स्वभाविक तौर पर आज-कल की अधिकतर कारें प्रीमियम इंटीरियर के साथ आ रही हैं। नई सैंट्रो भी इससे कुछ जुदा नहीं है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके केबिन को डुअल-टोन थीम पर बनाया गया है।

लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

इन सबके अलावा हुंडई सैंट्रो के टॉप मॉडल में पीछे के पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स भी लगे होंगे। सैंट्रो के सभी वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट वार्निंग और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलेगा। साथ ही टॉप-स्पेक सैंट्रो में विशेष तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

हुंडई सैंट्रो को कुल पांच वेरिएंट में उतारा जाएगा, जिसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, स्पोर्ट्ज़ (O) और एस्टा शामिल हैं। अनुमान है कि नई हुंडई सैंट्रो को 3.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाए।

लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

नई अपकमिंग सैंट्रो में बिल्कुल नया 1.1-लीटर फोर-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का भी विकल्प होगा। सैंट्रो हुडंई की पहली कार होगी जिसमें AMT का विकल्प मिलेगा।

Image Courtesy: Facebook

लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

हुंडई सैंट्रो कंपनी की बहुत पुरानी कार है। करीब 16 वर्षों तक बिकने के बाद वर्ष 2015 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब जो नई सैंट्रो आनेवाली है वो भी कुछ-कुछ पुरानी सैंट्रो की तरह ही दिखेगी। हुंडई AH2 सैंट्रो इस समय भारत की सबसे मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार है। लोग इसका बेसब्रि से इंतजार कर रहे हैं और कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करने वाली है।

लॉन्च होने से पहले नई 2018 हुंडई सैंट्रो की तस्वीरें लीक

भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद यह नई सैंट्रो टाटा टियागो और मारुति सुजुकी सेलेरियो को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। फिलहाल ये दोनों कारें मार्केट में काफी पॉपुलर हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Santro Images Leaked — Exterior Design And Interior Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 8, 2018, 10:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X