नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

भारतीय बाजार में इस नई हुंडई सैंट्रो की शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपये तय की गई है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार का लंबे समय से देश को इंतजार था।

देश की राजधानी दिल्ली के मशहूर ताज पैलेस होटल में आज जैसे ही एक पुराने दिग्गज की वापसी के लिए मंच सजा वैसे ही देश भर की निगाहें उस हल्की नीली रौशनी से ढ़के मंच की तरफ आ गड़ी। मौका था देश की सड़क पर एक पुराने योद्धा की वापसी और और साथ में इस्तेकबाल के लिए बाहें फैलाए मौजूद थें बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान। जी हां, बड़े ही भव्य आयोजन के साथ दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार New Hyundai Santro को भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से लांच कर दिया।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

भारतीय बाजार में इस नई हुंडई सैंट्रो की शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपये तय की गई है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार का लंबे समय से देश को इंतजार था। विशेषकर मध्यम वर्गीय परिवार इस कार के लिए आंखे बिछाये बैठा था। खैर नई हुंडई सैंट्रो को कपंनी ने बेहद ही स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया है जो कि अपने पिछले मॉडल से बिलकुल अलग है। इसे कंपनी ने आधुनिक तकनीकी और फीचर्स से सजाया है। तो आइये आज हम आपको अपने इस लेख में नई हुंडई सैंट्रो के फस्ट लुक रिव्यू से रूबरू कराते हैं और बताते हैं कि इस कार में क्या कुछ नया और खास है -

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

नई हुंडई सैंट्रो की डिजाइन और स्टायलिंग:

किसी भी कार को देखते समय सबसे पहले हमारे जेहन में उसकी डिजाइन और स्टायलिंग ही आती है। यदि इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस कार को अपने खास पारंपरिक टॉल ब्वाय के लुक को कायम रखते हुए सजाया है। इस कार में कंपनी ने नये कास्काडिंग ग्रील का प्रयोग किया है। इसके अलावा स्वेप्टबैक हेडलैम्प, फॉग लैम्प, और कार के फ्रंट ग्रील के चारो तरफ एक ब्लैक प्ला​स्टीक की क्लैडिंग को शामिल किया है।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

इसके अलावा नये सैंट्रो के साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इस कार में विंडोलाइन को शामिल किया है। जो कि हवा में उड़ने का अहसास कराती है। इतना ही नहीं नई सैंट्रो में कंपनी ने Z-shape कैरेक्टर लाइन का प्रयोग किया है जो कि व्हील के चारो तरफ बनाई गई है। ये कार को एक नया फ्रैश और आधुनिक लुक प्रदान करता है।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

नई सैंट्रो के पिछले हिस्से को कंपनी ने बेहद ही संजीदगी से सजाया है। इसमें नये और बड़े विंडशिल्ड का प्रयोग किया गया है। नये डिजाइन की टेल लाइट क्लस्टर, हाई स्टॉप लैम्प और नये रियर बम्फर के साथ नई सैंट्रो में ब्लैक प्लास्टिक रिफ्लेक्टर का भी प्रयोग किया गया है। यदि इस कार के ओवरआॅल डिजाइन की बात करें तो ये अपने प्राइज सेग्मेंट में एक बार फिर से सबको संतुष्ट करती है। इसके अलावा ग्राहकों के बीच इस मॉडल का वर्षो पुराना विश्वास भी कायम है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बजट हैचबैक कारों के सेग्मेंट में एक पुराने योद्धा की वापसी हो चुकी है।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

नई हुंडई सैंट्रो का इंटीरियर:

नई सैंट्रो का इंटीरियर भी बेहद ही खास है। इस कार के इंटीरियर को कंपनी ने ड्यूअल टोन थीम से सजाया है जिसमें ब्लैक और बीज कलॅर का प्रयोग किया गया है। कार के डैशबोर्ड के डिजाइन को बेहद ही साफ सुथरा और और आकर्षक बनाया गया है। इसके अलावा इसमें प्रयुक्त किया गये एसी वेंट्स को नया डिजाइन दिया गया है। डैशबोर्ड पर एसी वेंट्स के चारो तरफ सिल्वर एक्सेंट का भी प्रेगया किया गया है। इसके अलावा गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील पर भी सिल्वर एक्सेंट का बखूबी प्रयोग देखने को मिला है। कार के भीतर कंपनी ने स्पेश का भी पूरा ख्याल रखा है। भले ही ये एक छोटी कार है लेकिन कार में बैठने वाले यात्रियों को पूरा लेग रूम और हेडरूम मिलता है।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

नई हुंडई सैंट्रो के फीचर्स:

हुंडई शुरू से ही अपने ग्राहकों के लिए शानदार और आधुनिक फीचर्स प्रदान करने के लिए मशहूर रही है। नई हुंडई सैंट्रो में भी कंपनी ने अपनी उसी परंपरा का निर्वहन किया है। इस कार में कंपनी ने 7 इंच का शानदार ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। ये सिस्टम एंड्रॉएड आॅटो, एप्पल कार प्ले और मिररलिंक से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में पहली बार रियर एसी वेंट्स का भी प्रयोग किया गया है। जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार किया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने नई सैंट्रो में रियर एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड आॅडियो कंट्रोल, आकर्षक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, टर्न इंडीकेटर और रियर वाइपर को शामिल किया गया है।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

नई हुंडई सैंट्रो के सेफ्टी फीचर्स:

कंपनी ने इस कार में सेफ्टी फीचर्स पर भी बखूबी ध्यान दिया है। इस कार में कंपनी ने एबीएस, ईबीडी को स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर रखा है। इस कार के टॉप एंड वैरिएंट में कंपनी ने कुछ एडिशनल फीचर्स को भी शामिल किया है। जिसमें पैसेंजर एयरबैग, कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, आईआरवीएम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम इत्यादि। यानि कि अपने प्राइज सेग्मेंट में कंपनी नई सैंट्रो में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को भी प्रदान कर रही है।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

नई हुंडई सैंट्रो की इंजन दक्षता और माइलेज:

कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 68 बीएचपी की पॉवर और 99 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा ये कार सीएनजी फ्यूल आॅपशन के साथ भी उपलब्ध होगी।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

सीएनजी फ्यूल आॅप्शन के साथ नई सैंट्रो का इंजन 85 बीएचपी की पॉवर और 84 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं माइलेज की बात करें तो सैंट्रो का पेट्रोल वैरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है और सीएनजी वैरिएंट 30.5 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम का माइलेज प्रदान करती है।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

New Hyundai Santro के प्रतिद्वंदी:

नई सैंट्रो को कंपनी ने पूरी तरह से आधुनिक तकनीकी और फीचर्स से सजाया है। एक बेहद ही शानदार एंट्री लेवल हैचबैक कार है। भारतीय बाजार में ये कार रेनाल्ट क्विड, मारुति सेलेरियो, मारुति वैगनआर और टाटा टिएगो को कड़ी टक्कर देगी। इसके अलावा हुंडई सैंट्रो इसके पहले भी भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान शुरू से ही इस कार के ब्रांड अम्बेसडर रहे हैं। आज भी इस कार के नये संस्करण को पेश करने के दौरान उन्होनें ही इस कार को लांच किया। खैर उम्मीद की जा रही है नई हुंडई सैंट्रो एक बार फिर से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करेगी।

नई हुंडई सैंट्रो फस्ट लुक रिव्यू — ए​क बार फिर से मार्केट में दिग्गज की वापसी

हुंडई सैंट्रो पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

हुंडई सैंट्रो पर भारतीय ग्राहकों को लंबे समय का विश्वास है। सैंटो ने एक तरह से कंपनी को भारतीय बाजार में स्थापित होने में बहुत मदद की है। अब हुंडई एक बार फिर से सैंट्रो को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। अपने खास डिजाइन, बेहतरीन इंजन क्षमता, आकर्षक इंटीरियर और फीचर्स के बूत नई हुंडई सैंट्रो बेशक भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा दीवाली से पहले इस कार की लांचिंग बाजार के लिए भी शुभ संकेत है। इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai has launched the all-new Santro in the Indian market at a starting price of Rs 3.89 lakh ex-showroom (India). The new Hyundai Santro 2018 sports a new design language and comes equipped with segment-first features. So, how modern and stylish is the new Hyundai Santro? Let's find out in this first look review of the new Santro.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X