अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

By Abhishek Dubey

हुंडई भारत में अपनी नई छोटी हैचबैक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहै, जिसे फिलहाल AH2 कोडनेम दिया गया है। खबर है कि इसे हुंडई सैंट्रो के नाम से लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इसका आधिकारिक स्केच भी जारी किया था अब इसके और डिटेल बाहर आए हैं।

अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

हुंडई इंडिया के एमडी और सीईओ YK Koo ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी अपकमिंग AH2 हैचबैक i10 से ज्यादा बड़ी होगी। इसका मतलब है कि ये एक टॉल बॉय डिजाइन में आएगी। कंपनी ने जो स्केच जारी किया था उसे देखकर भी लगता है कि इसे शार्प और स्लोपि डिजाइन दिया गया है। इसका लुक हुंडई ग्रैंड i10 की तरह है जिसका प्रोडक्शन अब बंद किया जा चुका है।

अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

हुंडई सैंट्रो को 2.0 डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जाएगा। वैसे अभी इस नई हैचबैक के इंजन स्पेसिफिकेशन की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन इसमें 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 68 बीएचपी की पावर 99 न्यूटन मटीर का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि नई सैंट्रो में इस इंजन को ट्यून किया जा सकता है जिससे इसके पावर आउटपुट को बढ़ाया जा सके।

अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

न्यू हुंडई सैंट्रो के टॉप स्पेक वेरिएंट में 1.2-लीटर वाला कप्पा इंजन दिया जा सकता है। इसमें AMT भी जोड़ा जा सकता है। लेकिन इसकी सबसे खास बात होगी कि इसमें फैक्टरी फिटेड LPG किट लगा होगा। अर्थात न्यू हुंडई सैंट्रो में LPG किट कंपनी से ही लग कर आएगा। इससे निश्चित ही कार की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी, लेकिन देखना होगाी कि कार की कीमतों पर इससे कितना फर्क पड़ता है।

अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

अब जब हुंडई ने AH2 का स्केच आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में ये नई सैंट्रो पहले से मौजूद इवॉन को रिप्लेस करेगी। हुंडई ने दावा किया है कि उनकी ये अपकमिंग कार मॉडर्न के साथ-साथ स्पोर्टी भी होगी।

अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

बता दें कि हुंडई सैंट्रो कंपनी की बहुत पुरानी कार है। करीब 16 वर्षों तक बिकने के बाद वर्ष 2015 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब जो नई सैंट्रो आनेवाली है वो भी कुछ-कुछ पुरानी सैंट्रो की तरह ही दिखेगी। न्यू सैंट्रो स्टैंडर्ड मॉडल से ही प्रेरित है, लेकिन इसके इंटीरियर ईत्यादि को अपडेट कर कार में नए और लेटेस्ट फीचर्स दिये जाएंगे।

अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

लॉन्च से पहले नई सैंट्रो को देश के अलग-अलग इलाकों में टेस्ट किया जा रहा है और इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। नई हैचबैक में कासकेडिंग ग्रिल, डुअल टोन इंटीरियर, बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और एनालॉग टेक्नोमीटर दिया जा सकता है।

अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

आज कल की सभी कारें सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान दे रही हैं। अनुमान है कि सैंट्रो बेस्ड इस नई हैचबैक में डुअल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिये जाएंगे।

अपकमिंग हुंडई सैंट्रो में मिलेगा CNG का विकल्प

भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद यह नई सैंट्रो टाटा टियागो और मारुति सुजुकी सेलेरियो को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। फिलहाल ये दोनों कारें मार्केट में काफी पॉपुलर हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Santro To Get CNG Variant — More Details Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X