नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 यूनिट के पार — वेटिंग पीरियड 4 महिने पहुंचा

महज कुछ महिने पहले ही लॉन्च हुई नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 के पार चली गई है। ये जानकार खुद हुंडई इंडिया ने दी है। बता दें कि हुंडई सैंट्रो को अक्टूबर 2018 में 3.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये इंट्रोडक्टरी कीमत है और पहले 50,000 ग्राहकों पर ही लागू होता है। इसके बाद कीमतें बढ़ जाएंगी। भारत में नई हुंडई सैंट्रो 2018 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से रेनो क्विड, मारुति सेलेरियो और टाटा टियागो से है।

नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 यूनिट के पार — वेटिंग पीरियड 4 महिने पहुंचा

तेजी से हो रही बुकिंग के चलते हुंडई सैंट्रो पर वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। कई शहरों में तो लोगों को 4 महिने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि इसको कुछ कम करने के लिए हुंडई ने प्रोडक्शन में तेजी लाई है और पहले के 7,500 प्रतिमाह के बदले 10,000 यूनिट का निर्माण किया जाएगा।

नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 यूनिट के पार — वेटिंग पीरियड 4 महिने पहुंचा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ वाईके कू ने कहा, "नई सैंट्रो भारत में हुंडई ब्रांड की एक वास्तविक अभिव्यक्ति है। आधुनिक स्टाइलिश डिजाइन, नई आयु प्रौद्योगिकी, आरामदायक और प्रीमियम केबिन, सुरक्षा और प्रदर्शन के आसपास नए सैंट्रो ने भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं को एक ट्रेंडसेटर उत्पाद बना दिया है। हम सकारात्मक ग्राहक प्रतिक्रिया और सभी नए सैंट्रो की प्रशंसा से अभिभूत हैं। "

नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 यूनिट के पार — वेटिंग पीरियड 4 महिने पहुंचा

नई हुंडई सैंट्रो 2018 कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें डीलाइट, एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा शामिल है। इसके अलावा नई सैंट्रो CNG में भी उपलब्ध होगी।

नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 यूनिट के पार — वेटिंग पीरियड 4 महिने पहुंचा

नई हुंडई सैंट्रो 2018 में बिल्कुल नया 1.1-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 68 बीएचपी की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको AMT का भी विकल्प मिलेगा जो कि हुंडई की किसी कार में पहली बार होगा। इसके अलावा नई हुंडई सैंट्रो 2018 सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 यूनिट के पार — वेटिंग पीरियड 4 महिने पहुंचा

हुंडई का दावा है कि नई सैंट्रो का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर के ऊपर है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति-लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इसका मैनुअल सीएनजी वेरिएंट 30.5 किलोमीर प्रति किलोग्राम की शानदार माइलेज देती है।

नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 यूनिट के पार — वेटिंग पीरियड 4 महिने पहुंचा

सेफ्टी के मामले में भी हुंडई सैंट्रो लोगों को काफी आकर्षित करती है। इसमें इम्पैक्ट सेन्सिंग ऑटो डोर लॉक, स्पीड सेन्सिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, डुअल-एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, पेडेस्ट्रियन सेफ्टी नॉर्म्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं।

नई 2018 हुंडई सैंट्रो की बुकिंग 38,500 यूनिट के पार — वेटिंग पीरियड 4 महिने पहुंचा

नई हुंडई सैंट्रो 2018 कुल 7 कलर में उपल्ध है जिसमें टायफून सिल्वर, वाइट, डार्क ग्रे, बेज, मरिन ब्लू, रेड और ग्रिन कलर शामिल है। बात करें भारत में इसके प्रतिद्वंदीयों की तो जैसा हमने ऊपर बताया ये टाटा टियागो और मारुति वैगनार के टक्कर में है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Santro Bookings Cross 38,500 Units Since Launch — Waiting Period Four Months. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 27, 2018, 15:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X