खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

हुंडई ने अपनी छोटी कार सैंट्रो के प्लेटफार्म पर एक नये हैचबैक को पेश करने की घोषणा की थी। आखिरकार वो समय आ ही गया जब इस बात की तस्दीक हुई कि आखिरकार इस कार को कब पेश किया जायेगा।

भारतीय बाजार में शुरू से ही छोटी हैचबैक कारों का एक अलग ही जलवा रहा है इस सेग्मेंट में अपनी धाक जमाने के लिए लगभग सभी वाहन निर्माता एड़ी से चोटी का जोर लगाते हैं और बहुत कम ही ऐसे हैं जिन्हें इनमें सफलता मिलती है। ऐसी ही एक सफलता की बानगी आज से अर्से पहले दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भी लिखी थी। जिसकी छोटी कार सैंट्रो ने भारतीय बाजार में कदम रखते ही देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज के भी होश उड़ा दिये थें।

खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

खैर, समय के साथ कंपनी ने इस कार के कई यूनिट की शानदार बिक्री की और फिर इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया। लेकिन बीते कुछ दिनों से आॅटो जगत की गलियारों में एक बार फिर से हुंडई सैंट्रो की सुगबुगाहट शुरू हुई और एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ। कंपनी ने भी अपनी इस छोटी कार के प्लेटफार्म पर एक नये हैचबैक को पेश करने की घोषणा की थी। आखिरकार वो समय आ ही गया जब इस बात की तस्दीक हुई कि आखिरकार इस कार को कब पेश किया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार को आगामी 23 अक्टूबर को भारतीय बाजार में पेश करेगी।

खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

आपको बता दें कि, कंपनी इस नई कार को AH2 कोडनेम से तैयार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस AH2 कोडनेम की कार का स्केच भी जारी किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार नई हुंडई सैंट्रो को आधिकारिक रूप से 9 अक्टूबर 2018 को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा कई बार कंपनी ने इस कार का भारतीय सड़कों पर परीक्षण भी किया है। जिस प्रकार कंपनी के भीतर इस कार को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही है उससे ये साफ है कि नई सैंट्रो हुंडई के लिए एक बिग हिट साबित होगी।

खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

हालांकि एक सामान्य से स्केच के अलावा इस कार के लुक और डिजाइन के बारे में कंपनी द्वारा अभी कुछ भी साझा नहीं किया गया है। कंपनी चाहती है कि इस कार को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता का माहौल बरकरार रहे है और एक तयशुदा तारीख पर इस कार को भारतीय ग्राहकों के सामने ले आया जायेगा।

खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

जानकारों का मनना है कि, नई सैंट्रो अपने पारंपरिक टॉल ब्वॉय लुक को बरकरार रखेगी। इसके अलावा इस कार में शॉर्प रूफ और प्रॉमिनेंट शोल्डर लाइन दिया जायेगा। इस कार में रूफ माउंटेड स्पॉयलर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा हो सकता है कि सैंट्रो के टॉप वैरिएंट में कंपनी एलईडी डीआरएल का प्रयोग करेगी।

खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

इसके अलावा इंटीरियर के बारे में जानकारों का कहना है कि, कंपनी इस कार के भीतर ड्यूअल टोन थीम जिसमें ब्लैक और बीज कलॅर शामिल है उसका प्रयोग कर सकती है। अपहोल्सटरी को प्रीमियम लुक दिया जायेगा जो कि इंटीरियर से मेल खता हुआ होगा। इसके अलावा थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्वीन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मॉल मिड यूनिट का प्रयोग इस कार में किया जायेगा।

खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

यदि मैकेनिकल फ्रंट की बात करें तो कंपनी इस कार में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है इसके अलावा इस कार को आॅटोमेटिक वैरिएंट के साथ भी बाजार में पेश किया जा सकता है। नई सैंट्रो में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसममिशन गियरबॉक्स का प्रयोग करेगी।

खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस नई कार के लिए एक कैम्पेन भी शुरू कर दिया है जिसे नामकरण का नाम दिया गया है। कंपनी ने इस कार के नाम के लिए लोगों के सुझाव मांगे है। ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी आगामी 9 अक्टूबर को इस कार के नाम की भी घोषणा करेगी।

खुशखबरी: इस तारीख को लांच होगी हुंडई की बहुप्रतीक्षित कार 'सैंट्रो'

नई सैंट्रो पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

आपको बता दें कि, नई सैंट्रो हुंडई इआॅन को रिप्लेस करेगी जो कि कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में बेची जाने वाली सबसे छोटी कार है। इतना ही नहीं सैंट्रो ने हुंडई को भारतीय बाजार में एक खास पहचान दी जिसके बूते कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बन सकी। अब ये नई कार कंपनी की साख के लिए बेहद ही जरूरी प्रोजेक्ट है और कंपनी इस कार से ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेगी। इसके अलावा इस कार के साथ सैंट्रो का वर्षों पूराना विश्वास भी जुड़ा हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai is gearing up for the launch of the new Santro in the Indian market and the hatchback is codenamed as AH2. Now, CarWale reports that the new Hyundai Santro will be launched in the country on October 23, 2018. Hyundai has already released the first sketch of the AH2 hatchback.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X