टाटा 45X हैचबैक के टक्कर में नई i20 उतारेगा हुंडई - होगी पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम

हुंडई अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक i20 के थर्ड जेनरेशन पर काम कर रहा है। अनुमान है थर्ड-जेन हुंडई i20 को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा। ऑटोकारइंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक नई हुडंई i20 नए स्टाइल और नए फीचर्स के साथ आएगी। मौजूदा के मुकाबले नई हुंडई i20 ज्यादा एडवांस्ड होगा और उसमें कई टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

टाटा 45X हैचबैक के टक्कर में नई i20 उतारेगा हुंडई - होगी पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम

हुडंई ने i20 को भारत में पहली बार 2012 के आस-पास लॉन्च किया था। उसके बाद 2014 में हुंडई i20 के सेकंड जेनरशेन को उतारा गया और फिर पिछले साल इसका फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में लॉन्च किया गया।

टाटा 45X हैचबैक के टक्कर में नई i20 उतारेगा हुंडई - होगी पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम

फीचर्स और डिजाइन में बदलाव के अलावा कार में कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं किये जाएंगे। हुंडई i20 थर्ड जेन में भी मौजूदा इंजन ही दिया जाएगा। हालांकि ये रिफाइन्ड होके आएगा और संभव है कि इसका आउटपुट मौजूदा इंजन से ज्यादा हो। इसके साथ ही क्योंकि तब तक भारत में नया उत्सर्जन नियम लागू हो जाएगा और हुंडई i20 का इंजन भी BS-VI उत्सर्जन नियमों पर खरा उतरने वाला होगा।

टाटा 45X हैचबैक के टक्कर में नई i20 उतारेगा हुंडई - होगी पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम

फिलहाल हुडंई i20 में एक 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 90 बीएचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

टाटा 45X हैचबैक के टक्कर में नई i20 उतारेगा हुंडई - होगी पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम

1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। इसके अलावा पेट्रोल वर्जन में सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी उपलब्ध है।

टाटा 45X हैचबैक के टक्कर में नई i20 उतारेगा हुंडई - होगी पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम

वैसे फिलहाल हुडंई हुडंई i20 जो बिक रहा है वो ढ़ेर सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। हालांकि आनेवाला 2020 हुडंई i20 स्वाभाविक तौर पर मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम होगा।

वर्तमान हुंडई i20 के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, कॉर्नरिंग लाइट्स, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल OVRMs, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ आता है।

टाटा 45X हैचबैक के टक्कर में नई i20 उतारेगा हुंडई - होगी पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम

हुडंई i20 में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग (टॉप-स्पेक वेरिएंट में), एबीएस के साथ ईबीडी, कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, इम्पैक्ट डोर लॉक/अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन इंमोबलाइजर और ISOFIX चाइल्ड सीट मिलते हैं।

टाटा 45X हैचबैक के टक्कर में नई i20 उतारेगा हुंडई - होगी पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम

वैसे इस एंट्री लेवल प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में हुडंई i20 को अन्य कारों जैसे होंडा जैज़ और मारुति बलेनो से कड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन हुंडई का लक्ष्य इन कारों के अलावा टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड 45X से लोहा लेना है। फिलहाल हुडंई i20 5.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम, दिल्ली की शुरुआती कीमत के साथ भारत में बिक रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai i20 Premium Hatchback Coming Soon — To Rival Upcoming Tata 45X Hatchback. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X