ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार न्यू एलीट i20 लॉन्च - कीमत 5.34 लाख रुपए से शुरू

By Abhishek

ऑटो एक्सपो 2018: ग्रेटर नॉएडा स्थित ऑटो एक्सपो मार्ट में चल रहे देश के सबसे बड़े ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2018' के पहले दिन ही हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार फेसलिफ्ट एलीट i20 को लॉन्च किया। हुंडई ने इस प्रीमियम फेसलिफ्ट एलीट i20 की शुरूआती कीमत 5.34 लाख रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी है।

ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार फेसलिफ्ट एलीट i20 लॉन्च - कीमत 5.34 लाख रुपए से शुरू

हुंडई ने नई i20 की डिज़ाइन में कई बदलाव किये हैं और इसके सेफ्टी फीचर्स को और मजबूत करते हुए इसमें नए स्टैण्डर्ड ड्यूल ऐयरबैग्स और एबीएस लगाए हैं।

ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार फेसलिफ्ट एलीट i20 लॉन्च - कीमत 5.34 लाख रुपए से शुरू

हुंडई ने नई i20 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया हैं। इस कार में भी मौजूदा 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन लगे है जो कि 83bhp पावर पैदा करता है। इस पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का कहना है की आने वाले समय में इस वर्जन में AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार फेसलिफ्ट एलीट i20 लॉन्च - कीमत 5.34 लाख रुपए से शुरू

वहीं नई i20 के डीजल वर्जन की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर का इंजन लगा है जो की 89bhp की पावर पैदा करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार फेसलिफ्ट एलीट i20 लॉन्च - कीमत 5.34 लाख रुपए से शुरू

नई एलीट i20 में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स,नए डिजाइन के फॉग लैंप और 16-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे कई सारे फीचर्स लगे है। नई i20 एलीट कुल 6 रंग और 3 ड्यूल टोन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार फेसलिफ्ट एलीट i20 लॉन्च - कीमत 5.34 लाख रुपए से शुरू

इस नई i20 में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो की, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों को सपोर्ट करता है और यह 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम से जुड़ा है। नए एलीट i20 के साइज़ कि बात करें तो इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1760mm और ऊंचाई 1555mm है। वंहि इसका व्हीलबेस 2570mm है।

ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार फेसलिफ्ट एलीट i20 लॉन्च - कीमत 5.34 लाख रुपए से शुरू

भारत में हुंडई कि इस नई हैचबैक कार एलिट i20 का सबसे बड़ा मुकाबला मारुति की बलेनो और फ़ॉक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगा और बता दें की बलेनो इस वक्त भारतीय मार्केट में काफी अच्छा व्यापार कर रही है और इसपर लगभग 20 से 22 दिनों का वोटिंग चल रहा है। लेकिन फिर भी i20 के प्राइस, इम्प्रुव्ड डिज़ाइन और फीचर्स को देखते हुए यह लगता ही की यह काफी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto expo 2018 #hyundai
English summary
Auto Expo 2018: New Hyundai Elite i20 Launched At Rs 5.34 Lakh — Specs, Features & Colours
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X