हुंडई एलांट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई की लोकप्रिय सिडान कार एलेंट्रा एक बार फिर से देश की सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई की लोकप्रिय सिडान कार एलांट्रा एक बार फिर से देश की सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है। देश में पहली बार एलांट्रा को टेस्ट करते हुए देखा गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को 2019 के पहली तिमाही तक भारतीय बाजार में लांच कर सकती है।

हुंडई एलांट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

आपको बता दें कि, ये एलांट्रा की छठवीं पी​ढ़ी है। आईएबी में छपे एक लेख में नई एलांट्रा की तस्वीरों को पब्लिश किया गया है। इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने कार के डिजाइन में बहुत प​रिवर्तन किया है। फ्रंट और रियर बम्फर, फ्रंट ग्रील, बोनट, हेडलैम्प और टेल लाइट को पूरी तरह से कंपनी ने बदल दिया है।

हुंडई एलांट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

यदि फ्रंट की बात करें तो 2019 हुंडई एलेंट्रा में कास्काडिंग ग्रील, एलईडी हेडलैम्प, सेफ्रेटली टर्न इंडीकेटर, फॉग लैम्प का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल की बात करें तो तस्वीर से ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इसमें किस साइज के एलॉय व्हील का प्रयोग किय गया है। इस कार में या तो कंपनी ने 15,16 या फिर 17 इंच के एलॉय व्हील का प्रयोग कर सकती है। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दिया गया है।

हुंडई एलांट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

कार के पिछले हिस्से में भी कुछ अपडेट किये गये हैं। जिसमें नये डिजाइन के एलईडी टेल लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। सबसे ज्यादा बदलाव कार के एक्सटीरियर में किया गया है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी कुछ हल्के फुल्के बदलाव किये गये हैं।

हुंडई एलांट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

डिजाइन के अलावा कार के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं​ किया गया है। इस कार में भी ठीक उसी इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया जायेगा। पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता 4 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि कार को 150 बीएचपी की पॉवर और 192 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

हुंडई एलांट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

इसके अलावा डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता के 4 सिलेंडर युक्त डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 126 बीएचपी की पॉवर और 260 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है।

हुंडई एलांट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

यदि फीचर्स की बात करें तो इस कार में कुछ मुख्य फीचर्स दिये गये हैं। जो कि ग्राहकों को तेजी से आ​कर्षित करते हैं। हालांकि अभी फीचर्स के लिस्ट को डिस्क्लोज नहीं किया गया है। इसे कंपनी कार के लांचिंग के दौरान ही जारी करेगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार में हाई स्पीड एलर्ट सिस्टम का प्रयोग कर सकती है। जैसा कि इसे आगामी 2019 से अनिवार्य कर दिया गया है।

हुंडई एलांट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

हुंडई एलांट्रा के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार:

जैसा कि हमने आपको पूर्व में ही बताया कि, कंपनी ने इस कार में मिड साइकिल फेसलिफ्ट दिया है। यानी कुछ खास बदलाव कर के इस कार को भारतीय बाजार में एक बार फिर से पेश किया जायेगा। इस कार को मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा शॉर्प और एग्रेसिव डिजाइन से सजाया गया है। भारतीय बाजार में हुंडई एलेंट्रा के प्रतिद्वंदी के तौर पर टोयोटा कोरोला अल्टिस, स्कोडा आॅक्टेविया और होंडा सीविक सिडान कारें मौजूद हैं।

हुंडई एलेंट्रा हुई स्पॉट, जल्द होगी लांच

कंपनी ने इस कार में कुछ खास फीचर्स को भी जोड़ा है जो कि मौजूदा मॉडल में देखने को नहीं मिलता है। हुंडई शुरू से ही अपने बेहतरीन फीचर्स और इंटीरियर के लिए मशहूर रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नई हुंडई एलेंट्रा में भी कुछ नये फीचर्स और तकनीकी देखने को मिलेगी। इस कार के बारे में अन्य जानकारी इसकी लांचिंग के बाद ही पता चलेगी। इसके अलावा कीमत का खुलासा भी उसी वक्त होगा। हालांकि जानकार ये भी मानते हैं कि, कंपनी इस कार की कीमत मौजूदा मॉडल के आस पास ही रखेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
The new 2019 Hyundai Elantra has been spied testing in India for the first time. The sixth-generation Elantra sedan will receive a mild mid-lifecycle update and is expected to go on sale in India, in the early parts of 2019.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X