हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

By Abhishek Dubey

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 9.43 लाख रुपए (एक्स शोरुम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इस नए फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपडेट्स किए हैं।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिनमें तीन डीजल और तीन पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इसमें E, E+, S, SX, SX डुअल टोन और SX (O) शामिल है। नीचे सभी वेरिएंट की कीमतें दी गई हैं।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

यह भी पढ़ें..

  • 'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स
  • 2018 Hyundai Elite i20: हुंडई की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार के बारे में जानिए सब कुछ
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार
  • टोयोटा यारिस रिव्यू - एक फैमिली सिडैन
  • हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    पेट्रोल वेरिएंट और कीमतें

    Variant (Petrol) Price
    1.6 E ₹9,43,908
    1.6 E+ ₹9,99,900
    1.6 SX ₹11,93,934
    1.6 SX Dual Tone ₹12,43,934
    1.6 SX AT ₹13,43,834
    1.6 SX (O) ₹13,59,948

    डीजल वेरिएंट और कीमतें

    Variant (Diesel) Price
    1.4 E+ ₹9,99,900
    1.4 S ₹11,73,893
    1.6 S AT ₹13,19,934
    1.6 SX ₹13,23,934
    1.6 SX Dual Tone

    ₹13,73,934
    1.6 SX AT ₹14,83,934
    1.6 SX(O) ₹15,03,934
    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट में कंपनी ने कई यूनिक और शानदार फीचर्स शामिल किए हैं, जिनमें से कुछ पर आज हम चर्चा करेंगे।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    इलेक्ट्रिक सनरूफ

    नई हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट में कंपनी ने इस बार इलेक्ट्रिक सनरूफ का विकल्प दिया है। ये सिर्फ SX डुअल टोन और SX (O) वेरिएंट में उपलब्ध है। हुंडई इसे 'स्मार्ट इलेक्ट्रिक फनरूफ' कहता है।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    स्मार्ट की-बैंड

    इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इकलौता ऐसा कार है जिसमें इस तरह का स्मार्ट की-बैंड दिया गया है। इस स्मार्ट की-बैंड में बहुत से स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके जरिए कार के दरवाजे को ऑटोमैटिकली बंद किया जा सकता है, साथ ही इसकी सहायता से इंजन स्टार्ट-स्टॉप, टेलगेट ओपनिंग और स्लीप मॉनिटरिंग हैंडल करने जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    इतना ही नहीं स्मार्ट की-बैंड को आप एक एप के जरिए अपने स्मार्ट फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं, जिसमें आप स्वास्थ संबंधी जानकारियां, इनकमिंग कॉल्स, मैसेजेस और अलार्म ईत्यादि देख सकते हैं।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    नए कलर्स

    हुंडई क्रेटा 2018 कुल सात कलर में उपलब्ध होगी, जिनमें वाइट, ऑरेंज, ब्लैक, सिल्वर ब्लू, रेड, वाइट/ब्लैक (डुअल टोन) और ऑरेंज/ब्लैक (डुअल टोन) शामिल है।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    टैंजरिन ऑरेंज कलर पैक

    SX डुअल टोन वेरिएंट में कंपनी ने टैंजरिन कलर पैक का विकल्प दिया है। इसके इंटीरियर में ऑरेंज कलर की हाईलाइट्स और एक्सेंट्स देखने को मिलता है। इस डुअल टोन इंटीरियर कलर में कार और भी डिसेंट, एलिगेंट और प्रीमियम लगती है।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    हुंडई ऑटो लिंक

    हुंडई ने हुंडई ऑटो लिंक नाम से एक स्मार्ट एप बनाया है जिसे आप अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके उसे कार से कनेक्ट कर सकते हैं। इस एप के जरिए कार की ड्राइविंग हिस्ट्री, व्हीकल हेल्थ चेक, कार हेल्थ रिपोर्ट, ड्राइविंग इनफॉर्मेशन और इको-ड्राइविंग जैसी सुविधाओं की नियमित जानकारी रख सकते हैं।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    सेफ्टी फीचर्स

    टॉप-स्पेक SX(O) ट्रिम मे इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, सिक्स वे एडजेस्टेबल सीट, स्मार्ट की बैंड, वायरलेस चार्जिग और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स गए हैं।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    इंजन स्पेसिफकेशन

    हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे मौजूदा 1.4-लीटर डीजल, 1.6-लीटर डीजल और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारा गया है।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट का पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है वहीं इसका 1.6 लीटर का डीजल इंजन 126 बीएचपी और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसका 1.4 लीटर वाले इंजन का आउटपुट 88 बीएचपी और 220 एनएम है।

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 टॉप फीचर्स: सनरूफ, स्मार्ट की-बैंड ऑटो लिंक, न्यू कलर्स और भी बहुत कुछ

    1.6 लीटर के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। वहीं इसके 1.4 लीटर डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta Facelift 2018 Top Features: Sunroof, Smart Key Band, Auto Link, New Colours & More. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X