हुंडई क्रेटा के नये मॉडल की हो रही है जबरदस्त बुकिंग

हुंडई ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के नये जेनेरेशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि, इस कार के लॉन्च होने के महज 10 दिनों के भीतर ही कंपनी ने इसके 14,366 यूनिट की बुकिंग दर्ज की।

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की शानदार एसयूवी क्रेटा का क्रेज भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है। बीतें सालों कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को भारतीय ग्राहकों के बीच पहली बार पेश किया था।

हुंडई क्रेटा के नये मॉडल की हो रही है जबरदस्त बुकिंग

उस समय भी ग्राहकों ने इस एसयूवी को हाथों हाथ लिया था। अब कंपनी ने इसके नये जेनेरेशन को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि, महज 10 दिनों के भीतर ही 14,366 क्रेटा एसयूवी की बुकिंग दर्ज की गयी है।

हुंडई क्रेटा के नये मॉडल की हो रही है जबरदस्त बुकिंग

आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है य​ही कारण है कि, हर वाहन ​निर्माता इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहता है। हुंडई ने क्रेटा के नये जेनेरेशन की शुरूआती कीमत 9.43 लाख रुपये तय की है। इस नये मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी तमाम उपडेशन किया है और साथ फीचर्स में भी बदलाव किया है।

हुंडई क्रेटा के नये मॉडल की हो रही है जबरदस्त बुकिंग

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीईओ और एमडी वाई के को ने इस बारे में बताया कि, हम भारतीय ग्राहकों को इसके लिए धन्यवाद देते हैं कि उन्होनें क्रेटा के नये जेनेरेशन को इस कदर प्यार दिया। उन्होनें बताया कि, नई जेनेरेशन हुंडई क्रेटा 2018 में हमने कई बेहतर बदलाव किये हैं जो कि, भारतीय ग्राहकों को बेशक पसंद आयेगा। वाई के को ने कहा कि, नई क्रेटा एसयूवी सेग्मेंट में नया बेंचमार्क बनायेगी।

हुंडई क्रेटा के नये मॉडल की हो रही है जबरदस्त बुकिंग

आपको बता दें कि, नई हुंडई क्रेटा 6 अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें क्रेटा E, E+, S, SX, SX (ड्यूअल-टोन) और SX(O) शामिल हैं। केवल बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों आॅप्शन के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार में 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है।

हुंडई क्रेटा के नये मॉडल की हो रही है जबरदस्त बुकिंग

हुंडई क्रेटा में प्रयुक्त 1.4 लीटर डीजल इंजन कार को 89bhp की शक्ति प्रदान करता है। इस मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन क्रमश: कार को 121bhp और 126bhp की शक्ति प्रदान करता है। ये वैरिएंट मैनुअल और आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ही रूप में उपलब्ध है।

हुंडई क्रेटा के नये मॉडल की हो रही है जबरदस्त बुकिंग

गौरतलब हो कि, नई हुंडई क्रेटा इन 8 रंगों में उपलब्ध है: पैशन आॅरेंज, मरीना ब्लू, पर्ल व्हाईट, स्लीक सिल्वर स्टारडस्ट, फेयरी रेड, फैंटम ब्लैक, ड्यूअल टोन आॅप्शन व्हाईट एंड ब्लैक, आॅरेंज एंड ब्लैक।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Motor India has now announced that the new 2018 Hyundai Creta has received over 14,366 bookings in 10 days, since its launch.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X