होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

होंडा जैज 2018 के इंजन आदि में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स और अपडेट जरूर किया गया है। आईये न्यू 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

By Abhishek Dubey

कुछ दिनों पहले ही न्यू 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर हैचबैक को 7.35 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर्स जोड़े गए हैं।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है: S, V और VX. हालांकि पेट्रोल इंजन सिर्फ V और VX में मिलेगा। बेस S ट्रिम वेरिएंट सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत शुरू होती है 7.35 लाख से जो टॉप वेरिएंट के लिए 9.29 लाख रुपए तक जाती है। इसके इंजन आदि में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स और अपडेट जरूर किया गया है। आईये न्यू 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

एक्सटीरियर अपडेट

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर स्टाइलिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया लेकिन इसमें थोड़ा बहुत अपडेट जरूर किया गया है। एक्सटीरियर अपडेट के तौर पर आपको V और VX वेरिएंट में नया क्रोम डोर हैंडल देखनो को मिलेगा। इसके टॉप-एन्ड VX वेरिएंट में होंडा का पारंपरिक रियर विंग LED लाइट्स भी लगाया गया है।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

इंफोटेनमेंट सिस्टम

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट में नया 6.9 इंच का एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। इस सिस्टम में एडवांस ऑडियो, विडियो और नेविगेशन के फीचर्स दिये गए हैं। इसके साथ ही न्यू होंडा जैज में ब्लूटूथ ऑडियो के साथ डिजिपैड 2.0, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं। इसी स्क्रीन में रिवर्स कैमेरा का डिस्प्ले भी दिया गया है।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

इंटीरियर फीचर्स

पुराने स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा नए होंडा जैज में कई एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं। इंटीरियर में नए फीचर्स के तौर पर आपको फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, ड्राइवर-साइड वैनिटी मिरर और बेहतरीन केबिन इंशुलेशन मिलता है। इसमें पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल और स्मार्ट की सिस्टम भी दिया गया है।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

सेफ्टी फीचर्स

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट कई एडिशनल सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। इसमें यात्रियों और ड्राइवर की सुरक्षा के लिए SRS एयरबैग, ABS+EBD, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक दिये गए हैं।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

नए कलर

न्यू 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट में पांच कलर का विकल्प मिलेगा: रेडिएंट रेड, लुनार सिल्वर, वाइट, गोल्डेन ब्राउन और मॉडर्न स्टील।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

इंजन स्पेसिफिकेशन

2018 इंडिया-स्पेक होंडा जैज फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.2 और 1.5-लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगाया गया है। 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी का वैकल्पिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

वहीं अगर बात करें होंडा जैज फेसलिफ्ट के डीजल इंजन की तो इसमें लगा 1.5-लटीर i-DTEC डीजल इंजन अधिकतम 98 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस डीजल इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट वर्जन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। भारत में होंडा जैज फेसलिफ्ट जो लॉन्च किया गया है वो ग्लोबल मार्केट वाला नहीं है। ग्लोबल मार्केट में इसका फेसलिफ्ट वर्जन बिक रहा है जो कि ज्यादा स्टाईलिश और स्पोर्टी है। भारत में इसका पुराना मॉडल ही लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर्स जोड़े गए हैं।

होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

भारत में 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई i20 और मारुति बलेनो से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Jazz 2018 Top Features To Know: New Infotainment System, New Colours & More. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 30, 2018, 9:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X