आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

होंडा सिविक के दिवानों के लिए एक खुशखबरी है, जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार होंडा सिविक डीजल को एक नये अवतार में पेश करने जा रही है।

होंडा सिविक के दिवानों के लिए एक खुशखबरी है, जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार होंडा सिविक डीजल को एक नये अवतार में पेश करने जा रही है। होंडा ने बीते आॅटो एक्सपो में सिविक के 10वें संस्करण को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई होंडा सिविक डीजल में कंपनी 9-स्पीड आॅटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग कर रही है।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

फिलहाल अभी कंपनी ने इस कार को केवल प्रदर्शित भर किया है, बताया जा रहा है कि कंपनी होंडा सिविक डीजल के इस वैरिएंट को अगले साल तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी। आपको बता दें कि, होंडा की ये कार खासी लोकप्रिय रही है और अपने सेग्मेंट में आज भी इस कार का कोई सानी नहीं है। अब नये आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ सिविक और भी आरामदेह कार हो जायेगी।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

विश्व बाजार में होंडा ने अपनी इस कार को कई अलग अलग इंजन आॅप्सन के साथ पेश किया है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी भारतीय बाजार में होंडा सिविक के पेट्रोल वैरिएंट को 1.8 लीटर और डीजल वैरिएंट को 1.6 लीटर की क्षमता के इंजन के साथ पेश करेगी। इस समय जो मौजूदा सिविक डीजल में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

होंडा सिविक में जो इंजन प्रयोग किया गया है वो 4 सिलेंडर युक्त टर्बोचाज्ड इंजन है। जो कि कार को 118 बीएचपी की शानदार पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। नई आॅटोमेटिक सिविक में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है जो इस कार को अपने सेग्मेंट में सबसे अलग और खास बनाती है। आपको बता दें कि, ये कार महज 11 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

कंपनी का दावा है कि, नये 9-स्पीड गियर बाक्स के चलते कार की ड्राइविंग और भी ज्यादा स्मूथ और आरामदेह होगी। इसके अलावा गियर का वाइड रेसियो कार के माइलेज को भी बेहतर बनायेगा। इतना ही नहीं इस कार में ऐसी बेहतरीन तकनीकी का प्रयोग किया गया है कि, यदि चालक को जरूरत है तो कार का गियरबॉक्स 9वें गियर से तत्काल 5वें गियर या फिर 7वें गियर से चौथे गियर में भी शिफ्ट हो सकता है।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

इस दौरान कार में किसी भी प्रकार कोई असुविधा नहीं होगी। होंडा लंबे समय से सिविक की बिक्री कर रही है। भारतीय बाजार में कंपनी ने जब पहली बार सिविक को पेश किया था उस वक्त अपने प्राइज सेग्मेंट में ये सबसे बेहतर और लोकप्रिय कार थी। लेकिन होंडा सिटी ने भारतीय बाजार में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके कारण कंपनी ने सिविक को भारतीय बाजार से हटा लिया था। लेकिन कुछ वर्षों के बाद दोबारा इस मॉडल को पेश किया गया।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

यदि नई होंडा सिविक डीजल की बात करें तो कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को बेहद ही शानदार लुक दिया है। नये एलईडी हेडलैम्प, डायनमिक कंटूअर्स, नये एलॉय व्हील इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा कुछ नये सेफ्टी फीचर्स को भी कंपनी ने इस कार में शामिल किया है, जैसे व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट (VSA) ट्रैक्शन कंट्रोल, एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) आदि।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

आपको बता दें कि, होंडा सिविक डीजल को यूरोपिय बाजार में पेश करने के लिए कंपनी के टर्की स्थित प्लांट में असेंबल करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि, भारतीय बाजार में पेश किये जाने के बाद ये कार भारत में पहले से मौजूद स्कोडा आॅक्टेविया, हुंडई एलेंट्रा और टोयोटा कोरोला की श्रेणी में आ जायेगी। लोकप्रियता के मामले में होंडा सिविक में कोई कमी नहीं है दुनिया भर में ये कार खासी मशहूर रही है। अब 9-स्पीड आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आने के साथ ही इसकी मांग में और भी बढ़ोत्तरी हो जायेगी।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

हालांकि अभी कार के लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। लेकिन जैसा इस कार में फीचर्स दिये जा रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15 लाख रुपये के आस पास होगी। होंडा कार्स भारत में लंबे समय से एक से बढ़कर एक मॉडल को पेश कर रही है। सिविक होंडा की तरफ से पेश किये गये आईकॉनिक मॉडल में से एक है। आपको बता दें कि, कंपनी ने सबसे पहली बार सिविक के पहले संस्करण को सन 1972 में पेश किया था। तब से लेकर आज तक कंपनी सफलतापूर्व 10 जेनेरेशन को बाजार में उतार चुकी है। कंपनी को उम्मीद है कि सिविक का नया संस्करण बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करेगा।

आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी नई Honda Civic डीजल

होंडा सिविक डीजल पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

होंडा सिविक एक बेहद ही शानदार कार है और विश्व बाजार में ये कार लंबे समय से दौड़ रही है। इस कार के चाहने वाले इसके नये अवतार के लिए बेशक लालायित होंगे। कंपनी ने ओवरसीज मार्केट में इस कार में 1.6 लीटर की क्षमता का i-DTEC इंजन प्रयोग किया है और उम्मीद की जा रही है कि, भारतीय बाजार के लिए भी कंपनी इसी इंजन विकल्प को पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda showcased the tenth-generation Civic at Auto Expo 2018. For the first time, the Japanese carmaker is offering an automatic gearbox option in the Civic's diesel variant. The interesting bit is that the car will be getting a new 9-speed automatic transmission.
Story first published: Monday, July 30, 2018, 12:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X