जानें कैसी है न्यू 2018 होंडा ब्रियो - इंडोनेशिया में हुई रीविल

By Abhishek Dubey

होंडा ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ब्रियो का सेकंड-जेनरेशन जकार्ता में चल रहे गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशल ऑटो शो (GIIAS) में पेश कर दिया है। होंडा की यह नई ब्रियो होंडा RS कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है जिसे 2018 इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया था। इसकी डिजाइन ईत्यादि भी इसी कॉन्सेप्ट कार पर बेस्ड है।

जानें कैसी है न्यू 2018 होंडा ब्रियो - इंडोनेशिया में हुई रीविल

GIIAS में न्यू होंडा ब्रियो को दो वेरिएंट में शोकेस किया गया, जिसमें स्टैंडर्ड और ब्रियो RS मॉडल शामिल है। इसमें प्रॉमिनेंट क्रोम ग्रिल दिया गया है। इसका हेडलैंप इस क्रोम ग्रिल से जुड़ा हुआ है जिसके कारण इसका लुक और भी बढ़ जाता है। इसका फ्रंट लुक मोबिलियो MPV से मिलता जुलता है, जो कि इंडोनेशियन मार्केट में काफी पॉपुलर है।

जानें कैसी है न्यू 2018 होंडा ब्रियो - इंडोनेशिया में हुई रीविल

न्यू होंडा ब्रियो के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें पीछे का दरवाजा काफी बड़ा है। दुर से देखने पर ये काफी स्पोर्टी लगता है। वहीं बात अगर इसके रियर प्रोफाइल की करें तो इसमें फुल टेलगेट दिया गया है, जबकि मौजूदा ब्रियो में ग्लास हैच दिया गया है।

जानें कैसी है न्यू 2018 होंडा ब्रियो - इंडोनेशिया में हुई रीविल

होंडा ब्रियो RS इस हैचबैक का एक स्पोर्टी वर्जन है। इसके डिजाइन इलेमेंट्स और फीचर्स को इस तरह से दिया गया है कि कार एकदम स्पोर्टी लगे। इसमें ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील और नए डिजाइन का रियर बंपर दिया गया है। हमें उम्मीद है कि कंपनी इस वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल इंजन देगी।

जानें कैसी है न्यू 2018 होंडा ब्रियो - इंडोनेशिया में हुई रीविल

न्यू जनरेशन होंडा ब्रियो के इंजन स्पेसिफिकेशन भी अभी बाहर नहीं आए हैं। लेकिन इंडोनेशिया में जो ब्रियो हैचबैक बिक रही है उसमें 1.4-लीटर, फोर सिलिडंर i-VTEC इंजन लगा है जो कि 88 बीएचपी की पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

जानें कैसी है न्यू 2018 होंडा ब्रियो - इंडोनेशिया में हुई रीविल

वैसे भारत में ये न्यू जेनरेशन होंडा ब्रियो कब तक आएगी इसकी फिलहाल कोई आहट नहीं है। जब ये भारत में लॉन्च हो जाएगी तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई i10 और किया Picanto से होगा।

जानें कैसी है न्यू 2018 होंडा ब्रियो - इंडोनेशिया में हुई रीविल

इसे भी पढ़ें..

  1. भारत की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार मारुति Swift 2018 के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
  2. होंडा की सबसे महंगी बाइक 2018 Gold Wing की डिलेवरी हुई शुरू - जानें क्या खास है 26.85 लाख की बाइक मे
  3. होंडा जैज 2018 टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिए

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
New Honda Brio Revealed At 2018 Indonesia International Auto Show. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X