जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

By Abhishek Dubey

होंडा अमेज 2018 को लॉन्च कर दिया गया है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कंपनी ने अपने इस कॉम्पैक्ट सिडैन की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रखी है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 8.99 लाख तक जाती है। आज इस लेख में हम आपको होंडा अमेज 2018 के सभी वेरिएंट की पूरी डिटेलिंग देंगे।

जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

पहले बात कर लेते हैं होंडा अमेज 2018 के इंजन की। होंडा अमेज 2018 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 99 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

नई अमेज के इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया है।

जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

नई होंडा अमेज को चार ट्रिम लेवल में पेश किया जाएगा, जिनमें E, S, V और VX शामिल है। इसके कुल 12 वेरिएंट होंगे, जिनमें छह पेट्रोल और छह डीजल होंगे। नीचे सभी वेरिएंट की डिटेल दी गई है।

जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

होंडा अमेज 2018 'E वेरिएंट' (Rs 5.59 - 6.69 लाख)

  • फ्रंट डुअल एयरबैग
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज
  • ABS+EBD
  • क्रोम ग्रिल
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक
  • पावर विंडो
  • ड्राइवर सीट विद् लोड लिमिटर
  • जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

    इस नई होंडा अमेज 2018 'E वेरिएंट' पेट्रोल की कीमत 5.59 लाख रुपए है वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपए रखी गई है।

    जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

    होंडा अमेज 2018 'S वेरिएंट' (Rs 6.49 - 8.39 लाख)

    • पावर एडजेस्टेबल ORVM
    • ORVMs पर इंटीग्रेटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स
    • शार्क फिन एंटिना
    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
    • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
    • रियर सेंटर फोल्डेबल आर्मरेस्ट
    • इंटीरियर डेकोरेशन पैकेज
    • टिल्ट स्टीयरिंग
    • जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

      होंडा अमेज 2018 'S' ट्रिम लेवल के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में में मैनुअल या सीवीटी गियरबॉ्क्स का विकल्प दिया गया है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख और डीजल मैनुअल की 7.59 लाख रुपए रखी गई है।

      जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

      वहीं होंडा अमेज 2018 'S' ट्रिम लेवल पेट्रोल सीवीटी गियरबॉ्क्स के साथ इसकी कीमत 7.39 लाख और डीजल सीवीटी की 8.39 लाख रुपए रखी गई है।

      जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

      होंडा अमेज 2018 'V वेरिएंट' (Rs 7.09 - 8.99 लाख)

      • हेडलैंप पर एलईडी पोजिशन्ड लाइट
      • फ्रंट फॉग लैंप
      • मल्टी-स्पोक आर15 अलॉय व्हील
      • वन पूश स्टार्ट और स्टॉप
      • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
      • रियर विंडशील्ड डीफॉगर
      • पैडल शिफ्टर (सीवीटी वेरिएंट में)
      • MID स्क्रीन विद् आउटसाइड टेंप्रेचर और माइलेज डिस्प्ले
      • जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

        होंडा अमेज 2018 'V' पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल को 7.09 लाख और सीवीटी को 7.99 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं डीजल मैनुअल को 8.19 और सीवीटी को 8.99 लाख रुपए में उतारा गया है।

        जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

        होंडा अमेज 2018 'VX वेरिएंट' (Rs 7.57 - 8.67 लाख)

        • 7-इंच का एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
        • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले)
        • रियर कैमरा और गाइडलाइन्स
        • क्रूज कंट्रोल
        • स्टीयरिंग माउंटेड वॉइस कंट्रोल
        • वॉइस कमांड
        • IR रिमोट कंट्रोल
        • जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

          न्यू होंडा अमेज 2018 प्राइज लिस्ट (लाख में)

          Variants Petrol Diesel
          E MT ₹5,59,900 ₹6,69,900
          S MT ₹6,49,900 ₹7,59,900
          V MT ₹7,09,900 ₹8,19,900
          VX MT ₹7,57,900 ₹8,67,900
          S CVT ₹7,39,900 ₹8,39,900
          V CVT ₹7,99,900 ₹8,99,900

          जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

          न्यू होंडा अमेज 2018 माइलेज

          होंडा अमेज पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल और सीवीटी को ARAI द्वारा प्रमाणित 19km/l और 19.5km/l की माइलेज हासिल है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट मैनुअल और सीवीटी मॉडल 27.4km/l और 23.8km/l की माइलेज देती है।

          जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

          न्यू होंडा अमेज 2018 कलर

          2018 होंडा अमेज कुल पांच कलर में उपलब्ध होगी जिसमें रेडिएंट रेड, वाइट, लुनर सिल्वर मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मॉडर्न स्टील मैटेलिक शामिल है।

          जानिये कौनसी होंडा अमेज आपके लिए बेस्ट है - सभी वेरिएंट पूरे डिटेल में

          भारत में नई होंडा अमेज के प्रतिद्वंदियों की बात करें तो इसका मुकाबला मारूति डिजायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगॉर, जेस्ट, फॉक्सवेगन एमियो और फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda Amaze 2018 Variants In Detail — Which Is The Best Model To Buy? Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X