होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

By Abhishek Dubey

होंडा अमेज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड सिडैन कार की शुरुआती कीमत रुपए (एक्स शोरूम, भारत) रखी है। भारत में इसका सबसे कड़ा मुकाबला मारुति की डिजायर से होगा।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

बता दें कि होंडा अमेज सेकंड जनरेशन को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। कंपनी ने मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें नया डिजाइन दिया है। साथ ही इसमें बहुत से लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स को भी शामिल किया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

नई होंडा अमेज को चार ट्रिम लेवल में पेश किया जाएगा। इसके कुल 12 वेरिएंट होंगे, जिनमें छह पेट्रोल और छह डीजल वेरिएंट होंगे। जो कि क्रमश: इस प्रकार है - E, S, V और VX, S CVT और V CVT । नीचे इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतें दी गई हैं।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

होंडा अमेज 2018 वेरिएंट और कीमतें (एक्स शोरूम, भारत)

Variant Petrol Diesel
E MT ₹5,59,900 ₹6,69,900
S MT ₹6,49,900 ₹7,59,900
V MT ₹7,09,900 ₹8,19,900
VX MT ₹7,57,900 ₹8,67,900
S CVT ₹7,39,900 ₹8,39,900
V CVT ₹7,99,900 ₹8,99,900
होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

होंडा अमेज 2018 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 99 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

नई अमेज के इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

2018 होंडा अमेज के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह कार ज्यादा फ्रेश लगती है। इसकी डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध दसवीं जनरेशन की अकॉर्ड से प्रेरित है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

होंडा अमेज बेस E वेरिएंट में कंपनी ने क्रोम ग्रिल, डुअल-टोन इंटीरियर थीम दिया गया है। इसमें पियानो ब्लैक कंसोल लगाया गया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

साथ ही इसमें एयर-कंडिशनिंग और ड्राइवर साइड ऑटो डाउन विंडो भी दिया गया है। इन सबके अलावा इसके बेस वेरिएंट में कोई बड़ा या लग्जरी फीचर नहीं दिया गया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

होंडा अमेज S वेरिएंट की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs दिया गया है जो कि एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें शार्क फिन एंटीना और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स दिए गए हैं।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

होंडा अमेज S वेरिएंट के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें की-लेस एंट्री, ऑडियो कंट्रोल के साथ टिल्ट स्टीयरिंग, 2-DIN ऑडियो सिस्टम जो कि 4 स्पीकर के साथ आता है। साथ ही इसमें ड्राइवर एडजेस्टेबल सीट भी दिया गया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

होंडा अमेज V और V CVT ट्रिम वेरिएंट में बेस वेरिएंट के मुकाबले कई अहम फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें एलईडी पोजिशन हेडलैंप , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, 15 इंच के अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ट्रंक ओपनिंग दिया गया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

होंडा अमेज V CVT में विशेष तौर पर पैडल शिफ्टर भी दिया गया है। इन सबके अलांवा इसमें कंपनी कोई और बड़ा फीचर्स नहीं दिया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

होंडा अमेज टॉप-स्पेक VX ट्रिम वेरिएंट में कंपनी ने कई लग्जरी और महत्वपूर्ण फीचर्स दिए हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार-प्ले को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, वॉयस रिकॉग्निशन और ड्राइवर साइड विंडो दिया गया है। विंडो वन-टच ऑटो अप/डाउन फंक्शन के साथ आता है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

नई होंडा अमेज में इस बार कई नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। सेफ्टी के तौर पर 2018 होंडा अमेज़ में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

माइलेज में भी होंडा अमेज 2018 काफी आगे है इसके पेट्रोल वेरिएंट की प्रमाणित माइलेज 19.5kpl और डीजल वेरिएंट की 28.8kpl है। वहीं इसका SVT मॉडल पेट्रोल की 19kpl डीजल की 23.8kpl माइलेज देती है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

2018 होंडा अमेज कुल पांच कलर में उपलब्ध होगी जिसमें रेडिएंट रेड, वाइट, लुनर सिल्वर मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मॉडर्न स्टील मैटेलिक शामिल है।

होंडा ने लॉन्च की दमदार सिडैन - मारुति डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

भारत में नई होंडा अमेज के प्रतिद्वंदियों की बात करें तो इसका मुकाबला मारूति डिजायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगॉर, जेस्ट, फॉक्सवेगन एमियो और फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Honda Amazon launches in India - price starts from Rs 5.59 lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X