इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार अमेज के नये संस्करण को पेश किया था।

जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार अमेज के नये संस्करण को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार ने लांच होने के महज 3 महीने में इतिहास रच दिया है। जी हां, होंडा अमेज इस समय देश की सबसे तेज बेची जाने वाली कार बन चुकी है। होंडा कार्स इंडिया द्वारा मिले रिपोर्ट अनुसार कंपनी ने महज 3 महीनों में ही कुल 30,000 होंडा अमेज कारों की बिक्री दर्ज की है।

इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

मिड लेवल सिडान सेग्मेंट में होंडा अमेज की ये परफार्मेंश बेहद ही शानदार है। होंडा अमेज के इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कंपनी की सेल्स में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। नई अमेज को कंपनी ने होंडा सिटी से प्रेरित होकर तैयार किया है जिससे इसका लुक और डिजाइन पिछले मॉडल के मुकाबले और भी शानदार हो गया है। नई होंडा अमेज को कंपनी ने विशेषकर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया है यहां के ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस कार को तैयार किया गया है।

इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

यही कारण है कि, इस कार को भारतीय ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, होंडा अमेज देश की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट सिडान कार है जिसमें डीजल सीवीटी का कॉम्बो प्रयोग किया गया है। नई होंडा अमेज 2018 में कंपनी ने 4 सिलिंडर युक्त 1.2 लीटर की क्षमता का दमदार पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 90PS का पावर और 110Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं अमे​ज के डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 100PS का पावर और 200Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

नई होंडा अमेज में पेट्रोल और डीजल दोनों में ही ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स दिया गया है। ये पहली बार है जब होंडा ने भारत में डीजल इंजन में CVT ट्रांसमिशन दिया है। नई अमेज में नए डिजाइन के अलावा कार के अंदर स्पेस को भी बढ़ा दिया गया है। होंडा ने रियर में खासतौर पर व्हीलबेस को बढ़ा दिया है।

इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

कंपनी का दावा है कि नई होंडा अमेज का पेट्रोल वैरिएंट 19.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है वहीं डीजल वैरिएंट 27.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। मैनुअल वैरिएंट के अलावा इस कार को सीवीटी वैरिएंट में भी पेश किया गया है। इसका पेट्रोल सीवीटी मॉडल 19 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल सीवीटी मॉडल 23.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

होंडा ने अपनी अमेज को बेहतरीन और आधुनिक​ फीचर्स से लैस किया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कंपनी ने इस कार को बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिये है। सेफ्टी के लिए इस नई कार के सभी वेरिएंट्स में डुअल फ्रंट SRS एयरबैग्स, (EBD) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ (ABS) एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग के साथ ब्रेक असिस्ट दिया गया है।

इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट- VX वर्जन में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। जो होंडा के DIGIPAD 2.0 सिस्टम का उपयोग करता है और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है।

इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

होंडा की नई अमेज का सीधा मुकाबला देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय सिडान कार डिजायर से है। डिजायर भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है, इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.56 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT की सुविधा भी है।

इस कार ने महज 3 महीने में रच दिया इतिहास, बना दिया कीर्तिमान

होंडा अमेज की रिकार्ड तोड़ बिक्री पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

होंडा अमेज की शानदार बिक्री का आगाज उस वक्त से ही शुरू हो गया था जब कंपनी ने अपनी इस कार को बीते मई माह में पेश किया था। उसी वक्त कंपनी ने ग्राहकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की थी। वहीं इस कार के फीचर्स, तकनीकी, स्पेश, लुक और इंजन दक्षता ने ग्राहकों को अपना ​दीवाना बना दिया जिससे ग्राहक इस कार को खूब पसंद कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda launched the new Amaze in the Indian market in May 2018. Now, after three months since its launch, the new Honda Amaze has become the fastest-selling car in the country. Yes, the new Honda Amaze has crossed over 30,000 unit sales in just three months.
Story first published: Friday, August 24, 2018, 16:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X