फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

By Abhishek Dubey

पीछले दिनों ही फोर्ड फ्रीस्टाइल को 5.09 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया। यह कार फिगो पर पर बेस्ड है और इसे फिगो और इकोस्पोर्ट के बीच प्लेस किया गया है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

बता दें कि फोर्ड फ्रीस्टाइल के लॉन्च के साथ ही अमेरिकन ऑटोमेकर ने देश की कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वेहिकल (CUV) सेगमेंट में अपना डेब्यू करा लिया है। इस सेगमेंट में कंपनी की यह पहली कार होगी। अपनी एंट्री को दमदार बनाने के लिए कंपनी ने अपनी इस पहली CUV को काफी प्रीमियम बनाया है और इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को शामिल किया है। तो अगर आप इस प्रीमियम क्रॉसओवर हैचबैक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह लेख आपके काफी काम आ सकता है। यहां हम इस कार के बारे में वो सब बताएंगे जो आपको जानना चाहिए।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

नया पेट्रोल इंजन

फोर्ड ने फ्रीस्टाइल में नया इंजन दिया है। फोर्ड फ्रीस्टाइल में 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि कंपनी की ड्रैगन फैमिली से है। पेट्रोल इंजन 90 हॉर्सपावर की ताकत और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये नेचुरली-एस्पीरेटेड इंजन एक बेहतरीन परफॉरमेंस देता है और ड्राइव को काफी स्मूथ बनाता है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

साथ ही फोर्ड फ्रीस्टाइल एक डीजल इंजन में भी उपलब्ध है। इस डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें फोर्ड फिगो और इकोस्पोर्ट वाला ही 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 100 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करते हैं। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

फोर्ड Sync3

फोर्ड फ्रीस्टाइल में कंपनी का लेटेस्ट Sync3 इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। 6.5 इंच का यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार-प्ले दोनों को सपोर्ट करता है। इसका रिस्पाॉंस बहुत ही जबरजस्त है। कहा जा सकता है कि इस सेगमेंट में यह बेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS)

ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) या इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) अक्सर प्रीमियम कारों में दिया जाता है। यह कार को फिसलने या कंट्रोल खोने से बचाता है। इसमें TCS को ऑन-ऑफ करने का विकल्प भी दिया गया है। लेकिन ऑफ करने के बावजूद सिस्टम पूरी तरह से बंद नहीं होता, ये ड्राइवर की मदद करते रहते हैं।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

एंट्री-रोलओवर प्रीवेंशन (ARP)

ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही फोर्ड फ्रीस्टाइल में एंट्री-रोलओवर प्रीवेंशन भी दिया गया है। यह ट्रैक्शन को और भी प्रभावी बनाता है और ब्रेकिंग में मदद करता है। ये फीचर विशेष तौर पर तब काम आता है जब रोड के कोनों में काफी स्पीड से टर्न लिया जाता है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

फोर्ड एमरजेंसी असिस्टेंस

इसको आप इस कार का बेस्ट फीचर कह सकते हैं। यह एमरजेंसी असिस्ट किसी आपात स्थिति जैसे एक्सीडेंट होने पर या एयरबैग खुलने पर अपने आप पेयर्ड फोन कॉन्टैक्ट के अनुसार उससे कॉन्टैक्ट करते हैं।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

फोर्ड फ्रीस्टाइल के अन्य फीचर्स

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोंमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और फोर्ड माय की शामिल हैं।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

इसके अलावा फोर्ड फ्रीस्टाइल में ऑटोमैटिक हेडलैंप, इंजन अंडर शील्ड, एंटी थेफ्ट नट्स, नेक रेस्ट और पीलो, रियरव्यू कैमरा, रूफ रॉयल्स(जो कि 50 किलोग्राम का वजन उठा सकते हैं) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

फोर्ड फ्रीस्टाइल टॉप फीचर्स: नया पेट्रोल इंजन, Sync3, TCS, ARP के साथ और भी बहुत कुछ

वैसे इसे फोर्ड फिगो का अपग्रेडेड वर्जन या उसके जैसा बताया जा रहा है। लेकिन हमारा मानना है कि यह पूरी तरह से एक नई कार है जो बहुत से सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स और जबरजस्त सेफ्टी के साथ आती है। अगर आपको इस कार के बारे में अधिक जानना है तो आप फोर्ड फ्रीस्टाइल रिव्यू भी पढ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ford #फोर्ड
English summary
Ford Freestyle Top Features: New Petrol Engine, Sync3, TCS, Anti Rollover Prevention (ARP) & More. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 27, 2018, 12:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X