भारत में लॉन्च हुई नई डैटसन गो और गो+ 2018

डैटसन इंडिया ने भारत में अपनी पॉपुलर कार गो और गो+ (गो प्लस) के 2018 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नए डैटसन गो की कीमत 3.29 लाख से शुरू होती है जबकी गो+ की शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपए रखी गई है। डैटसन का दावा है कि नए गो और गो+ में पुराने वेरिएंट के मुकाबले 28 नए फीचर्स और 100 से ज्यादा अपग्रेडेशन वर्क किये गए हैं।

भारत में लॉन्च हुई नई डैटसन गो और गो+ 2018

हाल ही में हमने आपको खबर दी थी कि डैटसन इंडिया ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। आमिर इन दोनों कारों का प्रचार करते नजर आएंगे। आमिर खान भारत के बहुत ही बड़े और संजीदा एक्टर माने जाते हैं और लोग उनकी बात को सुनते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं। इसके जरिए कंपनी अपनी सेल में बढ़ोतरी करना चाहती है।

भारत में लॉन्च हुई नई डैटसन गो और गो+ 2018

डैटसन की दोनों नई कारें गो और गो+ का एक्सटीरियर काफी शानदार बनाया गया है। ये कापी स्टाइलिश भी है और मजबूत भी। इसके कारण कार काफी प्रीमियम नजर आती है। इसके अलावा इसमें रिडिजाइन किये गए फ्रंट ग्रिल, बंपर पर ब्लैक कलर के हेडलैंप क्ल्स्टर और एलईडी डीआरएल कार को एक बेहद ही टफ लुक देते हैं।

भारत में लॉन्च हुई नई डैटसन गो और गो+ 2018

बात करें डैटसन गो और गो+ 2018 के इंटीरियर की तो इसमें आपको स्पोर्टी के साथ-साथ प्रीमियमनेस का अहसास होगा। ये कापी कंफर्टेबल है। कार में सेगमेंट का पहला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

भारत में लॉन्च हुई नई डैटसन गो और गो+ 2018

2018 डैटसन गो और गो+ में 1.2-लीटर इंजन लगा है जो कि 68 बीएचपी की पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया है और आने वाले समय में इसमें ऑटोमैटिक का भी विकल्प दिया जाएगा। इन्हें 19.83 किलोमीटर प्रति लीटर की प्रामाणिक माइलेज हासिल है।

भारत में लॉन्च हुई नई डैटसन गो और गो+ 2018

निसान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष थॉमस कुहेल ने साझा किया, "नए डैटसन गो और डैटसन गो + को नए युग के भारतीय उपभोक्ता के लिए विकसित किया गया है। जापानी इंजीनियरिंग द्वारा संचालित , डैटसन गो और जीओ + एक शानदार, सुरक्षित और स्टाइलिश ड्राइविंग अनुभव के लिए शानदार नई सुविधाओं से लैस है।

भारत में लॉन्च हुई नई डैटसन गो और गो+ 2018

नई डैटसन गो और गो+ 2018 दो नए एडिशनल कलर ऑप्शन के साथ आते हैं जिसमें ऑरेंज और ब्राउन कलर शामिल है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है, जो कि काफी बढ़ियां है। डैटसन गो का टर्निंग रेडियस 4.6 मिलीमीटर का है जो इसे शहर के लिए एक परफेक्ट कार बनाता है। डैटसन गो+ का थोड़ा ज्यादा है पर वो भी सिटी राइड के लिए एक बेहतर कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Datsun GO & GO+ 2018 Launched In India; Prices Start At Rs 3.29 Lakh & 3.83 Lakh, Respectively. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 10, 2018, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X