विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार के लिए बीते कुछ महीनें बेहद ही शानदार रहें। इस दौरान देश में कई वाहन निर्माताओं ने अपनी बेहतरीन वाहनों को लॉन्च किया।

भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार के लिए बीते कुछ महीनें बेहद ही शानदार रहें। इस दौरान देश में कई वाहन निर्माताओं ने अपनी बेहतरीन वाहनों को लॉन्च किया। जिसमें कुछ नये मॉडल पेश किये गयें तो कुछ मौजूदा मॉडलों के नये वर्जनों को बाजार में उतारा गया। भारतीय बाजार में इस बीच विदेशी वाहन निर्माताओं ने भी अपने वाहनों के रेंज में विस्तार किया।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

तो यदि आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होगी। आइये आज हम आपको अपने इस विस्तृत रिपोर्ट में हाल ही में लॉन्च हुए उन सभी वाहनों की कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल के बारे में बतायेंगे।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

1. टाटा नेक्सन एएमटी - कीमत 9.41 लाख से लेेकर 10.38 लाख रुपये तक

हमारी इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेहतरीन कार टाटा नेक्सन एएमटी का है। कंपनी ने इस कार को बीते मई माह में पेश किया था। ये एक आॅटोमेटिक कार है, ये घरेलु बाजार में अपने टॉप वैरिएंट XZA+ के साथ भी उपलब्ध है। इसके अलावा ये मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में बेचा जा रहा है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

हालांकि, टाटा नेक्सन के आॅटोमेटिक वैरिएंट और मैनुअल ट्रांसमिशन के वैरिएंट की डिजाइन में कोई भी अंतर नहीं है। दोनोंं ही वैरिएंट देखने में एक ही प्रकार के है। लेकिन एएमटी वैरिएंट आपको एक बेहतर और आरामदेह ड्राइव प्रदान करता है। भारतीय बाजार के लिए ये एक बेहद ही शानदार कार है। भारी भीड़ और जाम में ये कार आपको बेहतर ड्राइव प्रदान करता है।

टाटा नेक्सन एएमटी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा ये कार एटना आॅरेंज और ​एटना आॅरेंज सोनिक सिल्वर सन रूफ के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार में 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग किया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

2. मिनी कंट्रीमैन - कीमत: 34.90 लाख रुपये से लेकर 41.40 लाख रुपये तक -

इस फेहरिस्त में दूसरी कार ब्रिटीश वाहन निर्माता कंपनी मिनी की शानदार छोटी कार कंट्रीमैन भी शामिल है। कंपनी ने इस कार को 3 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसे कंपनी ने इस साल आॅटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये कार तीन अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें कूपर एस, कूपर एसडी और कूपर ए जेसीडब्लू शामिल है। ये सभी वैरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन आॅप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किये गये हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

आपको बता दें कि, मिनी कंट्री​मैन को कंपनी ने तमिलनाडु स्थित अपने प्लांट में तैयार किया है। ये कार मर्सडीज बेंज की जीएलए, आॅडी क्यू 3 और वोल्वो वी40 को कड़ी प्रतिद्वंदिता देती है। कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता का बेहतरीन 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 189 बीएचपी की शानदार पॉवर और 280 एनएम का टॉक्र प्रदान करती है। इसके अलावा ये कार महज 7.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इस कार की अधिकतम ​स्पीड 225 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में भी कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 188 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये वैरिएंट महज 7.7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। मिनी कंट्रीमैन डीजल वैरिएंट की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रतिघंटा है ये दोनों ही वैरिएंट 8-स्पीड स्टेपट्रोनिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

3. मर्सडीज एएमजी ई63 एस 4 मैटिक प्लस - कीमत: 1.5 करोड़ रूपये -

जर्मनी की प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपने कारों की फेहरिस्त में इजाफा करते हुए मर्सडीज एएमजी ई63 एस 4 मैटिक प्लस को पेश किया है। कंपनी ने इस कार को बीते मई माह में बाजार में उतारा है। हालांकि कंपनी ने इस साल मेबैक एस650, एस क्लॉस फेसलिफ्ट, जीएलएस ग्रांड एडिशन को भी पेश किया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

मर्सडीज एएमजी ई63 एस 4 मैटिक प्लस में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का दमदार वी8 इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 604 बीएचपी की पॉवर और 850 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में 9 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। ये कार महज 3.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार में कंपनी ने आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम का प्रयोग किया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

4. निसान टेरॉनो स्पोर्ट एडिशन: कीमत - 12.22 लाख रुपये

हमारी इस सूची में चौथा नाम जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान की बेहतरीन एसयूवी टेरॉनो स्पोर्ट एडिशन का है। कंपनी ने नई निसान टेरॉनो स्पोर्ट एडिशन को बहुत ही लिमिटेड नंबर्स के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस एसयूवी में तकरीबन 50 बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है इसके अलावा इस एसयूवी को आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इस एसयूवी में जियो फेसिंग, स्पीड अलर्ट, नियरबाई पिट शॅाप, लोकेट माय कार, शेयर माय कार लोकेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

निसान टेरॉनो स्पोर्ट एडिशन में कंपनी ने ब्लैक रूफ का प्रयोग किया है। जो कि इस एसयूवी को और भी बेहतर और स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी बेहतर बनाया है। इसमें नये सीट कवॅर्स, फ्लोर मैट, 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम को शामिल किया है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने निसान टेरॉनो स्पोर्ट एडिशन में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि, एसयूवी को 83.8 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॅार्क प्रदान करता है। ये एसयूवी 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 12.22 लाख रुपये तय की गई है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

5. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा एएमटी: कीमत - 8.54 लाख से लेकर 10.49 लाख रुपये तक

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी बेहतरीन एसयूवी विटारा ब्रेजा के नये आॅटोेमेटिक वैरिएंट को पेश किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को तीन अलग अलग वैरिएंट में उतारा है, जिसमें VDi, ZDi और ZDi+ शामिल है। जहां एक तरफ कंपनी ने इस एसयूवी में आॅटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया है वहीं इसे और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक भी प्रदान किया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

इसमें बेहतरीन ब्लैक ग्लॉसी एलॉय व्हील्स, ब्लैक इंटीरियर और बाहर की तरफ आॅरेंज पेंट का प्रयोग किया गया है जो कि इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके अलावा कंपनी ने नई ब्रेजा एएमटी में कुछ बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें ड्यूअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा एएमटी में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का डीडीआईएस इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 90 बीएचपी का पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीट आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

6. मारुति सुजुकी अर्टिगा लिमिटेड एडिशन - कीमत: 7.79 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये तक

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार कार मारुति सुजुकी अर्टिेगा के लिमिटेड एडिशन को पेश किया है। आपको बता दें कि, ये कार महज दो वैरिएंट में ही उपलब्ध है ​जिसमें VXI और VDI शामिल है। इसके आलावा नई अर्टिगा को कंपनी ने तीन नये रंगों के साथ बाजार में पेश किया है, ये एमयूवी मैरून, सिल्की ग्रे और सुपीरियर व्हाईट रंगों के उपलब्ध है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

कंपनी ने अर्टिगा को बेहतर लुक देने के लिए इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है। नई मारुति सुजुकी अर्टिगा लिमिटेड एडिशन में क्रोम एक्सेंट के साथ फॉग लैम्प और एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। वहीं इंटीरियर को बेहतर लुक देने के लिए कंपनी ने डॉर्क सीट्स का प्रयोग किया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस एमयूवी में 1.4 लीटर की क्षमता का के सीरीज पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 94 बीएचपी का पॉवर और 130 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर की क्षमता का बेहतरीन डीडीआईएस इंजन का प्रयोग किया है जो कि, कार को 89 बीएचपी का पॉवर 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है कंपनी ने इस कार में 5 -स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का प्रयोग किया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

7. फोर्ड इकोस्पोर्ट एस - कीमत: 11.37 लाख रुपये से लेकर 11.89 लाख तक -

अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी इकोस्पोर्ट एस को पेश किया है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर को और भी बेहतर बनाया है। नई फोर्ड इकोस्पोर्ट एस के एक्सटीरियर को कंपनी ने ड्यूअल टोन और ब्लैक रूफ के साथ सजाया है। इसके अलावा 17 इंच का बेहतरीन एलॉय व्हील, आकर्षक फ्रंट ग्रील, रियर व्यू मिरर और बाई जेनॉन प्रोजेक्टर इसे और भी खास बनाते हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

इसके अलावा भीतर से भी कंपनी ने इस एसयूवी को बेहद ही आकर्षक बनाया है। इसके इंटीरियर में कंपनी ने सैटिन के रेड हाइलाइट का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इकोबूस्ट इंजन का प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 125 पीएस का पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 100 पीएस का पॉवर और 205 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

8. होंडा अमेज 2018 - कीमत: 5.60 लाख रुपये से लेकर 9.00 लाख रुपये तक -

जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय मिड लेवल सिडान कार अमेज के नये जेनेरेशन को पेश किया है। इस कार के लॉन्च होने के साथ ही ग्राहकों ने इस कार को हाथों हाथ लिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

नई अमेज में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड आॅटो को सपॉर्ट करता है। इसमें स्टार्ट और स्टॉप बटन, क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स भी हैं। कैबिन में पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस है और ऐसा वीलबेस बढ़ने से संभव हो सका। इसमें रियर पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स और फोल्ड डाउन सेंट्रल आर्मरेस्ट है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन है जो कि 89 बीएचपी का पीक पावर और 110 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 7 स्टेप सीवीटी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के आॅप्शंस के साथ आॅफर किया जा रहा है। पेट्रोल का मैन्युअल मॉडल 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी पेट्रोल मॉडल 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। आपको बता दें कि, होंडा अमेज के लेटेस्ट न्यू जेनरेशन मॉडल ने लॉन्च के पहले महीने ही कमाल कर दिया। इसकी कुल 9789 यूनिट्स मई में बिकीं है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

9. टोयोटा यारिस - कीमत 8.75 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये तक -

जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने बीते मई माह में अपनी शानदार कार यारिस को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने अपनी इस सिडान कार यारिस को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रख कर ही तैयार किया है। कंपनी ने कार का ऑटोमेटिक वेरिएंट भी पेश किया है। सुरक्षा के लिहाज से यारिस छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए यह फायदेमंद व भरोसेमंद है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

गौरतलब हो कि, टोयोटा ने कार को सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में लांच किया है। टोयोटा यारिस में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का दमदार VTVT-i पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार को 106 बीएचपी का पॉवर और 140 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कार छ स्पीड यूनिट वाले मैन्युअल गियरबॉक्स और सात स्टेप वाले सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। यारिस में सेगमेंट का पहला सात सप्लीमेंट रेस्ट्रेंट सिस्टम एयरबैग दिया गया है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

कार में आपको जेस्चर कंट्रोल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर सीट स्प्लिट, एडजस्टेबल थ्री नेक, पावर्ड ड्राइव सीट और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलता है। सेफ्टी की बात करें तो कंपनी ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस, ईबीडी और ईएसपी जैसे अनोखे फीचर इस कार में मौजूद हैं। जानकारों का मानना है कि, सुरक्षा फीचर्स के मामले में इस कार का अपने प्राइज सेग्मेंट में कोई जोड़ नहीं है। वहीं ये कार होंडा की मशहूर सिडान कार सिटी को भी कड़ी टक्कर दे रही है।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

10. हुंडई आई20 सीवीटी- कीमत 7.07 लाख रुपये से लेकर 8.16 लाख रुपये तक -

दक्षिण कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी बेहद ही शानदार प्रीमियम हैचबैक कार आई20 सीवीटी को पेश किया है। यदि आप भी कम कीमत में लग्जरी कारों के फीचर्स का मजा लेना चाहते हैं तो ये कार आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। कंपनी ने इस कार में बेहतरीन प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, 16 इंच का बेहतरीन डॉयमंड कट एलॉय व्हील का प्रयोग किया है जो कि कार के एक्सटीरियर को बेहद ही खूबसूरत बनाते हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: हाल ही में लॉन्च हुई टॉप 10 बेहतरीन कारें, पढ़िये फुल डिटेल

वहीं कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को भी बेहद ही शानदार तरीके से तैयार किया है। मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे बेहतरीन फीचर्स को इस कार में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 83 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
There are top 10 cars launched in recent months, These included completely new models, variants of existing models, facelifts and special editions.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X