TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
आ रही है BMW 8 Series M850i, 3 सेकेंड में 100 Km/ph की रफ्तार से भरेगी फर्राटा
दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार और लग्जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने दुनिया के सामने अपनी एक और बेहद ही शानदार कार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी 2019 BMW 8 Series M850i को कंपनी बहुत जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उतारने जा रही है। आइये हम आपको बीएमडब्लू की इस शानदार कार के बारे में बताते हैं।
आपको बता दें कि, ये कार बीएमडब्लू की 8 सीरीज की बहुप्रतिक्षित कूपे कार है। इस कार को हाल ही में सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा गया था। अब कंपनी ने इस कार को प्रदर्शित किया है। बीएडब्लू 8 सीरीज के इस नये जेनेरेशन की डिजाइन को कंपनी ने पूरी तरह पारंपरिक रखा हैै, विशेषकर इसका खास फ्रंट ग्रील।
कंपनी ने इसे बेहद ही शॉर्प और स्लीक लुक प्रदान किया है, इसके अलावा इसका शानदार हेडलैम्प और डीआरएल इस कार को और खास लुक प्रदान करता है। इस कार का बम्फर कार को एक एलिगेंस और स्पोर्टी लुक देता है जो कि युवाओं को बेहद ही पसंद आयेगा। कंपनी ने इसके बोनट हंकी और बोल्ड बनाया है।
बतौर एक ग्रांड टूअरर इस कार का साइड प्रोफाइल भी बेहद ही खास है। कंपनी ने इस कार में 19-इंच का 5 स्पोक एलॉय व्हील प्रयोग किया है। इसके अलावा 20 इंच व्हील के साथ भी ये कार उपलब्ध है। कार के पहियों को बेहतर गति देने के लिए कार में पर्याप्त साइड वेंट प्रदान किया गया है।
यदि कार के पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने इसमें बेहतरीन एलईडी टेल लाइट लैम्प का प्रयोग किया है। इसके अलावा कार के डिजाइन को पिछे से बोल्ड लुक देने के लिए कंपनी ने बेहतरीन बम्पर डिजाइन और एयर वेंट प्रदान किया है।
बीएमडब्लू ने इस कार के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी बेहद ही खास बनाया है। इसमें बेहतरीन लैदर सीट्स और अन्य आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। पूरी से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड अप डिस्प्ले, फिडबैक बटन, 1375 वाट के शानदार बोवर एंड वाइकिंस के साउंड सिस्टम कार के भीतर इन्फोटेंमेंट सिस्टम को और भी बेहतर बनाते हैं।
आपको बता दें कि, कंपनी ने नई बीएमडब्लू 8 सीरीज में 4.4 लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बो वी8 इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि कार को 523 बीएचपी की शानदार पॉवर और 750 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा कार में 8-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। ये पूरी तरह से आॅल व्हील ड्राइव कार है।
स्पीड के मामले में भी इस कार का कोई जवाब नहीं है। कंपनी का दावा है कि, ये कार महज 3.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार को अधिकतम 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ाया जा सकता है।