नए लोगो को पेश कर सकती है आॅडी - पुराने लोगो के आधर पर ही है आधारित

जर्मन कार निर्माता आॅडी एजी, नए प्रतीक चिन्ह (लोगो) को पेश कर सकती है। क्वाट्रो वर्ल्ड के द्वारा शेयर किए गए दो डिजाइन थीम से यह स्पष्ट होता है कि आॅडी लोगो पर काम कर रही है।

जर्मन कार निर्माता आॅडी एजी, नए प्रतीक चिन्ह (लोगो) को पेश कर सकती है। आॅटोमोबाइल दुनिया में यह विषय काफी चर्चित है और साथ ही इंटरनेट पर भी इस विषय को ट्रोल किया जा रहा है। तो आइये आॅडी के नए लोगो की अफवाह के तथ्य को और समझते हैं।

नए लोगो को पेश कर सकती है आॅडी - पुराने लोगो के आधर पर ही है आधारित

क्वाट्रो वर्ल्ड के द्वारा शेयर किए गए दो डिजाइन थीम से यह स्पष्ट होता है कि आॅडी लोगो पर काम कर रही है। पहले थीम में पुराने डिजाइन जैसा हीं चार रिंग है जिसे थोड़ा ट्रिम किया गया है। दूसरे डिजाइन में ट्रिम रिंग को दो भाग में बाटा गया है और वह बिच से जुड़ा हुआ है।

नए लोगो को पेश कर सकती है आॅडी - पुराने लोगो के आधर पर ही है आधारित

हालांकी, अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि आॅडी नए लोगो को पुरी तरह अभ्यास में ला रही है। वर्तमान के प्रतिक चिन्ह को पूरे विश्व में काफी पसंंद किया जाता है. तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि यह नया लोगो आॅडी की गाड़ियों के ग्रिल की सोभा किस प्रकार बढ़ाएगी।

नए लोगो को पेश कर सकती है आॅडी - पुराने लोगो के आधर पर ही है आधारित

अफवाह यह भी है कि आई.सी इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए कंपनी अलग-अलग प्रतिक चिन्ह पेश करेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से कंपनी की स्थिरता और भी मजबूत होगी।

नए लोगो को पेश कर सकती है आॅडी - पुराने लोगो के आधर पर ही है आधारित

वर्तमान के प्रतिक चिन्ह को 1932 में विकसित किया गया था। जो ऑडी, हॉर्च, डीडब्ल्यूके और वंडरर के संघ को दरसाता है। जिसे आज हम आॅडी एजी या आॅडी के नाम से जानते हैं। आज आॅडी वोक्सवैगन की साहयक कंपनी है। इससे पहले 2016 में आॅडी के लोगो में बदलाव देखा गया था।

नए लोगो को पेश कर सकती है आॅडी - पुराने लोगो के आधर पर ही है आधारित

बता दें कि अगर नए लोगो को अभ्यास में लाया गया, तो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कंपनी की पांच सीटर एसयूवी लाॅन्च हो सकती है। यह डुअल-मोटर के साथ आएगी जो 355 बीएचपी की पावर और 561 एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगी।

नए लोगो को पेश कर सकती है आॅडी - पुराने लोगो के आधर पर ही है आधारित

कुछ कार दिगजों का यह भी कहना है कि आॅडी पुरे तरिके से इलेक्ट्रिक सेक्शन में सिफ्ट हो सकती है। लेकिन यह भी कहना जल्दबाजी होगा।

नए लोगो को पेश कर सकती है आॅडी - पुराने लोगो के आधर पर ही है आधारित

नए ऑडी लोगो पेटेंट पर विचार

नए 'अपूर्ण' ऑडी लोगो पेटेंट दिलचस्प लगते हैं लेकिन हम अभी भी पुराने लोगो को ज्यादा पसंद करते हैं। ऑटोमोटिव निर्माता अक्सर अपने लोगो को बाजार में अपनी प्रमुख उपस्थिति दिखाने के लिए मामूली अपडेट करते हैं लेकिन इन दो नए लोगो का अर्थ उस से बड़ी तस्वीर हो सकता है। नए ऑडी लोगो डिजाइन के बारे में आप क्या सोचते हैं हमे बताएं?

Most Read Articles

Hindi
Read more on #आॅडी #audi
English summary
Audi Might Introduce A New Logo Soon — ‘Almost’ The Same Four Rings. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X