भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

By Abhishek Dubey

भारत में न्यू 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर हैचबैक को 7.35 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर्स जोड़े गए हैं।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है: S, V और VX. हालांकि पेट्रोल इंजन सिर्फ V और VX में मिलेगा। बेस S ट्रिम वेरिएंट सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। नीचे सभी वेरिएंट की कीमतें दी गई हैं।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट वेरिएंट्स और कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली)

Variants Petrol Diesel
S MT Not Available Rs 8.05 lakh
V MT Rs 7.35 lakh Rs 8.85 lakh
VX MT Rs 7.79 lakh Rs 9.29 lakh
V CVT Rs 8.55 lakh Not Avilable
VX CVT Rs 8.99 lakh Not Avilable

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट वर्जन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। भारत में होंडा जैज फेसलिफ्ट जो लॉन्च किया गया है वो ग्लोबल मार्केट वाला नहीं है। ग्लोबल मार्केट में इसका फेसलिफ्ट वर्जन बिक रहा है जो कि ज्यादा स्टाईलिश और स्पोर्टी है। भारत में इसका पुराना मॉडल ही लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर्स जोड़े गए हैं।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट ‘S' वेरिएंट के अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें बॉडी कलर ORVM और डोर हैंडल, रियर विंडशील्ड डिफॉगर, LED टेल लैंप्स, फ्रंट और रियर पावर विंडोस, की-लेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग, ABS+EBD और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

बात करें 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट ‘V' वेरिएंट की तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलेगा। इस मिड-स्पेक वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन में ऑप्शनल CVT का भी विकल्प दिया गया है।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

इन फीचर्स के अलावा फेसलिफ्ट ‘V' वेरिएंट में वन-टच पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, की-लेस ट्रंक रिलिज के साथ स्मार्ट ट्रंक लॉक, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट ‘V' वेरिएंट के अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकल फोल्डेड ORVM के साथ इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, फाइव-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, मल्टी-विव्यू रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप, रियर वाइपर्स और प्रीमियम बैज फैब्रिक सीट अपहोल्सट्री देखनो को मिलेंगे।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

न्यू 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट ‘VX' वेरिएंट में 6.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स देखनो को मिलते हैं। ‘VX' वेरिएंट के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायस कमांड, सिग्नेचर रियर LED एक्सेटेंडेड टेल लाइट और लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

2018 इंडिया-स्पेक होंडा जैज फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.2 और 1.5-लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगाया गया है। 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी का वैकल्पिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

वहीं अगर बात करें होंडा जैज फेसलिफ्ट के डीजल इंजन की तो इसमें लगा 1.5-लटीर i-DTEC डीजल इंजन अधिकतम 98 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस डीजल इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

न्यू 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट में पांच कलर का विकल्प मिलेगा: रेडिएंट रेड, लुनार सिल्वर, वाइट, गोल्डेन ब्राउन और मॉडर्न स्टील।

भारत में लॉन्च हुई 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट - जानें क्या बदला इस हैचबैक में

भारत में 2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई i20 और मारुति बलेनो से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Honda Jazz Facelift Launched In India; Prices Start At Rs 7.35 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 19, 2018, 17:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X