होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

By Abhishek Dubey

आनेवाले 16 मई को होंडा अपनी पॉपुलर अमेज़ को लॉन्च करने वाली है। अब ET ऑटो ने रिपोर्ट किया है कि कंपनी पहले 20 हजार ग्राहकों को ये कार इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेचेगी।

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

बता दें कि होंडा अमेज़ की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी। 21 हजार रुपए के एडवांस के साथ इसे देश के किसी भी होंडा डीलरशीप पर बुक किया जा सकता है। मई के अंत तक कार की डिलेवरी भी शुरू कर दी जाएगी।

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

होंडा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक, सेल्स और मार्केटिंग राजेश गोयल ने कहा कि "ऑटो एक्सपो में अपने विश्व प्रीमियर के बाद से ही नए होंडा अमेज़ को लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।"

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

उन्होंने आगे कहा "हमने होंडा के सभी लॉयल कस्टमर्स जो कार की कीमत जाने बिना ही बुकिंग करा रहे हैं को, हमने शुरुआती 20,000 बुकिंग के लिए एक विशेष प्रारंभिक मूल्य प्रदान करने का निर्णय लिया है।"

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

बता दें कि नई होंडा अमेज़ को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। अब इसका पहला बैच सेलिंग के लिए बनकर तैयार है। होंडा अमेज़ को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया गया था।

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मैकेनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 109 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

नई अमेज़ में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा।

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 5.5 से 9 लाख के रेंज में लॉन्च किया जाएगा।

होंडा अमेज़ के पहले 20 हजार ग्राहकों को विशेष मुल्य पर मिलेगी यह कार

भारत में नई होंडा अमेज़ के प्रतिद्वंदियों की बात करें तो इसका मुकाबला मारूति डिजायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगॉर, जेस्ट, फॉक्सवेगन एमियो और फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda #होंडा
English summary
2018 Honda Amaze Offered With An Introductory Price — Limited To First 20,000 Bookings. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 28, 2018, 12:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X