ट्रैफिक सिग्नल पर इस स्थिती में कभी न रखें गाड़ी वरना पड़ेगा पछताना

सड़क पर ड्राइव करते समय कई ऐसी गूण बातें होती हैं जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। ये बातें बेहद ही छोटी होती हैं लेकिन इनका फायदा और नुकसान बेहद ही गंभीर होता है।

सड़क पर ड्राइव करते समय कई ऐसी गूण बातें होती हैं जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। ये बातें बेहद ही छोटी होती हैं लेकिन इनका फायदा और नुकसान बेहद ही गंभीर होता है। अब मसलन एक दृश्य ट्रैफिक सिग्नल पर ही आम पर देखने को मिल जाता है। बहुतायत लोग इस बात से अनजान होते हैं कि, ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाईट के दौरान क्या करना उचित होता है। जैसे कि, कार को न्यूट्रल में रखें या फिर ​फस्ट्र गियर में। इन दोनों अवस्थाओं के बीच काफी कुछ बदल जाता है हालांकि वो बदलाव बम्फर के भीतर होता है इसलिए आम लोग इसे समझ नहीं पाते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में इसी बारे में बतायेंगे कि, सिग्नल पर वाहन के रुकने के दौरान अपनी गाड़ी को किस अवस्था में रखें।

ट्रैफिक सिग्नल पर क्या करें : न्यूट्रल या फिर गियर में रखें गाड़ी

ऐसा कई बार देखा जाता है कि, लोग जल्दबाजी में और आगे निकलने की होड़ में सिग्नल पर कार को न्यूट्रल में रखने के बावजूद गाड़ी को गियर में रखते हैं। इस दौरान जब आप ​गाड़ी को गियर में रखते हैं तो आपका एक पांव क्लच पर होता है जो कि एक प्रेशर बनाता है ताकि गाड़ी आगे न बढ़ें। इस दौरान क्लच प्लेट पर पड़ने वाले प्रेशर के कारण क्लच प्लेट और फ्लाई व्हील एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। जब आप आगे बढ़ने के लिए क्लच को छोड़ते हैं तो क्लच प्लेट और फ्लाई व्हील के बीच एक घर्षण होता है।

ट्रैफिक सिग्नल पर क्या करें : न्यूट्रल या फिर गियर में रखें गाड़ी

वहीं यदि आप गाड़ी को न्यूट्रल में रखते हैं तो इस दशा में क्चल प्लेट और फ्लाई व्हील एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और जब आप दुबारा गियर बदलने के लिए क्लच को दबाते हैं तो गाड़ी बड़े ही आसानी से आगे बढ़ती है जो कि एक समान्य प्रक्रिया होती है। इसलिए आपको सिग्नल पर अपनी कार को हमेशा न्यूट्रल में रखकर हैंडब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए न कि उसे गियर में रखकर वाहन और खुद पर दोनों पर बेवजह स्ट्रेस दें।

ट्रैफिक सिग्नल पर क्या करें : न्यूट्रल या फिर गियर में रखें गाड़ी

आॅटोमेटिक कार ड्राइव करते समय क्या करें:

अब आपके दिमाग में ये सवाल आना लाजमी है कि, आखिर आॅटोमेटिक कार को ड्राइव करते समय ​क्या करना उचित होगा। इससे पहले आपको ये समझना बेहद ही जरुरी है कि, आॅटोमेटिक कार में गियर ट्रांसमिशन किस तरह होता है। दरअसल ​आॅटोमेटिक कार गियर लीवर ये चार चिन्ह बने होते हैं, (P, R, N, D) जिनका अपना अलग मतलब होता है। आइये इसे समझते हैं -

P - पी का मतलब होता है पार्किंग, इस दशा में गियरबॉक्स पूरी तरह से लॉक होता है और कोई भी गियर सलेक्ट नहीं होता है।

R - आर, का मतलब होता है रिवर्स गियर, इस दशा में गाड़ी केवल पीछे की ही तरफ जा सकती है।

N - एन, का मतलब होता है न्यूट्रल, इस दशा में कोई भी गियर सलेक्ट नहीं होता है और गियर बॉक्स पूरी तरह से अनलॉक्ड होता है। यहां तक कि, यदि गाड़ी किसी ढ़लान पर भी खड़ी है तो वो स्वयं आगे बढ़ सकती है।

D - सबसे आखिरी में डी, का मतलब होता है ड्राइव। इस दशा में गाड़ी ​में गियर सेलेक्ट हो चुका होता है और गाड़ी आगे बढ़ने की दिशा में गति करती है। अब आपको हम बताते हैं कि ट्रैफिक सिग्नल पर आॅटोमेटिक कार को किस अवस्था में रखना उचित होगा।

ट्रैफिक सिग्नल पर क्या करें : न्यूट्रल या फिर गियर में रखें गाड़ी

आॅटोमेटिक कार को ड्राइव करते समय जब आप सिग्नल पर रुकते हैं तो आप अपनी कार को हमेशा न्यूट्रल गियर में रखें। इसके साथ आपको ब्रेक का भी इस्तेमाल करना बेहद ही जरुरी होता है क्योंकि, गियर बॉक्स पूरी तरह अनलॉक्ड होता है। ऐसे में यदि गाड़ी ढ़लान पर रुकती है तो वह स्वयं ही आगे बढ़ सकती है।

ट्रैफिक सिग्नल पर क्या करें : न्यूट्रल या फिर गियर में रखें गाड़ी

इसके अलावा यदि आप गाड़ी को ड्राइव मोड में रखकर और ब्रेक अप्लाई कर उसे रोकते हैं तो इससे ट्रांसमिशन में तनाव पैदा होता है, और आप जैसे ही ब्रेक पैडल से अपना पांव हटाते हैं गाड़ी तत्काल प्रभाव से गति करने लगती है जो कि एक खतरे की घंटी है।

ट्रैफिक सिग्नल पर क्या करें : न्यूट्रल या फिर गियर में रखें गाड़ी

आपको बता दें कि, गाड़ी एक मशीन है और इसके हर सिस्टम को बेहद ही संजीदगी से तैयार किया गया है। ड्राइव मोड में गाड़ी इस तरह से प्रोग्राम किया गया है कि, वो आगे बढ़ने यानी की गति की दिशा में चलने के लिए तैयार रहती है। अब ऐसे में यदि आप गाड़ी को देर तक ब्रेक लगाकर रोकेंगे तो इस प्रतिकूल प्रभाव गाड़ी के गियरबॉक्स और ट्रांसमिशन दोनों पर पड़ेगा जो कि भविष्य में आपको लंबे मेंटेनेंस बिल के तौर पर भुगतना पड़ेगा।

ट्रैफिक सिग्नल पर क्या करें : न्यूट्रल या फिर गियर में रखें गाड़ी

इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल पर पार्किंग मोड में भी गाड़ी को न रखें। क्योंकि इस मोड में ट्रांसमिशन केवल पीछे की ही तरफ होता है और गाड़ी पीछे की तरफ चलने लगती है जो कि एक दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। इसलिए हमारा आपको सुझाव है कि चाहे आप मैनुअल ट्रांसमिशन की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हों या फिर आॅटोमेटिक कार आपको सिग्नल पर रुकन के दौरान न्यूट्रल का इस्तेमाल करना चाहिए। सजग रहें सुरक्षित रहें हिंदी ड्राइवस्पार्क आपके सुरक्षित भविष्य की कामना करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Just like any other day, you set off for work in your car. On the way, you encounter a traffic signal which just turned red. You slow down and stop the car. Now, would you shift the car to neutral or remain in gear?
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X