6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

भारत में हर कोई चाहता है कि उसे सस्ते दाम में अच्छी चीज मिल जाए। जब बात कार खरीदने की आती है तब भी भारतीयों का स्वभाव कुछ ऐसा ही रहता है। लोग सस्ते के चक्कर में कई बार सुरक्षा से समझौता कर बैठते हैं। कार में सुरक्षा की दृष्टि से से एक महत्वपूर्ण उपकरण लगा होता है, जिसे एयरबैग कहते हैं। एक्सीडेंट के समय ये फीचर सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

कई कार निर्माता सस्ती कारों में सुरक्षा फीचर्स पर इतना ध्यान नहीं देते। लेकिन कुछ निर्माता हैं जो ग्राहकों की सुरक्षा का ख्याल रखते हैं और अपने कम दाम वाले कारों में भी ये सुविधा मुहैया कराती हैं। आइये जानते हैं कि वर्तमान में भारत में ऐसी कौन-कौन सी कारें हैं जिसमें 6 एयरबैग तक लगे होते हैं और वे दाम में भी किफायती है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

फोर्ड फिगो

फोर्ड फिगो इस समय भारत में सबसे सस्ती कारों में से एक है जिसमें आपको 6 एयरबैग्स मिलते हैं। लेकिन कंपनी ने इसके टॉप-एन्ड वेरिएंट में ही 6 एयरबैग की सुविधा दी है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 6.01 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

फोर्ड फिगो एक हैचबैक कार है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। फोर्ड फिगो भारत में अपनी दमदार डीजल इंजन के लिए जानी जाती है। संभव है कि इस साल इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया जाए। लेकिन कंपनी इसके सेफ्टी फीचर्स में कुछ बदलाव नहीं करने वाली है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

हुंडई एलिट i20

हाल ही में हुंडई एलिट i20 का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। इसके भी टॉप-एन्ड वेरिएंट में छह एयरबैग लगाए गए हैं। बता दें कि हुंडई देश कि पहली निर्माता थी जिसने इस सेगमेंट में 6 एयरबैग की सुविधा दी थी।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

हुंडई एलिट i20 दोनों इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट के टॉप वर्जन में छह एयरबैग लगाए गए हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 5.88 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

फोर्ड फिगो एस्पायर

फोर्ड फिगो एस्पायर भारत का एकमात्र सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट सिडैन कार है जिसमें 6 एयरबैग की सुविधा दी गई है। इसके भी टॉप-एन्ड वेरिएंट में ही ये सुविधा उपलब्ध है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

भारत में फोर्ड फिगो एस्पायर कॉम्पैक्ट सिडैन की कीमत 6.16 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

फोर्ड इको स्पोर्ट

फोर्ड इको स्पोर्ट एक सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कि भारत में बेहद पॉपुलर है। एयरबैग के साथ-साथ इसमें और भी कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। फोर्ड इको स्पोर्ट को हाल ही में अपडेट किया गया है और यह नए पेट्रोल इंजन के साथ आता है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

फोर्ड इको स्पोर्ट भी भारत में अपने सेगमेंट में एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 6 एयरबैग तक उपलब्ध है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 8.63 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

हुंडई वरना

हुंडई वरना भारत में एक लोकप्रिय सिडैन कार है। यह अपने सेगमेंट में भारत में बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। हुंडई वरना टॉप-एन्ड वेरिएंट में 6 एयरबैग ऑप्शनल इक्विपमेंट के रुप में उपलब्ध है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

भारत में हुंडई वरना सिडैन की कीमत 8.72 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

होंडा सिटी

होंडा सिटी भारत की सबसे पॉपुलर और प्रीमियम सिडैन कारों में से एक है। होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है और दोनों के टॉप-एन्ड वेरिएंट में 6 एयरबैग लगाए गए हैं।

6 एयरबैग्स से लैस भारत की 6 सबसे सस्ती कारें

भारत में होंडा सिटी सिडैन की कीमत 9.67 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto news #off beat
English summary
Most affordable cars with 6 airbags in india. Read full news in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X