मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

जापानी कार निर्माता मित्शुबिशी अपनी आउटलैंडर PHEV को भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रहा है।

By Abhishek Dubey

जापानी कार निर्माता मित्शुबिशी अपनी आउटलैंडर PHEV को भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। यह कार विदेशी बाजारों में काफी लोकप्रिय है और कंपनी अब इसे भारत में भी लॉन्च करना चाहती है।

मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

बता दें कि कंपनी इसी साल भारत में आउटलैंडर का न्यू जनरेशन आउलैंडर भी लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च के कुछ समय बाद मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV को भी भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।

मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

यह भी पढ़ें..

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और उनकी लग्जरी कारें
  • देखिये युवराज सिंह की लग्जरी कारों का खजाना
  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू
  • मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV में कंपनी की एक हाइब्रिड कार है। इसमें 2.0-लीटर का फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथा आता है।

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इंजन 118 बीएचपी की पावर और 186 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर भी कुल 82 बीएचपी तक की पावर जनरेट करता है। इस हिसाब से यह एसयूवी कुल 203 बीएचपी का पावर पैदा करता है जो कि बेहद दमदार है।

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

    कार में जिस 12 किलोवाट के आयन-लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है उसे 6.30 घंटे में पुरा चार्ज किया जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके 30 मिनट में बैटरी को आप 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV में तीन ड्राइविंग मोड दिया गया है जिनमें ऑल इलेक्ट्रिक, सिरिज हाइब्रिड और पैरेलल हाइब्रिड शामिल है।

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

    जैसा कि नाम से पता चलता है ऑल-इलेक्ट्रिकि मोड में यह सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है। कंपनी का दावा है कि इस मोड में इसे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

    सिरिज मोड में कार इलेक्ट्रिक पावर पर भी चलाई जा सकती है साथ यह बैटरी पेट्रोल इंजन से अपने आप चार्ज भी होती रहती है। वहीं पैरेलल मोड में कार पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है और इलेक्ट्रिक मोटर उसकी सहायता करता है।

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

    कंपनी का दावा है कि मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV 58 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो कि बेहद शानदार है। भारत में यह एसयूवी काफी सफल हो सकती है, लेकिन अगर इसे थोड़े कम कीमत पर लॉन्च किया जाता है तो।

    मित्शुबिशी आउटलैंडर PHEV भारत में भी हो सकती है लॉन्च - जानें खुबियां

    वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों की कोई जानकारी नहीं है लेकिन अनुमान है कि भारत में इसे 35 लाख रुपए के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।

    Source:Autocar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mitsubishi Outlander PHEV Might Come To India Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X