MG मोटर ने भारत ने लिए फुली-इलेक्ट्रिक SUV का किया एलान - 2020 तक होगी लॉन्च

दुनिया की सारी बड़ी ऑटोमेकर कंपनियां इलेक्ट्रिक मोटर्स की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन भारत में अभी तक इसके लिए पर्यात्प इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है। हालांकि बड़ी ऑटो कंपनियां और सरकार दोनों मिलकर इसपर तेजी से काम कर रही है। इसका प्रभाव भी होता दिख रहा है। कई कंपनियां पहले ही एलान कर चुकी हैं कि आनेवाले वर्षों में वो भारत में पुरी तरह से इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं। अब एक और जानी-मानी कंपनी, MG मोटर ने भी इस बात की घोषणा की है कि 2020 तक वो भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार उतारने जा रहा है।

MG मोटर ने भारत ने लिए फुली-इलेक्ट्रिक SUV का किया एलान - 2020 तक होगी लॉन्च

MG मोटर फिलहाल भारत में एकदम नया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने से पहले अर्थात अगले साल वो भारत में एक C-सेगमेंट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस C-सेगमेंट एसयूवी को 2019 की दुसरी छमाही में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

MG मोटर ने भारत ने लिए फुली-इलेक्ट्रिक SUV का किया एलान - 2020 तक होगी लॉन्च

SAIC मोटर की इंटरनेशनल बिज़नेस यूनिट के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर और SAIC मोटर इंटरनेशनल कंपनी के प्रेसिडेंट माइकल यांग ने बताया कि, "एमजी मोटर्स भारत में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा वाली प्योर इलैक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी, यह भारत की एनर्जी और एनवायरमेंट को लेकर बनाई गई नीतियों में हमारा योगदान होगी। पूरी तरह इलैक्ट्रिक यह SUV भारतीय इलैक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में ब्रेकथ्रू होगी और बाज़ार में अपने तरह की बेहतरीन खोज होगी। यह हमारी पहली SUV का साथ देगी जिसे अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने का प्लान बनाया गया है।"

MG मोटर ने भारत ने लिए फुली-इलेक्ट्रिक SUV का किया एलान - 2020 तक होगी लॉन्च

MG मोटर्स इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने बताया कि, "इस बाजार के प्रति हमारी वचनबद्धता के तहत, हम अगले महीने भारत में उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद रोड शो के साथ शुरू होने वाली हमारी सभी प्री-लॉन्च गतिविधियों को तेजी से बढ़ा रहे हैं। साथ ही हम लोगों को अपने ब्रांड से अवगत कराने के लिए ब्रांड-जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। "

MG मोटर ने भारत ने लिए फुली-इलेक्ट्रिक SUV का किया एलान - 2020 तक होगी लॉन्च

छाबा ने आगे कहा कि, "हमारे सभी प्रोडक्ट्स यूके और चीन के इंजीनियर्स द्वार डिज़ाइन किए गए हैं जिनमें भारतीय टीम का बड़ा योगदान है। इन वाहनों में ज़्यादातर देसी पुर्ज़ों का इस्तेमाल किया जाएगा और भारतीय सड़कों के हिसाब से कारों में ग्लोबल क्वालिटी देने के लिए हलोल प्लांट में इंजीनियर्स काम कर रहे हैं।"

MG मोटर ने भारत ने लिए फुली-इलेक्ट्रिक SUV का किया एलान - 2020 तक होगी लॉन्च

MG मोटर ने ये भी बताया कि फिलहाल उसका हालोल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट एक साल में 80,000 यूनिट के निर्माण की क्षमता रखता है जिसे 2,00,000 यूनिट क बढ़ाने की कोशिश है, ताकि मांग को पुरा किया जा सके।

MG मोटर ने भारत ने लिए फुली-इलेक्ट्रिक SUV का किया एलान - 2020 तक होगी लॉन्च

MG मोटर ने बताया कि वो देश में लगभग 45 डीलर पार्टनर स्थापित करने की प्रक्रिया में ताकि 2019 तक बिक्री शुरू की जा सके। शुरुआत में करीब 100 कॉन्टैक्ट पॉइंट बनाए जाएंगे, जिसके लिए कंपनी 2019 के अंत तक करीब 1500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी। अब तक उसने 300 लोगों को भर्ती किया है ताकि काम शुरू किया जा सके। भारत में MG मोटर किस तरह से आगे बढ़ेगा इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इसका भारतीय प्लान पढ़ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor To Launch Pure-Electric SUV In India By 2020. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X