बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट 2018 भारत में लॉन्च - जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

By Abhishek Dubey

दुनिया में अपनी लग्ज़री गाड़ियों के लिए जानी जाने वाली ऑटोमेकर कंपनी मर्सिडीज बैंज ने अपनी 2018 S-क्लास फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस S-क्लास की शुरूआती कीमत 1.33 करोड़ रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी गई है। कंपनी का दावा है कि 2018 मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट भारत की पहली BS IV आधारित कार है।

बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट 2018 भारत में लॉन्च - जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

2018 मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट प्राइस

नई 2018 मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट डीजल (एस 350) और पेट्रोल (एस 450) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। मर्सिडीज बैंज 350d की कीमत 1.33 करोड़ और S 450 की कीमत 1.37 करोड़ रुपए रखी गई है।

बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट 2018 भारत में लॉन्च - जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

एस 350

एस350d 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन सिक्स-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 282bhp की दमदार पावर और 600Nm का टार्क जनरेट करता है और इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मर्सिडीज बैंज का दावा है कि 2018 एस 350, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में मात्र 6 सेकेंड लेती है और इसकी टॉप-स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट 2018 भारत में लॉन्च - जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

एस 450

वंहि बात करें 2018 मर्सिडीज बैंज एस 450 की तो यह न्यू 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इनलाइन सिक्स-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 362bhp की बेहद दमदार पावर और 500Nm का टार्क जनरेट करता है और इस इंजन को भी 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि 2018 एस 450, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 5.1 सेकेंड लेती है और इसकी टॉप-स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट 2018 भारत में लॉन्च - जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

2018 मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट डिज़ाइन और फीचर्स

2018 मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट के डिज़ाइन में कुछ बदलाव किये गए हैं जैसे कि नए मर्सिडीज बैंज S-क्लास में ट्रिपल LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ नए मल्टी-बीम LED हेडलैंप्स और टेल लैप्स के साथ नया फ्रंट और रियर बम्पर लगाया गया है। इसके अलावा इसमें 18-इंच के नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट 2018 भारत में लॉन्च - जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो 2018 एस-क्लास में नए 12.3-इंच के ट्विन डिस्प्ले दिए गए हैं जो कि एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करता है और इसे 13-स्पीकर बर्मेस्टर सराउंड सिस्टम से जोड़ा गया है। कार में 64 कलर ऑप्शन के साथ एम्बियंट लाइटिंग और क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पॉड्स दिए गए हैं।

बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट 2018 भारत में लॉन्च - जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

2018 मर्सिडीज बैंज S-क्लास फेसलिफ्ट की सबसे खास बात है इसके सिक्योरिटी फीचर्स: कंपनी ने इसमें मल्टिपल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ-साथ अन्य भी कई महत्त्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इस कार का प्रोडक्शन कंपनी अपने चाकण प्लांट में कर रही है और यूरोप के बाद भारत में चाकण इकलौता ऐसा प्लांट है जहां एस-क्लास बनाई जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Mercedes S-Class facelift launched in India. Prices for the facelifted 2018 Mercedes S-Class in India start at Rs 1.33 Crore ex-showroom. The new S-Class is the first BS-VI emission norms compliant car made in India, that can meet the stricter norms which come into effect in 2020, while running on current BS-IV fuels. Read alln about new 2018 mercedes benz S-class in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X