महज 35.99 लाख में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज CLA 200 और 200 d अर्बन स्पोर्ट

By Abhishek Dubey

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में अपनी एंट्री लेवल CLA सिडैन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसे 'अर्बन स्पोर्ट' नाम दिया गया है। ये 200 (पेट्रोल) और 200 d (डीजल) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वेरिएटं की कीमत 35.99 लाख और डीजल वेरिएंट की कीमत 36.99 लाख रुपए रखी गई है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। मर्सिडीज-बेंज अर्बन स्पोर्ट में कई सारे एस्थेटिक बदलाव किये गए हैं। हालांकि मैकेनिकल फ्रंट पर कार वैसी की वैसी ही है।

महज 35.99 लाख में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज CLA 200 और 200 d अर्बन स्पोर्ट

मर्सिडीज-बेंज अर्बन स्पोर्ट में कॉसमोस ब्लैक पेंट की फिनिशिंग की गई है जिसकी वजह से लाइट में कार अलग ही नजर आती है। मर्सिडीज-बेंज अर्बन स्पोर्ट के एक्स्टीरियर आदि में भी कुछ बहुत खास बदलाव नहीं किये गए हैं।

महज 35.99 लाख में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज CLA 200 और 200 d अर्बन स्पोर्ट

मर्सिडीज-बेंज अर्बन स्पोर्ट के रियर प्रोफाइल की बात करें तो साइड से कार काफी स्पोर्टी और एलिगेंट नजर आती है। इसमें आपको एलईडी लाइट यूनिट, फाइव-स्पोक अलॉय व्हील और फ्रेमलेस डोर देखनो को मिलता है।

महज 35.99 लाख में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज CLA 200 और 200 d अर्बन स्पोर्ट

भले ही कार के एक्सटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव न किये गए हों लेकिन कार के इंटीरियर में आपको ढेर सारे नए फीचर्स देखनो को मिलेंगे। नए फीचर्स के तौर पर कार के अंदर डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है जिसे 'मर्सिडीज-बेंज थर्मोट्रॉनिक' नाम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें रियर सेंटर वेंट्स भी जोड़े गए हैं।

महज 35.99 लाख में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज CLA 200 और 200 d अर्बन स्पोर्ट

इंटीरियर में आपको नए फ्लोर मैट्स, डोर सिल्स ईत्यादि देखनो को मिलेंगे। डोर सिल्स पर ‘Sports' का टैग लगा हुआ है। इसके अलावा कार के डैशबोर्ड में भी ‘Sports' का बैज देखनो को मिलेगा।

महज 35.99 लाख में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज CLA 200 और 200 d अर्बन स्पोर्ट

लॉन्च इवेंट में बोलते हुए, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ रोलैंड फोल्गर ने कहा कि, "सीएलए हमारे न्यू जेनरेशन कार पोर्टफोलियो में एक प्रमुख उत्पाद बना हुआ है और स्पोर्टी डिजाइन और प्रदर्शन के लिए एक बेंचमार्क बनाया है। नया सीएलए शहरी खेल बढ़ाया गया है विलासिता और आराम और एक स्पोर्टी अपील जोड़ें जो याद रखना मुश्किल है। यह अनिवार्य रूप से गतिशील डिज़ाइन का एक उदाहरण है जो आधुनिक कूप डिजाइन में कार्यक्षमता और चपलता के एक बुद्धिमान संयोजन को सहजता से जोड़ता है। सीएलए मर्सिडीज-बेंज के नए डिजाइन को संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कामुक शुद्धता की भाषा और कई युवा संरक्षकों और उत्साही लोगों के दिल और दिमाग में अपनी जगह बना ली है, जो शैली में आने के लिए आते हैं। "

महज 35.99 लाख में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज CLA 200 और 200 d अर्बन स्पोर्ट

जैसे की हमने ऊपर बताया कि कार में मैकेनिकल फ्रंट पर कोई बदलान नहीं किया गया है। अर्बन स्पोर्ट CLA 200 में 2.0 लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 184 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं CLA 200 d डीजल वेरिएंट में लगा 2.0 लीटर का इंजन 136 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz CLA 200 & 200 d Urban Sport Launched; Prices Start At Rs 35.99 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 7, 2018, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X