Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

By Abhishek Dubey

दुनिया में अपनी लग्जरी और तेज गाड़ियों के लिए जानी-जाने वाली जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी AMG S63 Coupe (C217) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस थ्री-डोर वर्जन W222 S-Class को 2.55 करोड़ (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है। अभी हाल ही में मर्सिडीज-बेज ने अपनी परफॉर्मेंस सिडैन कार AMG E63 S को भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी गई है।

Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

नई S63 को मर्सिडीज-बेंज के लेटेस्ट डिजाइन लैंगवेज ‘Sensual Purity' पर बनाया गया है। कार को देखकर समझा जा सकता है कि कंपनी ने इसमें स्पोर्टीनेस के साथ-साथ एलिगेंसी देने की भी कोशिश की है।

Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

मर्सिडीज की हर कारों की तरह ही इसकी डिजाइन भी काफी शानदार है। इसके फ्रंट में वर्टिकल स्लैट ग्रिलस लार्ज एयर डैम, कार्बन या ब्लैक डिटेलिंग और सबटल क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं। इस विशेष कार को खास बनाने के लिए इसके बोनट और फेंडर्स पर एक्स्ट्रा मास लगाए गए हैं।

Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

थ्री-डोर होने के कारण इसकी साईड प्रोफाइल काफी लंबी है। विंडो के चारों तरफ क्रोम गार्निशिंग की गई है। जिसके कारण कार देखने में स्पोर्टी के साथ-साथ काफी एलिगेंट नजर आती है।

Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

वैसे इतनी शानदार डिजाइन और स्टाइलिंग होने के बाद भी इस कार का रियर प्रोफाइल उतना शानदार नहीं लगता। लेकिन इसमें भी क्वॉड एग्जॉस्ट, एलईडी टेल लैंप और बंपर पर वेंट्स ईत्यादि दिए गए हैं।

Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

इस कार को जो सबसे ज्यादा स्पोर्टी बनाती है वो है इसमें लगाया गया 20-इंच का सेवन-स्पोक अलॉय व्हील। 20-इंच का यह अलॉय व्हील दूर से ही नजर आ जाता है और काफी शानदार लगता है।

Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का डुअल डिस्प्ले लगाया गया है, जिसमें एक में इंफोटेनमेंट है और एक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल। इसके सीट को नेप्पा लेदर से बनाया गया है जो कि सबसे अच्छा क्वालिटी का माना जाता है। इस सीट में भी आपको कई रंग के ऑप्शन मिलेंगे। इंटीरियर में लगभग 300 एलईडी यूनिट लगाए गए हैं जो आपको एक अलग ही अनुभव देगा।

Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

AMG S63 Coupe के अन्य फीचर्स

  • ऑप्शनल प्रीमियम बर्मेस्टर सराउंड ऑडियो सिस्टम
  • 12-वे एडजेस्टबल फ्रंट सीट
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • हीटेड, कुल्ड और मसाजिंग सीट्स
  • रियर में चिल्लर बॉक्स
  • मर्सिडीज मी मोबाइल एप के जरिए रिमोट स्टार्ट
  • Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

    S63 AMG Coupe के इंडन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.0-लीटर बी-टर्बो वी8 इंजन लगा है जो कि 610 बीएचपी और 900 न्यूटन मीटर का आउटपुट देता है। इस इंजन को 9-स्पीड AMG SPEEDSHIFT MCT (मल्टी-क्लच ट्रांसमिशन) से लैस किया गया है।

    Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

    कंपनी का दावा है कि इस कूपे कार को 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 3.5 सेकंड का समय लगता है जो कि बेहद शानदार है। साथ ही यह कार 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ सकने में सक्षम है।

    Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

    सर्सिडीज की टॉप-ऑफ-द-लाइन कार होने की वजह से इसमें सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें से कुछ महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स निचे दिए गए हैं।

    • DISTRONIC+ सेमी ऑटोनोमस मोड
    • ब्लाइंड स्पॉट, लेन चेंज, स्टीयरिंग, पार्किंग ईत्यादि के लिए असिस्ट
    • 10 एयरबैग
    • सराउंड-व्यू कैमरा
    • ऑप्शनल नाइट विजन
    • कार-टू-एक्स कम्यूनिकेशन
    • Mercedes-AMG S63 Coupe भारत में लॉन्च - जानें क्या खास है इस 2.55 करोड़ की कार में

      भारत में S63 AMG Coupe के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रुप से एस्टन मार्टिन डीबी11 और अपकमिंग बीएमडब्ल्यू 8 सिरिज कूपे से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-AMG S63 Coupe Launched At Rs 2.55 Crore — Combines Performance With Elegance. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 15:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X