मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किए अपने ये दो स्पेशल एडिशन

By Abhishek Dubey

दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट और GLE43 रेड आर्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट की कीमत 1.02 करोड़ रुपये रखी है तो वहीं GLE43 रेड आर्ट की कीमत 87.48 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें भारत में इसकी एक्स-शो रूम कीमत है।

मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किए अपने ये दो स्पेशल एडिशन

मर्सिडीज की यो दोनों कारें GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट और GLE43 रेड आर्ट स्पेशल एडिशन है और भारत में इसकी सिर्फ 25 यूनिट ही उपलब्ध होगी।

मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किए अपने ये दो स्पेशल एडिशन

यह भी पढ़ें..

  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू - लग्जरी, सेफ्टी और परफॉरमेंस का शानदार नमूना
  • 2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च
  • बॉलीवुड स्टार जिम्मी शेरगिल ने खरीदी मर्सिडीज-AMG G63
  • मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किए अपने ये दो स्पेशल एडिशन

    जैसा की नाम से पता चलता है दोनों कोरों GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट और GLE43 रेड आर्ट को उनके नाम में जो रंग लगा है उसी थीम पर बनाया गया है।

    मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किए अपने ये दो स्पेशल एडिशन

    हर मर्सिडीज कार की तरह ही इन दोनों कारों की डिजाइन और लुक शानदार है। लेकिन स्पेशल एडिशन होने की वजह से इसे कुछ युनिक फीचर्स दिए गए हैं। ये अन्य मर्सिडीज कारों से थोड़ी ज्यादा स्पोर्टी लगती है।

    मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किए अपने ये दो स्पेशल एडिशन

    इस मौके पर कंपनी के एमडी और CEO रोलैंड फोल्गर ने कहा कि GLE43 रेड आर्ट और GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट दोनों ही हमारे लिए बेहद ख़ास कारें हैं।

    मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किए अपने ये दो स्पेशल एडिशन

    दोनों कारों में सेम इंजन दिया गया है। GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट और GLE43 रेड आर्ट में 3-लीटर का वी6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 361 बीएचपी की पावर और 520 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

    मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किए अपने ये दो स्पेशल एडिशन

    GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट और GLE43 रेड आर्ट के इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कूपे में विशेष तौर पर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है वहीं GLE43 में रियर-व्हील-ड्राइव दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-AMG Launches GLE 43 4MATIC Coupe And SLC 43 Limited Edition Models. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X