2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लग्जरी कार की विशेषताएं

By Abhishek Dubey

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर सिडैन कार को 1.5 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। देश की सभी AMG कारों में 2018 मर्सिडीज-AMG E63 S सबसे पावरफुल और स्टाइलिश कार है।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में लॉन्च किया गया, जहां ट्रैक पर पत्रकारों को कार की टेस्टिंग दी गई।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

बता दें की मर्सिडीज-AMG E63 S कंपनी की ई-सिरीज का सबसे पावरफुल कार माना जाता है। इसमें 4.0 लीटर बीटर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो कि 612 बीएचपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

इस पॉपुलर सिडैन कार के पावरफुल इंजन को 9-स्पीड AMG SPEEDSHIFT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। जो इसकी ड्राइव को काफी स्मूथ बनाते हैं।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

पावर को मर्सिडीज बेंज के 4Matic+ AWD सिस्टम के जरिए चारों पहियों तक पहुंचाया जाता है। कार में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार सिर्फ रियर टायर में भी फिक्स कर सकते हैं। कहने का मतलब है कि इसे ड्रिफ्ट मोड में भी चलाया जा सकता है।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में मर्सिडीज-AMG E63 S को मात्र 3.3 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड को कंपनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिकली 250 किलोमीटर प्रतिघंटे पर सिमीत कर दिया गया है।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

लेकिन आप ‘AMG Driver's Package' ले सकते हैं। इसकी सहायता से कार की टॉप स्पीड को 300 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ाया जा सकता है।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

इसमें दिलचस्प बात ये है कि मर्सिडीज-AMG E63 S कंपनी की फ्लैगशीप सूपरकार AMG GT R से भी तेज है। कंपनी ने इसकी माइलेज को बढ़ाने के लिए इसमें विशेष उपाया किया है। हाइवे के मुकाबले लाइट रोड पर चलाने के दौरान सिस्टम ऑटोमैटिकली सिलिंडर 2,3,4 और 8 से पावर कनेक्शन कट कर देता है।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

अन्य मर्सिडीज कारों कि तरंह ही इस कार के इंटीरियर को भी काफी लग्जोरियस बनाया गया है। कार में बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12.5 इंच का डिस्प्ले लगा है जिसके एक पार्ट में इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है तो दुसरे पार्ट में इंफोटेनमेंट सिस्टम।

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

2018 मर्सिडीज-AMG E63 S के कुछ अहम फीचर्स

  • AMG परफॉर्मेंस सीट्स
  • सीट हिटिंग और कुलिंग
  • थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम
  • चार ड्राइविंग मोड्स: कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+ और रेस
  • 9 एयरबैग
  • कई तरंह के ड्राइव असिस्ट सिस्टम
  • अंदर और बाहर दोनों तरफ कार्बन-फाइबर इलेमेंट्स
  • 2018 मर्सिडीज-AMG E63 S भारत में लॉन्च: जानें इस दमदार लगजरी कार कि विशेषताएं

    भारत में मर्सिडीज-AMG E63 S के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबला BMW M5, Maserati Quattroporte GTS, पोर्शे Panamera Turbo और ऑडी RS6 से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Mercedes-AMG E63 S Launched In India At Rs 1.5 Crore: The Most Powerful AMG In The Country. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X