मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

By Kamlesh Khanna

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार का नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पुरी तरह तैयार है। एनडीटीवीऑटो की खबर के मुताबिक इसे अगले साल अर्थात 2019 के शुरुआत में उतार दिया जाएगा। नई मारुति वैगनआर की डिजाइन भी इसके पीछले वर्जन के जैसी ही है लेकिन फिर भी पहले से ज़्यादा फ्रेश लगती है। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं और साथ में कई अपडेट्स भी किए गए हैं।

मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

बता दें कि न्यू-जेन मारुति वैगनआर हैचबैक जापान में पहले से ही बिक रहा है। जापानी में बिक रहे मारुति वैगनआर में 660 सीसी का इंजन दिया गया है। वहां इसे Kei कार कैटेगरी में बेचा जाता है। ग्लोबली मारुति वैगनआर के अब तक छह: जेनरेशन उतारे जा चुके हैं। हालांकि भारत में जब ये लॉन्च होगा तो फोर्थ जेनरेशन कहलाएगा। भारत में इसका तीसरा और पांचवा जेनरेशन लॉन्च नहीं किया गया है।

मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

भारतीय मार्केट में लॉन्च होनेवाली मारुति वैगनआर में 1.0-लीटर K10 सीरिज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन मॉरुति ऑल्टो और सेलेरियो में भी दिया गया है। फिलहाल भारत में जो मारुति वैगनआर वैगनार बेची जा रही है उसमें सीएनजी वेरिएंट भी बिक रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति वैगनआर को सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही उतारा जाएगा। उनका मानना है कि एक हैचबैक के लिए 1.3-लीटर डीजल इंजन काफी बड़ा हो जाएगा।

मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

बता दें कि मारुति वैगनआर भारतीय मार्केट और साथ-साथ इंटेरनेशनल मार्केट में भी काफी लोकप्रिय है। जो नया मॉडल आएगा उसमें कई सारे नए फीचर्स और अपडेट्स देखनो को मिलेंगे। जिसमें डुअल-एयरबैग, एबीएस, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप ईत्यादि शामिल है।

मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

न्यू मारुति वैगनआर को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है क्योंकि अगले साल नए क्रैश नियम भी लागू होने है। 2018 मारुति वैगनआर में नए अपग्रेड की बात करें तो इसको नए चैसी पर बनाया गया है। इसके साथ ही इस नई मारुति वैगनआर में BS-VI आधारित इंजन लगा होगा।

मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

नए मारुति वैगनआर के इंटीरियर और एक्सटीरियर कि बात करें तो इसमें भी पहले की तरह ही लाइट-फ्रैंडली केबिन स्पेस और बड़ी खिड़कियां दी गई हैं। इसके अलावा टेल लैंप, विंडस्क्रीन ईत्यादि को भी फ्रेश लुक दिया गया है।

मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

एक और खास बात ये है कि मारुति जल्द ही अपनी इस लोकप्रिय हैचबैक का 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। इसके 7-सीटर मॉडल को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे इसी साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर देगी।

मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

इसके अलावा कंपनी का एक प्लान ये भी है कि 2020 तक भारत में इसका फुली इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया जाए। हाल ही में इसका प्रोटोटाइप भी शोकेस किया गया था।

मारुति सुजुकी लॉन्च करेगा नई वैगनआर - हुंडई सैंट्रो से होगा मुकाबला

भारत में नई अपकमिंग मारुति वैगनआर के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो एक बार लॉन्च हो जाने के बाद इसका मुकाबला मुख्य रूप से अपकमिंग हुंडई सैंट्रो और टाटा टियागो से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki To Launch The New WagonR In India Soon; To Rival The Upcoming Hyundai Santro. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X