मारुति सुजुकी ने वो कर दिखाया जो देश का दूसरा कोई वाहन निर्माता नहीं कर सका

मारुति सुजुकी को दुनिया के मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड की फेहरिस्त में शामिल किया है। ग्लोबल ब्रांड रैकिंग में जगह पाने वाली ये देश की पहली कंपनी है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने विश्व पटल पर अपनी एक नई इबारत लिख दी है। मारुति सुजुकी ने जो कर ​दिखाया है वो अब तक देश का कोई भी वाहन निर्माता नहीं कर सका है। जी हां, मारुति सुजुकी को दुनिया के मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड की फेहरिस्त में शामिल किया है। ग्लोबल ब्रांड रैकिंग में जगह पाने वाली ये देश की पहली कंपनी है।

मारुति सुजुकी ने वो कर दिखाया जो देश का दूसरा कोई वाहन निर्माता नहीं कर सका

ऐसा पहली बार हुआ है कि, इस सूचि में भारत की कोई कंपनी लिस्टेड हुई है। दुनिया की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड की सूचि में मारुति सुजुकी को नौंवा स्थान मिला है।

इतना ही नहीं मारुति सुजुकी ने इस रेस में जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फौक्सवेगन को भी पछाड़ दिया है। इस सूचि में फौक्सवेगन को दसवां स्थान मिला है।

मारुति सुजुकी ने वो कर दिखाया जो देश का दूसरा कोई वाहन निर्माता नहीं कर सका

ब्रांड्ज नामक संस्था द्वारा किये गये सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। सर्वे में बताया गया है कि, मारुति सुजुकी की वैल्यू 6,375 बीलियन अमेरिकी डॉलर है वहीं फौक्सवेगन की कुल वैल्यू 5,986 बीलियन अमेरिकी डॉलर है। अपनी बेहतरीन वैल्यू के चलते मारुति सुजुकी ने फौक्सवेगन को पछाड़ते हुए नौवें स्थान पर कब्जा जमाया है।

मारुति सुजुकी ने वो कर दिखाया जो देश का दूसरा कोई वाहन निर्माता नहीं कर सका

BrandZ, द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी की वैल्यू में आयी इस बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण कंपनी की नेक्सा डीलरशिप की चेन है। इसी के चलते कंपनी की वैल्यू में तेजी से इजाफा हुआ है और मारुति सुजुकी को इस सूचि में जगह मिली है। इतना ही नहीं मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च हुई एसयूवी विटारा ब्रेजा ने भी कंपनी की वैल्यू बढ़ाने में खूब मदद की है।

मारुति सुजुकी ने वो कर दिखाया जो देश का दूसरा कोई वाहन निर्माता नहीं कर सका

ऐसा जानकारों का मानना है कि, विटारा ब्रेजा की सफलता के बाद कंपनी एसयूवी सेग्मेंट में और भी वाहनों को पेश कर सकती है और देश में अपनी सालों की विश्वसनियता के बूते नये आयाम रचने में कंपनी सफल भी होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि, नेक्सा डीलरशिप से कंपनी को खासा मुनाफा हुआ है।

मारुति सुजुकी ने वो कर दिखाया जो देश का दूसरा कोई वाहन निर्माता नहीं कर सका

ग्लोबल मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड की इस फेहरिस्त में सबसे पहले पायदान पर जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा है। आपको बता दें कि, ये लगातार छठवां साल है जब टोयोटा इस सर्वे में पहले पायदान पर काबिज है। टोयोटा की कुल वैल्यू 29,987 बीलियन अमेरिकी डॉलर है। ये वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़ी है।

मारुति सुजुकी ने वो कर दिखाया जो देश का दूसरा कोई वाहन निर्माता नहीं कर सका

वहीं दूसरे स्थान पर जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज और तीसरे पायदान पर बीएमडब्लू काबिज है। मर्सडीज बेंज की कुल वैल्यू 25,684 बीलियन अमेरिकी डॉलर है जो कि पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं बीएमडब्लू की वैल्यू 25,624 बीलियन अमेरिकी डॉलर है जो कि ​पिछले वर्ष के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा है।

मारुति सुजुकी ने वो कर दिखाया जो देश का दूसरा कोई वाहन निर्माता नहीं कर सका

इन सब के बीच इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भी इस सूचि में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता पायी है। इस सूचि में टेस्ला को 8वां स्थान मिला है। टेस्ला ने मारुति सुजुकी को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेस्ला की कुल वैल्यू 9,415 बीलियन अमेरिकी डॉलर है। ये पिछले वर्षे के मुकाबले कुल 60 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं फोर्ड, होंडा, निसान और आॅडी चौथे से सातवें स्थान के बीच में है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
For the first time, an Indian car manufacturer has been listed in the global top 10 brand chart in the automotive sector. India's largest carmaker, Maruti Suzuki has been rated as the ninth most valuable brand in the world.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X