मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

By Abhishek Dubey

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अब अपनी कारों में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स देने जा रही है। जी हां मारुति अपनी सभी कारों में ऑप्शन के तौर पर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देने जा रही है। इसे आप किसी भी मारुति डीलरशीप पर जाकर फिट करवा सकते हैं।

मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

इस अनाउंसमेंट के साथ मारुति की सबसे बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट, डिजायर और ब्रेजा अब और भी सुरक्षित हो गई है। ये कारें भी अब टायर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस होंगी। साथ ही आप कंपनी के iCreate कस्टमाइजेशन के साथ इन्हें और भी लग्जरी बना सकते हैं।

मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

यह भी पढ़ें..

  • मारुति विटारा ब्रेजा का AMT वेरिएंट
  • 2018 मारुति अर्टिगा के टॉप फीचर्स
  • मारुति स्विफ्ट 2018 टॉप फीचर्स
  • मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

    टायर किसी भी कार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। कई एक्सीडेंट मात्र टायर के फटने से होते हैं। TPMS की सहायता से टायर में हवा का प्रेशर जांचा जा सकता है। इसमें रियल टाइम में आप टायर प्रेशर देख सकते हैं।

    मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

    सुरक्षा के लिहाज से TPMS एक महत्वपूर्ण फीचर है, जिसे मारुति ने ऑप्शनल के तौर पर उपलब्ध कराया है। आप मारुति डीलरशीप पर मात्र 12,990 रुपए में TPMS अपनी कार में लगवा सकते हैं।

    मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

    TPMS में पांच सेंसर होते हैं जो कि चारों टायर और एक पीछे लगे एक अतिरिक्त टायर में लगे होते हैं। ये सेंसर हर टायर में एयर का प्रेशर मापते हैं और ड्राइवर के सामने लगे डैशबोर्ड के डिस्प्ले पे यह शो होता है।

    मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

    TPMS से ड्राइवर को रियल टाइम में सभी टायर में एयर प्रेशर का पता चल जाता है। इससे वह ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से उसे एडजेस्ट करवा सकता है।

    मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

    TPMS लगे होने से सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि टायर प्रेशर जानने के लिए आपको किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। आप खुद ही उसे देख सकते हैं और हाई या लो हवा होने पर उसे सही समय पर ठीक करवा सकते हैं।

    मारुति की ये कारें अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगी

    मारुति सुजुकी भारत में बजट कारें बेचने के लिए प्रसिद्ध है। भारत के लोग कार खरीदते समय उसमें क्या सेफ्टी फीचर्स लगे हैं इस पर ध्यान नहीं देती। फिर भी मारुति अपनी कारों में अब महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर देती है। अब उसने TPMS दिया है, जो कि ऑप्शनल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Swift, Dzire And Vitara Brezza Get Additional Safety Feature. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X