मारुति भारत में एक नई क्रासओवर हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में

By Abhishek Dubey

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजकी अपनी सस्ती और छोटी कारों के लिए जानी जाती है। इसकी ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर जैसी हैचबैक कारों ने मार्केट में नया इतिहास रचा है। अब खबर है कि मारुति सुजुकी भारत में अपनी एक और छोटी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अनुमान है कि इस नई कार को 2020 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

मारुति भारत में एक नई क्रासओवर हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में

मारुति सुजुकी अपनी इस नई छोटी कार को ग्लोबली भी लॉन्च करेगी। फिलहाल इस छोटी कार को वहां मारुति Y1K उपनाम दिया गया है। इस कार को मारुति ऑल्टो और वैगनआर के बीच प्लेस किया जाएगा। सबका अनुमान है कि मारुति की यह नई छोटी हैचबैक कार ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस की गई फ्यूचर-S कॉन्सेप्ट ही है।

मारुति भारत में एक नई क्रासओवर हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में

मारुति की इस अपकमिंग कार को क्रासओवर डिजाइन पर बनाया जा सकता है और इसमें फ्यूचर-S की तरह ही फ्लैट बोनट भी दिया जा सकता है। ऑल्टो ईत्यादि कारों के मुकाबले इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी अधिक होगी। आप कह सकते हैं कि ये नई कार मारुति की एंट्री लेवल क्रॉस हैचबैक कार होगी।

मारुति भारत में एक नई क्रासओवर हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में

अनुमान है कि मारुति Y1K कंपनी की दुसरी पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो K10 को रिप्लेस करेगी और इसमें 1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर और AMT ऑप्शनल के तौर पर दिये जाने की उम्मीद है।

मारुति भारत में एक नई क्रासओवर हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में

मारुति की इस नई कार को नए क्रैश टेस्ट रेग्यूलेशन के हिसाब से बनाया जाएगा। मारुति Y1K कई महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। इसमें डुअल एयरबैगस, ABS+EBD और साथ ही कई अन्य सेफ्टी फीचर्स लगे होंगे। मारुति Y1K के जरिए कंपनी का लक्ष्य होगा की किस तरह से रेनॉ क्विड जैसी एंट्री लेवल हैचबैक कार को पीछे छोड़ा जाए।

मारुति भारत में एक नई क्रासओवर हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में

मारुति Y1K के प्रोटोटाइप को 2010 में टेस्ट किया जा सकता है और अनुमान है कि मारुति Y1K को उसी वर्ष भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि इन सब डेवलपमेंट के बारें में मारुति अभी कुछ भी कमेंट करने से बच रहा है।

मारुति भारत में एक नई क्रासओवर हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में

मारुति Y1K को जब भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा तो यह भारत में मौजूद रेनॉ क्विड को कड़ी टक्कर देगी। रेनॉ क्विड फिलहाल एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में काफी पॉपुलर है और कंपनी जल्द ही इसका नया फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने जा रही है।

मारुति भारत में एक नई क्रासओवर हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में

इसे भी पढ़ें...

  1. लॉन्च से पहले रेनॉ क्विड फेसलिफ्ट स्पॉट
  2. ऑटो एक्सपो 2018: मारुति ने पेश किया फ्यूचर S कॉम्पैक्ट एसयूवी
  3. हिमालय की खुबसूरत वादियों और खतरनाक रास्तों पर Tata H5X SUV की टेस्टिंग - विडियो
  4. अब इस SUV में चलती है इंडियन आर्मी - देखें विडियो
  5. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो
Source: LiveMint

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki’s New Small Car In The Works — To Be Launched In 2020. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 19, 2018, 11:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X