मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप - जानें डिटेल्स

By Abhishek Dubey

मारुति सुजुकी ने भारत के अपने सभी डीलरशीप पर मॉनसून सर्विस कैंप की शुरुआत कर दी है। इस कैंप में नेक्सा और एरेना के डीलरशीप भी शामिल हैं। इसकी शुरुआत 9 जुलाई से 30 जुलाई 2018 तक चलेगी।

मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप

अपने मॉनसून सर्विस कैंप के दौरान मारुति सुजुकी कई अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा, जिससे आपकी कार मॉनसून के लिए पूरी तरह रेडी हो सके। सर्विस कैंप में कार की फ्री में हेल्थ चेक-अप भी की जाएगी।

मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप - जानें डिटेल्स

सर्विस कैंप के दौरान कार के हर महत्वपूर्ण पार्ट की बारिकि से जॉंच की जाएगी। कार के ब्रेक, विंडस्क्रीन, बैटरी, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, टायर और अन्य पार्ट जांचे जाएंगे। एक बात और जान लेना जरूरी है कि ये सारी जॉंच एक्सपर्ट इंजिनियर्स की देख-रेख में होगी। ये एक्सपर्ट इस बात का पुरा ख्याल रखेंगे की कार पुरी तरह से मेंटेन हो और मॉनसून ड्राइव के लिए रेडी हो।

मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप - जानें डिटेल्स

मॉनसून ऑफर के अलावां आप अपने कार के पुराने या फॉल्टी पार्ट की बदली भी करवा सकते हैं, इसके लिए भी कंपनी ने विशेष डिस्काउंट रखा है। इन सबकी जानकारी आप मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप - जानें डिटेल्स

मारुति सुजुकी ने मॉनसून सर्विस कैंप शुरू करने को लेकर बयान जारी किया है कि "इस मॉनसून चेक-अप कैंप शुरू करने का हमारा मकसद है कि हमारे कस्टमर की कार मॉनसून के लिए पुरी तरह से तैयार हो और बढ़ियां कंडीशन में हो।"

मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप - जानें डिटेल्स

बता दें कि मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है। देश में सबसे ज्यादा कारें इसी की बिकती है। पिछले महिने जून 2018 में ही कंपनी ने कुल 1,44,981 यूनिट्स की बिक्री की है। अगर पिछले वर्ष अर्थात जून 2017 से तुलना करें तो इसमें 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप - जानें डिटेल्स

इस वर्ष की शुरुआत मारुति सुजुकी के लिए काफी बढ़ियां रही। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में उसने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट का थर्ड जनरेशन लॉन्च किया था। ग्राहकों ने उसको हाथों हाथ लिया और उसने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उसके बाद कंपनी ने विटारा ब्रेज AMT को भी लॉन्च किया जो कि बेस्ट सेलिंग रही है।

मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप - जानें डिटेल्स

अब आने वाले समय में मारुति सुजुकी भारत में दो नए मॉडल लॉन्च करने वाला है। इसमें अर्टिगा MPV का फेसलिफ्ट वर्जन और सियाज सिडैन शामिल है। इसमें कंपनी नया पेट्रोल इंजन भी देनेवाली है।

मारुति सुजुकी ने भारत के सभी डीलरशीप पर शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंप - जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें...

  1. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में 1,700 करोड़ निवेश करेगा सुजुकी
  2. सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट रेड डेविल एडिशन - Fully Danger
  3. Suzuki Swift हुई और भी मजबूत, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  4. भारत में जल्द पेश होगी ये शानदार एसयूवी Maruti Suzuki Jimny
  5. महिंद्रा ग्रुप में नौकरी देने के नाम पर ठगी - जरूर पढ़ें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Starts Monsoon Service Camp Across All Its Centres In India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 10, 2018, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X