मारुति पेश करने जा रही है इस बेहतरीन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में भी उतरने की योजना बना रही है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में भी उतरने की योजना बना रही है। जैसा कि इस समय देश भर में ईंधन की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते वाहन निर्माता कंपनियां भी दूसरे विकल्पों की तलाश में है। कंपनी अपनी लोकप्रिय कार WagonR का इलेक्ट्रिक संस्करण उतारने जा रही है।

मारुति पेश करने जा रही है इस बेहतरीन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी इस योजना में जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर काम कर रही है। वैगनआर का ये e-version कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। आपको बता दें कि, एक एंट्री लेवल हैचबैक के तौर पर मारुति सुजुकी वैगनआर को खासा पसंद किया जाता रहा है।

मारुति पेश करने जा रही है इस बेहतरीन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन

ये मारुति सुजुकी की तरफ से अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा प्रोड्यूस की जाने वाली कार रही है। आपको बता दें कि, कंपनी अपनी इस कार का निर्माण गुजरात के सानंद स्थित संयंत्र से करेगी। इस कार के निर्माण के लिए कंपनी बैट्री फेसिलिटी के लिए टोयोटा से हाथ मिला रही है।

मारुति पेश करने जा रही है इस बेहतरीन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन

ऐसा पहली बार होगा जब दो जापानी कंपनियां सुजुकी और टोयोटा एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगी। इसके पूर्व टोयोटा ने घोषणा की थी कि, अल्ट्राहाई ईफिशिएंशी पॉवरट्रेन के लिए वो सुजुकी की मदद के लिए तैयार है। टोयोटा पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में दक्ष है और कंपनी ने कई साल पहले ही भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय सिडान कार कैमरी के हाइब्रिड संस्करण को पेश कर दिया था।

मारुति पेश करने जा रही है इस बेहतरीन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन

इस इलेक्ट्रिक मॉडल के अलावा मारुति सुजुकी अपनी वैगनआर के नये फेसलिफ्ट वर्जन को भी पेश करने की योजना बना रहा है। उम्मीद की जा रही है कि, ये नया फेसलिफ्ट संस्करण इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा। वहीं इलेक्ट्रिक वैगनआर के प्रोडक्शन के प्लांट को लेकर अभी भी उहापोह की​ स्थिती बनी हुई है।

मारुति पेश करने जा रही है इस बेहतरीन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन

अभी कंपनी अपनी वैगनआर का प्रोडक्शन हरियाणा के गुरूग्राम स्थित प्लांट में करती है। वहीं टोयोटा अपनी बैटरी फेसिलिटी को गुजरात के सानंद प्लांट में लगाने जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कंपनी गुजरात से बैटरी को गुरूग्राम मंगायेगी।

मारुति पेश करने जा रही है इस बेहतरीन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन

मारुति सुजुकी की ये योजना बेशक देश में एक बेहद शानदार बदलाव लेकर आयेगा। 34 सालों का मारुति सुजुकी का भरोसा और वैगनआर की लोकप्रियता नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को सफल बनाने में पूरी मदद करेंगे। वैसे भी इस समय देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते हाय तौबा मची हुई है।

मारुति पेश करने जा रही है इस बेहतरीन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन

आपको बता दें कि, मारुति सुजुकी ने अपनी बेहतरीन हैचबैक कार वैगनआर को भारतीय बाजार में सन 1999 में पहली बार पेश किया था। उसी वक्त से इस कार ने भारतीय ग्राहकों के बीच ऐसी लोकप्रियता हासिल की अब तक कंपनी इस कार के कुल 20 लाख यूनिट का उत्पादन कर चुकी है और ये कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा प्रोड्यूस की जाने वाली तीसरी कार है। इससे उपर मारुति 800 और मारुति सुजुकी अल्टो हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is all set to launch its first electric car in 2020. The company will launch the electric version of its WagonR offering as its first EV. According to BusinessLine, Maruti is developing the e-version of the WagonR with Toyota.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X