नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार के नये फेसलिफ्ट संस्करण Maruti Ciaz 2018 को लांच कर दिया है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार के नये फेसलिफ्ट संस्करण Maruti Ciaz 2018 को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कंपनी ने खासे परिवर्तन किये है जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं। भारतीय बाजार में कंपनी ने नई सियाज की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 10.97 लाख रुपये तय की है।

नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

कंपनी ने सियाज को पेट्रोल और डीजल दोनो ही इंजन आॅप्शन के साथ पेश किया है। पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 104 बीएचपी की पॉवर और 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। वहीं डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 88 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने डीजल वैरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को स्टैंडर्ड वर्जन के तौर पर रखा है।

नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

इन दोनों ही इंजन में कंपनी ने मारुति की एसएचवीएस तकनीकी का प्रयोग किया है। एसएचवीएस का मतलब (स्मॉल हाइब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) है। ये एक प्रकार का माइल्ड हाइब्रिड यूनिट है जिसे लीथियम इआॅन और लीड एसिड ड्यूअल बैटरी सेटअप के साथ तैयार किया जाता है। जो कि इंजन को पर्याप्त आॅउटपुट प्रदान करता है। ये तकनीकी आइडल स्टॉर्ट स्टॉप फंक्शन पर काम करती है। यानी कि बेहतर राइड और माइलेज के लिए ये तकनीकी आॅटोमेटिकली वाहन को स्टॉर्ट और स्टॉप करती है। ये फंक्शन गियर और एक्सलेटर पर निर्भर करता है जिससे कार ज्यादा माइलेज भी देती है।

नई मारुति सुजुकी सियाज चार अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल है। तो आइये जानते हैं इन चारों वैरिएंट के फीचर्स और तकनीक के बारे में -

नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

मारुति सुजुकी सियाज सिग्मा - ( कीमत 8.19 लाख रुपये से - 9.19 लाख तक)

फीचर्स:

  • हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प
  • बॉडी कलॅर ORVMs
  • टीएफटी मल्टी इन्फोडिस्प्ले (केवल पेट्रोल में)
  • पावर विंडो
  • डोर्स पर वुडवर्क
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • आगे और पीछे आर्मरेस्ट
  • आॅडियो कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग व्हील
  • 15-इंच स्टील व्हील्स
  • बेस सिग्मा वैरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन आॅप्शन के साथ बाजार में मौजूद है। सिग्मा का पेट्रोल वैरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसमें कंपनी आॅप्शनल एएमटी गियरबॉक्स नहीं दे रही है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सियाज सिग्मा की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 9.19 लाख रुपये तक है। ये कीमत एक्स-शोरूम (दिल्ली) के अनुसार दिये गये हैं।

    नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

    मारुति सुजुकी सियाज डेल्टा ( 8.80 लाख रुपये से लेकर - 9.80 लाख रुपये तक)

    प्रमुख फीचर्स:

    • क्रूज कंट्रोल
    • आॅटो एसी
    • 15 इंच एलॉय व्हील
    • सिल्वर फॉग लैम्प गॉर्निश
    • क्रोम डोर सिल्स
    • आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
    • हाईट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट
    • फ्रंट फॉग लैम्प
    • ईपीएस और हिल होल्ड
    • मारुति सुजुकी सियाज डेल्टा मैनुअल और आॅटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। मैनुअल पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत 8.80 लाख रुपये है वहीं आॅटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपये है। इसके अलावा डीजल वर्जन मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपये है। ये कीमत एक्सशोरूम (दिल्ली) के अनुसार दिये गये हैं।

      नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

      मारुति सुजुकी सियाज जेटा - (कीमत 9.57 लाख रुपये से 10.57 लाख रुपये तक)

      प्रमुख फीचर्स:

      • आॅटोमेटिक हेडलैम्प
      • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प
      • एलईडी डीआरएल
      • एलईडी टेल लैम्प
      • हाईट एडजेस्टेबल हार्डरेस्ट
      • पुश स्टॉर्ट स्टॉप
      • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम
      • एलईडी फ्रंट फॉग लैम्प
      • रिवर्स पार्किंग कैमरा
      • मारुति सुजुकी सियाज जेटा वैरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन आॅप्शन के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल वैरिएंट मैनुअल और आॅटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। मैनुअल हाइब्रिड सियाज जेटा की कीमत 9.57 लाख रुपये है। वहीं आॅटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 10.57 लाख रुपये है। इसके अलावा डीजल वर्जन सियाज जेटा की कीमत 10.57 लाख रुपये है। ये कीमत एक्सशोरूम (दिल्ली) के अनुसार दिये गये हैं।

        नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

        मारुति सुजुकी सियाज अल्फा - (कीमत 9.97 लाख से - 10.97 लाख रुपये तक)

        प्रमुख फीचर्स:

        • 16 इंच एलॉय व्हील्स
        • क्रोम डोर हैंडल्स
        • लैदर सीट्स
        • लैदर रैप स्टीयरिंग व्हील
        • स्मार्टप्ले इन्फोटेंमेंट सिस्टम
        • व्यॉस कमांड
        • मारुति सुजुकी सियाज अल्फा टॉप एंड स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट है। सियाज अल्फा के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 9.97 लाख रुपये है। वहीं आॅटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 10.97 लाख रुपये है। इसके अलावा मारुति सुजुकी सियाज अल्फा के डीजल वैरिएंट की कीमत 10.97 लाख रुपये है। ये कीमत एक्सशोरूम (दिल्ली) के अनुसार दिये गये हैं।

          नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

          सेफ्टी फीचर्स:

          उपर दिये गये सभी फीचर्स के अलावा कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टी से भी सियाज को बेहतर बनाया है। कंपनी ने इस कार में ड्यूअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट सिस्टम का भी प्रयेाग इस कार में किया गया है।

          नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

          मारुति सुजुकी सियाज का माइलेज:

          मारुति सुजुकी सियाज पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके इंजन के निर्माण में स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम का प्रयोग किया है। इस तकनीकी की मदद से सियाज के माइलेज में पिछले मॉडल के मुकाबले काफी हद तक सुधार हुआ है। कंपनी का दावा है कि सियाज स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल का मैनुअल वैरिएंट 21.56 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। वहीं इसका पेट्रोल आॅटोमेटिक 20.28 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा। इसके अलावा डीजल सियाज स्मार्ट हाइब्रिड 28.09 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

          नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

          मारुति सुजुकी सियाज के रंग:

          नई मारुति सुजुकी सियाज को कंपनी ने कुल 7 रंगों में पेश किया है, ये सभी रंग बेहद ही आकर्षक है जो कि आपको अपनी पसंद के अनुसार रंगों का चुनाव करने का विस्तृत रेंज प्रदान करते हैं। इस सूचि में पर्ल स्नो व्हाइट, मेटलिक प्रीमियम सिल्वर, पर्ल मेटलिक डिग्निटी ब्राउन, पर्ल संग्रिया रेड, नेक्सा ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक एंड मेटल मैग्मा ग्रे शामिल है।

          नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

          मारुति सुजुकी सियाज पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

          नई मारुति सुजुकी सियाज एक बेहद ही शानदार प्रीमियम सिडान कार है। कंपनी ने इस नये फेसलिफ्ट मॉडल को कई बेहतरीन और अत्याधुनिक तकनीकी और फीचर्स से सजाया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार के इंजन में बदलाव कर के और भी ज्यादा माइलेज प्रदाता कार बना दिया है। प्रीमियत सेग्मेंट में फ्यूल इफिशिएंट होना अपने आप में एक बेहद ही क्रांतिकारी बदलाव होता है। भले ही प्रीमियम सेग्मेंट के ग्राहकों के लिए माइलेज उस हद तक मायने नहीं रखता है लेकिन कम र्इंंधन की खपत कार के इंजन और इकोनॉमी दोनों पर ही सकारात्मक प्रभाव डालती है।

          नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

          नई सियाज में प्रयुक्त एसएचवीएस, ब्रेक एनर्जी, टॉर्क एसिस्ट, मल्टी इन्फॉर्मेशन इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कुछ ऐसे फीचर्स है जिनका प्रयोग कंपनी ने पहली बार किया है। ये फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाने में पूरी तरह सहायक हैं। जानकारों का मानना है कि नई मारुति सुजुकी सियाज अपने सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 10.97 लाख रुपये तक तय की गई है।

          नई Maruti Ciaz 2018 के सभी वैरिएंट की पूरी डिटेल, कौन सा मॉडल है आपके लिए बेहतर

          ऐसी खबरे हैं कि कंपनी अपने इस इंजन का प्रयोग निकट भविष्य में लांच होने वाले मॉडलों में भी करेगी। मारुति सुजुकी सियाज का ये नया वर्जन बाजार में पहले से मौजूद होंडा सिटी, हुंडई वरना और हाल ही में लांच हुई टोयोटा यारिस को कड़ी टक्कर देगा। कुल मिलाकर नई सियाज कंपनी के लिए गेमचेंजर भी साबित हो सकती है। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लगातार अपनी छवि को बदलने में लगी है। अभी तक मारुति सुजुकी की छवि एक एंट्री लेवल और बजट कार निर्माता के ही तौर पर थी लेकिन अब कंपनी ने अपने नये नेक्सा पोर्टफोलियो में प्रीमियम कारों को पेश करके अपनी छवि को प्रीमियम कार निर्माता के तौर पर भी स्थापित करने में लगी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The 2018 Maruti Suzuki Ciaz facelift has been launched in India. The sedan comes with a starting price of Rs 8.19 lakh and Rs 10.97 lakh for the base and top-end variants, respectively. All prices are ex-showroom (Delhi). The 2018 Maruti Suzuki Ciaz facelift is available in a range of four variants: Sigma, Delta, Zeta and Alpha. Here is a breakup of each variant, along with its price and important features.
Story first published: Friday, August 24, 2018, 10:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X