मारुति S-क्रॉस की सेल 1 लाख यूनिट के पार

भारत में मारुति S-क्रॉस की सेल का आंकड़ा 1 लाख यूनिट को पार कर गया है। ये आंकड़ा नई और पुरानी दोनों S-क्रॉस का मिलाकर है। बता दें कि प्रीमियम मारुति S-क्रॉस क्रॉसओवर का फेसलिफ्ट वर्जन पिछले साल 2017 में भारत में लॉन्च किया गया है। उसके बाद सितंबर 2018 में इसे कुछ फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था।

मारुति S-क्रॉस की सेल 1 लाख यूनिट के पार

मारुति S-क्रॉस पहली कार थी जो मारुति सुजुकी के नेक्सा प्रीमियम डीलरशीप नेटवर्क द्वारा बेची गई थी। इस सेल में सबसे ज्यादा 36% ब्लू कलर मारुति S-क्रॉस बिक है जो कि नेक्सा की पहचान मानी जाती है। वर्तमान में भारत में 186 शहरो में कुल 329 नेक्सा डीलरशीप मौजूद है।

मारुति S-क्रॉस की सेल 1 लाख यूनिट के पार

मारुति S-क्रॉस फेसलिफ्ट कंपनी की प्रीमियम क्रॉसओवर कार है जिसे मार्केट में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसकी डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में नया क्रोम ग्रिल, नए डिजाइन के हेडलैंप, मस्क्यूलर बंपर और नए फॉग लैंप लगे हैं। साथ ही टॉप-स्पेक वेरिएटं में शार्प एलईडी टेल लाइट क्ल्स्टर, स्पोर्टियर अलॉय व्हील और नए डिजाइन के ORVMs लगे हैं जो कि टर्न इंडिकेटर्स के साथ आते हैं।

मारुति S-क्रॉस की सेल 1 लाख यूनिट के पार

मारुति S-क्रॉस फेसलिफ्ट के इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिवीटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें सेंटर कंसोल और एसी वेंट्स के साथ क्रोम एक्सेंट्स, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड और शानदार डिजाइन और बढ़ियां क्वालिटी के सीट लगे हैं।

मारुति S-क्रॉस की सेल 1 लाख यूनिट के पार

मारुति S-क्रॉस फेसलिफ्ट में 1.3-लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन लगे हैं जो कि 88.5 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसके अलावा इस इंजन में सुजुकी का स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम लगा है जो कि रिजेनरेटिव ब्रेकिंग फीचर के साथ आता है।

मारुति S-क्रॉस की सेल 1 लाख यूनिट के पार

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मारुति S-क्रॉस फेसलिफ्ट में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीड, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर दिये गए हैं। इसके अलावा टॉप वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटो डिमिंग IRVM और रेन सेन्सिंग वाइपर्स भी मिलता है।

मारुति S-क्रॉस की सेल 1 लाख यूनिट के पार

भारत में मारुति S-क्रॉस फेसलिफ्ट 8.85 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जा रहा है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 11.45 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) तक जाती है। फिलहाल त्योहार का सीजन चल रहा है और अनुमान है कि मारुति S-क्रॉस फेसलिफ्ट की सेल और तेजी से ऊपर जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti S-Cross Achieves 1 Lakh Sales Milestone. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 24, 2018, 13:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X