मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

मारुति अर्टिगा को सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए किट डीलरशीप पर पहुंच गए हैं। इस किट को आप अपनी अर्टिगा में फिट करवा सकते हैं जैसा कि पिछले मॉडल में देखा गया था। बता दें कि नई मारुति अर्टिगा को हाल ही में 7.44 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। नई मारुति अर्टिगा पुरानी अर्टिगा से काफी ज्यादा फ्रेश लगती है और कई एडिशनल फीचर्स के साथ आती है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

2018 मारुति अर्टिगा पिछले वेरिएंट के मुकाबाले ज्याद स्पेसियस भी है और इसका ओवरऑल डाइमेंशन भी पहले से बड़ा है। ये इसलिए खास है क्योंकि इसका जिन एमपीवी से मुकाबला है अर्थात टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा मराजो से सस्ती भी है। आप यहां तीनों कारों की डिटेल तुलना पढ़ सकते हैं।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

बात करें मारुति अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट की तो अभी तक कंपनी ने अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है। फिलहाल ये पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ आता है। हालांकि आनेवाले 6 महिनों के भीतर मारुति अर्टिगा को सीएनजी वेरिएंट में उतारने की योजना है। सीएनजी मारुति अर्टिगा पेट्रोल वेरिएंट में आएगी।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

हालांकि आप कंपनी द्वारा मारुति अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च का इंतजार करने की बजाए अपनी अर्टिगा में सीएनजी फिट करवा सकते हैं। कई डीलरशीप पर ये मारुति अर्टिगा के लिए सीएनजी किट उपलब्ध है। इसके लिए आपको 65,000 रुपए चुकाने पड़ेंगे। ध्यान रहे इसमें आरटीओ और इंश्योरेंस की रकम नहीं शामिल है। डीलरशीप इन सीएनजी किट पर 1 साल की वारंटी भी दे रहा है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

हमने आपको पहले ही बताया था कि 2018 मारुति अर्टिगा ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। लॉन्च के पहले ही इसकी बुकिंग खोल दी गई थी और लोगों ने इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। सीएनजी किट के अलावा भी मारुति अर्टिगा में कई एक्सेसरीज का विकल्प मिल रहा है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

बता दें कि कंपनी ने अपनी नई अर्टिगा को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। नई मारुति सुजुकी अर्टिगा कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें चार वैरिएं पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, इस पेट्रोल इंजन वेरिएंट में (LXi, VXi, ZXi and ZXi+) शामिल है। वहीं डीजल इंजन के साथ भी चार वेरिएंट (LDi, VDi, ZDi and ZDi+) शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने अर्टिगा का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दो वेरिएंट (VXi AT and ZXi AT) पेश किया है। ये ऑटोमेटिक वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

नई अर्टिगा को कंपनी ने दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का के सीरीज इंजन का प्रयोग किया गया है। इसे पहली बार कंपनी ने अपनी प्रीमियम सिडान सियाज में प्रयेाग किया था। पिछले अर्टिगा में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया था।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

पेट्रोल इंजन कार को 103 बीएचपी की पॉवर और 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन में कंपनी ने एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी का प्रयेाग किया है। कंपनी ने नई अर्टिगा के पेट्रोल वेरिएंट के इंजन में बदलाव करके ग्राहकों को एक नया मौका प्रदान किया है। ज्यादातर कंपनियां अपने अपडेटेड वर्जन में इंजन में बदलाव नहीं करते हैं। लेकिन मारुति ने बाजार की मांग को देखते हुए बेहतर कदम उठाया है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

वहीं दूसरी ओर डीजल वेरिएंट में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें कंपनी ने अपना पुराना 1.3 लीटर की क्षमता का DDiS इंजन प्रयोग किया है। हालांकि कंपनी ने माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी का प्रयेाग डीजल वेरिएंट में भी किया है। ये इंजन कार को 89 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। डीजल वेरिएंट में कंपनी ने केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयेाग किया है। इसमें ऑटोमेटिक वेरिएंट उपलब्ध नहीं है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कन्वर्जन किट डीलरशीप पर उपलब्ध — कम दाम पर मिलेगा ज्यादा माइलेज

कंपनी का दावा है कि नई अर्टिगा अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज प्रदाता एमपीवी है। कंपनी के अनुसार नई अर्टिगा डीजल 25.47 किलोमीटर/लीटर का माइलेज प्रदान करेगी। इसके अलावा मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला पेट्रोल मॉडल 19.34 किलोमीटर/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 किलोमीटर/लीटर का माइलेज प्रदान करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Ertiga CNG Conversion Kits Now Available At Dealership Level — High Mileage At Low Cost. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X